Sudarshan Today
baitul

बैतूल से हटेगा गुड्स शेड: मरामझिरी में बनेगा छह करोड़ में माल गोदाम,

सुदर्शन टुडे समाचार जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे बैतूल

बैतूल स्टेशन के पास मालगोदाम के वजह से लगने वाले जाम और यातायात के अव्यवस्थित होने के चलते इसे हटाकर मरामझीरी शिफ्ट करने का काम जल्द ही शुरू होगा। रेलवे के छ विभागो ने इसकी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर भेज दी है। इसके साथ ही अगले माह से यहां गुड्स शेड निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यह शेड स्टेशन बिल्डिंग के पीछे बनेगा।

रेल यातायात के मुख्य निरीक्षक अशोक कटारे के मुताबिक दिया गया है। यहां चक्कर रोड से मरमझिरी होते हुए मार्ग पहुंचेगा। इधर से यह फोरलेन पर भी मिल जायेगा।

रेल्वे द्वारा मरामझिरी स्टेशन में 6करोड़ १२ लाख रूपए की लागत से गुड्स शेड का निर्माण शुरू किया जाएगा । ९२० मीटर लंबा प्लेटफार्म बनाकर उसमें टीन शेड भी लगाया जाएगा। उक्त लंबाई में ५८ रैक की पूरी मालगाड़ी शेड में आ जाएगी। इसके बाद बैतूल मालगोदाम पर लोड कम हो जाएगा । भविष्य में इसे बंद कर दिया जाएगा। मरामझीरी में बनने वाले गुड्स शेड के लिए अंडर ब्रिज का निर्माण भी शुरू कर

लोडिंग-अनलोडिंग का दवाब बढ़ा

बैतूल शहर में रेलवे स्टेशन परिसर में ही रेल्वे का माल गोदाम भी बना है। मालगोदाम शहर के प्रमुख व्यावसायिक गंज क्षेत्र में है। यहां मालगोदाम में आने वाले ट्रकों की आवाजाही से हो रही परेशानी को देखते लंबे समय से मालगोदाम मरामझिरी शिफ्ट करने की मांग चल रही थी। इस बीच बैतूल में भी लोडिंग-अनलोडिंग का दबाव बढ़ गया है। पूर्व में बैतूल में मालगाड़ी से सीमेंट, खाद आदि ही आती थी। वहीं बैतूल से डीओसी बाहर जाती थी। लेकिन अब बैतूल से डीओसी के साथ बड़ी मात्रा में मक्का, शक्कर और गेंहू भी मालगाड़ी के माध्यम से जिले से बाहर जाने लगा है। इसके लिए बैतूल में रैक की डिमांड बढ़ गई है। रेलवे द्वारा पिछले कुछ समय से बैतूल के साथ ही मरामझिरी स्टेशन से भी मक्का, गेंहू और शक्कर की रैक लोड की गई है। वर्तमान में मरामझिरी स्टेशन में पटरी किनारे माल रखकर रैक लोड की जा रही है।

शेड निर्माण जल्द होगा शुरू

रेल्वे द्वारा मरामझिरी रेल्वे स्टेशन में गुड्स शेड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार मरामझिरी स्टेशन पर 920 मीटर का प्लेटफार्म बनाकर गुड्स शेड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके लिए रेल्वे द्वारा 6 करोड़ 12 लाख रूपए स्वीकृत किए है। उक्त गुड्स शेड बनने के बाद यहां 58 रैंक की मालगाड़ी एक साथ लोड हो सकेगी। निर्माण के लिए आवंटन प्राप्त हो गया है। मरामझिरी में गुड्स बनने से जिले के व्यापारियों को बैतूल से बाहर माल
भेजने और बाहर से माल बुलवाने में आसानी होगी ।

Related posts

महिला के गले से मंगलसूत्र लेकर भागे अज्ञात बाइक सवार युवक

Ravi Sahu

हर वर्ग का आर्शीवाद मोदी जी के साथ – पंकज जोशी भाजपा लोकसभा चुनाव कोर ग्रुप की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

साधना सिंह चौहान से मिला चिचोलीढाना का प्रतिनिधि मंडल

rameshwarlakshne

नहीं होती नियमित साफ-सफाई, सामाजिक संगठन भी चुप उपेक्षा का शिकार हो रही महापुरूषो की प्रतिमा

Ravi Sahu

रंभा में साप्ताहिक बाजार की शुरुआत दिन शुक्रवार से दिन शुक्रवार को लगेगा रंभा में बाजार

Ravi Sahu

आरोप: स्कूल प्रबंधन ने फीस का दबाव बनाकर पालक से लिया ब्लैंक चेक, मनचाही राशि भरकर कराया बाउंस आवेदक ने कलेक्टर, एसपी से की शिकायत, कार्यवाही की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment