Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

शहर के 19 गंदे नालो के पानी को सीवरेज लाईन मे जोडकर S.T.P ग्राऊंड भेजा जायेगा महापौर और आयुक्त ने अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत स्थलो का किया निरीक्षण   

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर–: नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में सीवरेज योजना के अंतर्गत चल रहे कार्य को लेकर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल व श्री अतुल पटेल व एम आय सी सदस्य व नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव व नगर निगम के इंजिनियरो के साथ शहर मे सीवरेज योजना के अंतर्गत शहर के अमृत योजना 2.0 जहा कार्य चालू करवाने है वहा पर राजघाट सतियारा घाट बालक स्वामी मंदिर आदि स्थलो का निरीक्षण किया गया, निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की की बुरहानपुर नगरीय निकाय क्षेत्र मे अमृत योजना 2.0 के अंतर्गत पुरे शहर मे सीवरेज लाईन डालने का प्लान तैयार किया गया है योजना को मूर्तरूप देने के लिये,अमृत योजना 2.0 योजना को सफलता पूर्वक कार्य को किया जाय उन्होने बताया की सर्वप्रथम हम लोग मिलकर माॅ सूर्यपुत्री ताप्ती नदी को प्रदूषित होने से बचाना है इसके लिए शहर के 19 छोटे बडे़ नालो से का पानी जो ताप्ती मे मिल रहा है उसे सिवरेज लाईन के पाईप मे जोडकर गंदा पानी बोहरडा स्थित S.T.P ग्राउंड (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के लिये भेजा जायेगा, क्योकी शहर के गंदे नालो का पानी ताप्ती नदी मे ना मिले व ताप्ती नदी स्वच्छ सुंदर पीने योग्य हो सके इसके लिए हम पर प्रयास कर रहे है इन वार्ड मे सीवरेज योजना के नगर निगम द्वारा शहर में 134 किलो मीटर की पाईप लाईन का जाल बिछाया जायेगा , निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल द्वारा बताया गया की अमृत योजना फेस 1 अंतर्गत काम पुरा हो चुका है |सीवरेज के लाईन कार्य के निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, एम आय सी सदस्य, संभाजी सगरे, महेंद्र इंगले, धनराज महाजन, भारत इंगळे, एजाज आशरफी, राजेश शिवहरे नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव,प्र.कार्यपालन यंत्री विशाल मोहे, प्र. कार्यपालनयंत्री प्रेम कुमार साहू , प्र.सहायक यंत्री अशोक पाटील , व निगम के नविन उपयंत्री इंजिनीयर और निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थै

Related posts

निकाय चुनाव की अजब गजब तस्बीर, फार्म खरीदने चिल्लर लेकर पहुंचा पार्षद उम्मीदवार

Ravi Sahu

आयुक्त शहडोल संभाग ने ईव्हीएम गोदाम किया निरीक्षण

Ravi Sahu

नवीन मतदाताओं ने जानी ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया  

Ravi Sahu

नगर निगम मे T.L  को लेकर निगम आयुक्त द्वारा सभी अधिकारीयो ली मीटिंग   सीएम हेल्पलाइन व संजीवनी क्लीनिक को लेकर दिये निर्देश.    

Ravi Sahu

पुष्पांजलि देवी को नहीं खोज रही है अमरकंटक पुलिस

Ravi Sahu

जनपद पँचायत राजपुर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में चिट्टी ने बदली हाथों की लकीर

Ravi Sahu

Leave a Comment