Sudarshan Today
niwadi

परमार्थ संस्था के तत्वावधान में वॉलन्टियर का तकनीकी प्रशिक्षण सपन्न हुआ 

 जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। परमार्थ संस्था के तत्वावधान में वॉलन्टियर का तकनीकी प्रशिक्षण सपन्न हुआ, य़ह वॉलिंटियर निवाड़ी जिले के 40 ग्राम पंचायतों में परमार्थ के साथ मिल कर अपने अपने गाँव के लिए सामाजिक स्तर पर जल संरक्षण एवं साफ सफाई विषयों में समुदाय के साथ काम कर रहे हैं। प्रशिक्षण में सभी वॉलन्टियर को हेंडपम्प की मरम्मत और रखरखाव के बारे मे बताया गया। प्रशिक्षण देने के लिए परमार्थ समाज सेवी संस्थान ने मध्य प्रदेश शासन की पी एच ई डी की टीम को आमंत्रित किया था जिसमें पी एच ई डी निवाड़ी के ब्लॉक कॉर्डिनेटोर राजकुमार अहिरवार के निर्देशन में टीम के प्रशिक्षक अनिल यादव टेकनीशियन, जयप्रकाश अहिरवार, टेकनीशन, महेश रैकवार टेकनीशन ने प्रशिक्षण दिया। टेकनिशन एवं प्रशिक्षक अनिल यादव ने हेंडपम्प की मरम्मत करते समय वॉलन्टियर को कुछ जरूरी सावधानियाँ रखने के लिए कहा, इसके बाद मरम्मत करते समय काम आने वाले कुछ आवश्यक औजारों से परिचित कराया।  प्रशिक्षक ने व्हाइट बोर्ड पर चित्र बनाकर मरम्मत करने की विधि को समझाया ताकि सभी कार्यकर्ता हेंडपम्प की मरम्मत सुरक्षित ढंग से कर सकें, और मिस्त्री के अभाव में अपने गाँव मोहल्ले का हेंडपम्प गाँव के लॉगों के ही सहयोग से मरम्मत की जा सके, शासन से किसी मिस्त्री के आने की प्रतीक्षा न करनी पड़े। प्रशिक्षण में वॉलन्टियर को हेंडपम्प मे लगने वाले सभी कल पुर्जों को दिखाकर परिचय कराया गया। प्रशिक्षण की शुरुवात में संस्थान के कार्यकर्ता नरेंद्र के द्वारा ताली बजाने की एक छोटी सी गतिविधि करवाकर सभी वॉलन्टियर को अपनी क्षमता को पहचानने का संदेश दिया गया, प्रशिक्षण के अगले सत्र मे जल जीवन मिशन के जन भागीदारी प्रबंधक भंवर सिंह एवं उपप्रबंधक संदीप भार्गव ने प्रशिक्षण में उपस्थित होकर वॉलन्टियर को पानी की कीमत के बारे समझाया साथ ही ये जानकारी दी की किस तरह से जल जीवन मिशन देश के गाँव गाँव में पानी पहुँच रहा है, हर घर पानी पहुचाने की योजने में हितग्राही के दरवाजे पर टोंटी लगाकर पहुंचा रहे हैं और साथ ही उन्होंने कहा की आप लोगों का सहयोग, गाँव में पानी बर्बाद न हो और लोग अपने घर के आगे टोंटी लगाकर रखें, इस संदर्भ में होना चाहिए। साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने गावों की जल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं को नोट करते हुए, उन्हे शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया।परमार्थ समाज सेवी संस्थान की प्रोग्राम मैनेजर श्रीमती शिवानी सिंह ने प्रशिक्षण के समापन पर वॉलन्टियर को मोटिवेट करते हुए पी एच ई डी निवाड़ी की टीम और जल जीवन मिशन से आए हुए अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रशिक्षण मे उनकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण रही। प्रशिक्षण के दौरान परमार्थ के कार्यकर्ता शंकर सिंह, दिलीप रावत, पुष्पेंद्र राजपूत, रोहित नापित और नरेंद्र उपस्थित रहे।

Related posts

कलेक्टर ने ओरछा के आईएएस बने कृष्णपाल के पिता से की मुलाकात

Ravi Sahu

काॅम्बिग गश्त के दौरान जिले में 9 ईनामी बदमाश सहित 69 से अधिक बदमाशों को किया गिरफतार

Ravi Sahu

विधानसभा चुनाव में संघ की रही अहम भूमिका, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व के मुद्दे और संघ की जमीनी मेहनत से मिले अप्रत्याशित परिणाम

Ravi Sahu

आखिर किसकी सहमति से बिना जांच के हितग्राहियों के खाते में भेज दी गई राशि

Ravi Sahu

हरिद्वार से आई स्वाति, श्रुति और दीक्षा की गायत्री परिवार ने की विदाई

Ravi Sahu

कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में आज से 3 दिन चलेगा सफाई अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment