Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भाजपाई नेता अनेको गुटों में बंटे केवल फोटोबाजी ओर झूठा श्रेय लेने में लगे  कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी 

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- किसान एवं आम जनता अपनी समस्याओं से परेशान है किसानों को बार बार प्राकृतिक आपदा के सामना करना पड़ रहा है तो आम जनता अपने टूट चुके छत को लेकर परेशान है किन्तु ऐसे वक्त में भी ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता यही उम्मीद करते होंगे कि बार बार ऐसे अवसर आये तो उन्हें फोटो शेषन का मौका मिले उक्त आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजयसिंह रघुवंशी ने जिले के अनेको गुटों में बंटे भाजपाईओ पर दिखावे के आरोप लगाया अजयसिंह रघुवंशी ने कहा कि कई गुटों में बंटे भाजपा नेता बस ऐसी प्राकृतिक आपदा का रास्ता ही देखते रहते है जैसे ही मौका मिला सीधे अपने फोटो ग्राफर को लेकर खेतो में गए फोटो सेशन किया और खबर ऐसी छपवाते है जैसे कल ही किसानों को मुआवजा दिला देगे पिछले माह आई आपदा के बाद सांसद पूर्व मंत्री विधायक से लेकर तमाम वे नेता जो अभी जमीन बनाने में लगे है सभी ने शानदार फोटो खिंचवा कर बड़े बड़े वादे किए थे कि मुआवजा मिलने ही वाला है किन्तु उसका तो कुछ हुआ नही कल फिर से आंधी तूफान में हुए नुकसान के फोटो खिंचाने पहुच गए ताज्जुब की बात है कि पूर्व मंत्री पिछली बार की आपदा से लेकर कल की आपदा तक मुख्यमंत्री तो मुआवजे हेतु चिट्ठी ही लिख रही है आखिर इतनी चिट्ठियां जाती कहां है प्रदेश में सरकार आपकी है उसके बाद भी केवल चिट्ठियो से ही काम चल रहा है ये केवल जनता को गुमराह करने वाली नोटंकी बाजी चल रही है इनसे कुछ होने वाला है क्षेत्रीय विधायक जी भी इन भाजपाइयो से कम नही है उनके साथ इन पर भी फोटो बाजी का असर आ गया है किसानों के लिए सड़कों पर विरोध करने के बजाय सोशल मीडिया पर दमदारी दिखाने से समस्या हल होने वाली नही है किसानों को साथ लेकर सड़को पर उतरने की जरूरत है रघुवंशी ने कहा कि हर छोटी मोटी योजना पर अपने फोटो छपवाने वाले शिवराज जी के पास हनुमंतिया पर पिकनिक का तो समय है किंतु किसानों के आंसू पोछने के लिये बिल्कुल टाइम नही है रघुवंशी ने कहा कि पूरे जिले में किसी का जूता कीसी के भी पैर में नही सब एक दूसरे की टांग खिंचने में लगे है किंतु किसानों की चिंता किसी को नही सभी पुराने कामो का श्रेय लेने की होड़ में लगे है रघुवंशी ने सभी से आग्रह किया है कि फोटो की दुकान छोड़कर पहले किसानो के मुआवजे की चिंता करे,ओर रही बात जनता की तो सभी जानते है कि कौन सा नेता क्या कर रहा है

Related posts

हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित की गई राम धुन दूसरे दिन हुआ समापन

asmitakushwaha

आर. ए. के.कृषिमहाविद्यालय सिहोर, रिजल्ट बिगड़ा तो छात्र छात्राओं का हंगामा  बोले गलती मूल्यांकनकर्ताओ की रिव्यू की फीस हम क्यों भरें

Ravi Sahu

8 मार्च को ग्राम सभाओं का किया जाएगा आयोजन

Ravi Sahu

वर्षों पुराने जर्जर स्कूल में संचालित हो रही है आंगनवाड़ी

Ravi Sahu

कोरोना महामारी के नए वेरिएंट से निपटने के लिए जिला अस्पताल में की गई मॉकड्रिल

Ravi Sahu

नाले में लगे मिट्टी के ढेर पुरा नाला हो रहा चोक बारिश में घरों में घुसेगा पानी

Ravi Sahu

Leave a Comment