Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गंगा दशमी पर्व पर पीपा क्षत्रिय समाज ने किया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

 

 

समाज में एकजुटता बहुत जरूरी है, किसी भी विकास कार्य को करने में श्रम व सूझबूझ लगती है

 

सुदर्शन टुडे (महेन्द्र कुमार)

 

 

जीरापुर – शहर के प्रसिद्ध चोपड़ा बाजार स्थित द्वारकाधीश मंदिर पर पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा गंगा दशमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होना शुरू हो गए थे। लगभग 14 वर्ष पहले शहर में गंगा दशमी पर्व को ही द्वारकाधीश मंदिर पर भगवान द्वारकाधीश की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। द्वारकाधीश मंदिर पर हर साल पीपा क्षत्रिय समाज आस्था के साथ यहां एकत्रित होकर गंगा दशमी पर्व मनाते हैं। पूजन व आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। पीपा क्षत्रिय समाज कल्याण समिति द्वारा बीते सत्र में कक्षा 10 वीं एवं 12वीं में अच्छे अंक अर्जित करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही समाज के उन युवाओ का भी सम्मान किया, जिन्होंने कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सम्मान समारोह में अशोक चौहान डुंगरगाव, शंभुदयाल टेलर ने संबोधित करते हुए समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने व संगठन शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि समाज में एकजुटता बहुत जरूरी है, किसी भी विकास कार्य को करने में श्रम व सूझबूझ लगती है। नकारात्मक सोच समाज विकास में हमेशा बाधक रही है। अब हम सबको नए विचारों और नवीन सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी है, प्रदेश स्तर व राष्ट्र स्तर पर बेटियां बड़ा नाम कमा रही है। इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर दीपक दय्या ने कार्यक्रम को संबोधित कहते हुए कहा कि सब कुछ संभव है अगर ठान लो तो, अगर हम व्यर्थ समय बर्बाद ना करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान देते है तो लक्ष्य आज नही तो कल जरूर मिलेगा। युवाओ की जिम्मेदारी बड़ी है क्योंकि उनके पास अपार ऊर्जा, साहस और समय है। ऐसे में युवाओ को अपने प्रमुख लोगो के मार्गदर्शन में समाज के लिए सेवा कार्य कहना चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ियां हमे सहयोग, सेवा के भागीदार के रूप में देखे। श्री दय्या ने कहानी के माध्यम से लोगो को प्रोत्साहित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पीपा क्षत्रिय समाज के महिला पुरूष उपस्थित रहे।

Related posts

विशाल चुनरी यात्रा नगर में निकली मां भद्रकाली को चढ़ाई 111 मीटर की चुनर

Ravi Sahu

खरगोन जिले में आदिवासी युवा शक्ति (जयस) जिलाध्यक्ष विकास बामनिया की सहमति से जयस प्रभारी चेतन मंडलोई की अनुशंसा से नानू डावर को जयस संगठन का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

Ravi Sahu

एकात्म अभियान के तहत योग ध्यान शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

स्कूलों में विविध आयोजनों के जरिए निष्पक्ष मतदान का संदेश

Ravi Sahu

पश्चिमी सिंहभूम सदर थाना में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

Ravi Sahu

राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

Leave a Comment