Sudarshan Today
sihor

भोपाल में भीम आर्मी के आजाद बोले- मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने लिया भाग नरेंद्र खत्री

भीम आर्मी के युवा नेता नरेंद्र खत्री ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद रावण के आह्वान पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षण बचाओ के पक्ष में महा शक्ति प्रदर्शन किया । प्रदर्शन को कुछ दिन पहले सवर्ण समुदाय की ओर से किए प्रदर्शन के विरोध में देखा जा रहा है। जनसभा को संबोधित करते हुए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर अजाद ने कहा, प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाएंगे। आगे भी ऐसी ही जनसभा जारी रहेगी।

आजाद के साथ भीम आर्मी के अध्यक्ष विनय रत्न सिंह, जयस और ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं के साथ तमाम दलित संगठनों के कार्यकर्ता राज्य के अलग अलग हिस्सों से भोपाल आए हुए है। ओबीसी महासभा का नेतृत्व प्रीतम लोधी, व्यापम कांड के व्हिसिल ब्लोअर डॉ आनंद राय कर रहे है। एक दिन पहले से ही कार्यकर्ताओं का भोपाल आना शुरू हो गया था। दलित पिछड़े आदिवासी समुदाय के लाखों कार्यकर्ताओं ने राजधानी का भेल दशहरा मैदान में डेरा डाल लिया है। संख्या को लेकर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार आस्तेय ने दावा किया है कि प्रदर्शन में 5 लाख लोग शामिल होंगे।

जनसभा को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण संबोधित किया महाप्रदर्शन में प्रदेशभर से भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के लाखों कार्यकर्ता शामिल रहे आठ महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में इस प्रदर्शन को काफी अहम माना जा रहा है। प्रदर्शन में बीजेपी और कांग्रेस से नाराज दलित, पिछड़ों के युवा खासतौर पर शामिल रहे है। प्रदर्शन में व्यापम से पीड़ित छात्र भी पहुंचे हुए है, आज भी प्रदेश में पिछड़े और दलित वर्ग के हजारों छात्रों का जीवन व्यापम की जांच और न्याय की चौखट पर खड़ा हुआ है।

प्रदर्शन में इन मुद्दों की मांग

देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए
प्रदेश सरकार से प्रमोशन में आरक्षण का कानून बनवाने के लिए
संविधान की प्रस्तावना से सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्द हटाने के षड्यंत्र के खिलाफ
कमजोर वर्ग के लोगों पर प्रशासन के द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करने के खिलाफ
आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए
निजीकरण के नाम पर सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचने के खिलाफ
निजीकरण के सहारे आरक्षण समाप्त करने के षड्यंत्र के खिलाफ
OBC की जातिगत जनगणना, 27% आरक्षण लागू कराने के लिए
SC/ST, OBC, मुस्लिम अल्पसंख्यक, बहन, बेटियों और बच्चों पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ
बेकसूर लोगों के घरों पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने के खिलाफ
गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों का GST से मुक्त कराने के लिए
केंद्र और राज्य सरकारों से आर्थिक बराबरी का कानून लागू करवाने के लिए
SC/ST एक्ट के तहत मृतक के परिवार को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपए करवाने के लिए
मनरेगा की दैनिक मजदूरी को बढ़ाकर न्यूनतम 700 रुपए करवाने के लिए
शिक्षा का राष्ट्रीयकरण कर सर्वनाश रुकवाने के लिए
मध्यप्रदेश सरकार के शासकीय महाविद्यालयों में चुनाव प्रक्रिया बहाल कराने के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग की गई आंदोलन में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री नरेंद्र खत्री गोरेलाल जाटव किशन मनवा नवीन जांगड़ा सुरेश मनोज संदीप लखनलाल महेश सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related posts

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने वनकर्मचारियों की लम्बित समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

भारतीय जनता युवा मोर्चा का ‘खेलेगा मध्यप्रदेश’ अभियान 12 जनवरी से,आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भोपाल से करेंगे अभियान का शुभारंभ

Ravi Sahu

*शनि प्रदोष के साथ महाशिवरात्रि का महापर्व, अति शुभ संयोग

Ravi Sahu

आस्था और उत्साह के साथ मनाई जाएगी भगवान परशुराम की जयंती श्रीमती शोभा शर्मा बनी चल समारोह अध्यक्ष, महिला मंडल के तत्वाधान में होगे अनेक आयोजन

Ravi Sahu

श्रीमती जसोदा बेन मोदी पटेल परिवार के शादी समारोह में हुई शामिल

Ravi Sahu

आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत हुई नसरुल्लागंज पुलिस की लगातार तीसरी सफलता

Ravi Sahu

Leave a Comment