Sudarshan Today
DAMOH

दमोह में पहली कैथलैब मशीन का हुआ शुभारंभ। ह्रदय रोगियो को नही जाना पड़ेगा जांच कराने बड़े शहर

 

 

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

 

दमोह जिले के वासियों को अब ह्र्दय से संबंधित मरीजों को दमोह से बाहर अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश में सबसे लेटेस्ट कैथलैब मशीन अब दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध हो चुकी है जिसका शुभारंभ भी हो गया दमोह के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं सारे बुंदेलखंड में पहला जिला जहाँ ये मशीन उपलब्ध है जिसमें ह्रदय रोगियो को अब अन्य शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा ।

काफी समय से प्रयासरत रहे समाज सेवी डॉ अजय लाल एवं श्रीमती इन्दु लाल के अथक प्रयासों से ये कैथलैब मशीन यहाँ दमोह के मिशन अस्पताल में उपलब्ध कराई गई है। बुधवार से ही इंस्टॉल होकर नगर व जिले सहिंत आसपास के लोगों के लिए बहुत कम खर्चे में उपलब्ध रहेगी जिसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अखलेश दुबे (डी एम

कार्डियोलॉजी ) और कुशल डॉक्टरों की टीम के द्वारा मरीज़ो का इलाज़ किया जायेगा ।

जिंसमें कोरोनरी एंजियोग्राफी कोरोनरी एंजियोप्लास्टी ,टीपी आई, परमानेन्ट पेसमेकर ,पेरीकार्डियल टेपिंग,पेरीफेरल एंजियोग्राफी

पेरीफेरल एंजियोप्लास्टी की जाँच सहिंत सारा इलाज़ अब यही आपके ही शहर में उपलब्ध होगा । शुभारंभ पर ही दो मरीज़ो का हुआ टेस्ट और दूसरे मरीज की नसों में ब्लॉकेज था जिसे स्ट्रोंन ब्लड थिनर से ही डिजॉल्व कर दिया गया अब उन्हें ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी । वहीं समाज सेवी डॉ अजय लाल का कहना है कि नगरवासियों के लिए यह कैथलैब मशीन बड़ी उपलब्धी है । यहाँ आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को बहुत ही रियायती दरों पर यह मशीन उपलब्ध रहेगी यह कैथलैब मशीन हम लोगों के प्रयासों के अलावा हमारे नगर वासियों की प्रार्थनाओं की बदौलत हासिल हो सकी है जो ना सिर्फ दमोह शहर बल्कि सारे बुंदेलखंड वासियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।

Related posts

शासकीय शाला मुडिया में छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई 

Ravi Sahu

मंत्रियो की महानता,गौ शाला की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मंत्री

Ravi Sahu

दुष्कर्म के आरोपी को महज 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

पटवारी के आगमन पर एनएसयूआई ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

रजपुरा थाना की सादपुर चौकी क्षेत्र में मिला शव

Ravi Sahu

घटेरा में होने वाली विकास यात्रा को लेकर जबेरा सीईओ ने ली हाईस्कूल में बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment