Sudarshan Today
raisenमध्य प्रदेश

बाल विवाह तथा बाल मजदूरी जैसी बुराई को समाप्त करने सामाजिक सहयोग जरूरी- कलेक्टर श्री दुबे बाल मजदूर मुक्त रायसेन प्रचार रथ को कलेक्टर श्री दुबे ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, रायसेन (म0प्र0)

रायसेन , 08 जून 2023

एक्शन मंथ अगेंस्ट चाइल्ड लेबर अभियान प्रचार रथ को कलेक्टर श्री अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, बचपन बचाओ आंदोलन के साथ जिले में कृषक सहयोग संस्था द्वारा एक्शन मंथ अगेंस्ट चाइल्ड लेबर अभियान चलाया जा रहा है।  इस दौरान कलेक्टर दुबे ने कहा की सामाजिक सहयोग के बिना बाल विवाह, बाल मजदूरी जैसी बुराई को समाप्त नहीं किया जा सकता। इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामाजिक जनजागृति जरूरी है। प्रचार रथ नागरिकों में जनजागृति लाने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा महिला बाल विकास, श्रम विभाग और पुलिस विभाग के लगातार प्रयासों से जागृति आई है तथा नागरिक बाल विवाह और बाल श्रम के प्रति अधिक जागरूक हुए हैं।  ए एस पी श्री अमृत मीणा ने बताया की बाल श्रम और बाल विवाह के लिए शासन ने सख्त कानून बनाए हैं, जिनका पालन कराया जा रहा है। इस प्रचार रथ के माध्यम से लोगों में जागृति आएगी। श्रम विभाग के श्री जीएस मेहदेले बताया कि एक्शन मंथ अगेंस्ट चाइल्ड लेबर अभियान के अंतर्गत यह प्रचार रथ जिले में बाल श्रम कानून के प्रति लोगों को जागृत करेगा। इस अवसर पर महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी दीपक संकत, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री अतुल दुबे, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री संदीप दुबे सहित अन्य सदस्य तथा कृषक सहयोग संस्था के डॉ एचबी सेन उपस्थित रहे।150 गांवों में जाकर प्रचार करेगा रथ कृषक सहयोग संस्थान के जिला समन्वयक श्री सिंह तथा कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रेन फॉउंडेशन की जिले में कार्यरत कृषक सहयोग संस्था के जिले अभियान समन्वयक अनिल भवरे ने बताया कि 1 जून से 30 जून तक बाल मजदूर और बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराने के लिए जिले में सतत कार्य किया जाना है। यह रथ जिले में 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 150 गांव में जाएगा। प्रचार रथ दृश्य, श्रव्य एवं अन्य प्रचार सामग्री के माध्यम से लोगों में बाल विवाह बाल मजदूरी और बाल यौन उत्पीड़न के लिए शासन के बनाए गए नियम और कानूनों का प्रचार प्रसार करेगा।

 

Related posts

रु पैगंधमुस्लिम र्मगुबर मोहम्मद साहब पर दो लोगों द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर खरगोन पुलिस अधीक्षक महोदय को अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

asmitakushwaha

जिले के सभी छात्रावासों में पुस्तकालय स्थापित करने कलेक्टर की पहल को मिल रहा जनसहयोग

Ravi Sahu

स्व मनीषा पाठक स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज पहली पारी में,धनपुरी डीसीसी ने 40 रन से जीती बुढ़ार

Ravi Sahu

Ravi Sahu

मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन देने आए

Ravi Sahu

Leave a Comment