Sudarshan Today
gautam pur

विशाल रक्तदान शिविर एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का सफल आयोजन

गौतमपुरा की महिलाओं की सामाजिक संस्था WOW ग्रुप द्वारा आयोजित रक्त शिविर में 163 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानव हित का कार्य किया साथ ही गौतमपुरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 140 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ जिसमें से 23 लोग मोतियाबिंद के लिए चयनित हुए जिनका निशुल्क ऑपरेशन शंकरा आई हॉस्पिटल इंदौर में किया जाएगा जहां रक्तदान में दिव्यांगजन तथा महिलाओं की उपस्थिति कार्यक्रम का केंद्र बिंदु रही तथा पुलिस स्टाफ सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान भी रक्तदान मैं जुड़े वहीं दूसरी ओर गौतमपुरा के आसपास के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों ने बढ़-चढ़कर नेत्र परीक्षण में हिस्सा लिया और अपनी आंखों की जांच करवाई सर्वप्रथम ग्रुप के सदस्यों द्वारा मां बगलामुखी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया उसके पश्चात प्रातः 10:00 से दोपहर 4:00 बजे तक यह शिविर निरंतर गतिमान रहा रक्त मित्र संघ गौतमपुरा ने भी सराहनीय भूमिका इस कार्यक्रम के सफल होने में निभाई कार्यक्रम में संस्था की सदस्यगण पूजा मंडोवरा रेनू शर्मा कल्पना पुरोहित हर्षाली श्री बाहेती मंजू राठौर रानी झांझरी प्रीति झांझरी प्रार्थना राव दिव्या चांदवाड शेला भावसार अंशु भावसार नीलम जैन दिव्या मालपानी उपस्थित रही

Related posts

जैन समाज प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकलेगा आज वरघोड़ा

Ravi Sahu

नगर हुआ शिव मय

Ravi Sahu

आल इंडिया भावसार क्षत्रिय महासभा महिला परिषद की सहसचिव बनी जमना अजय भावसार

Ravi Sahu

2 दिन विराम के बाद फिर शुरू होगी 9 तारीख से विकास यात्रा

Ravi Sahu

गौतमपुरा में सोमवार को होगा गुरुदेव का नगर प्रवेश

Ravi Sahu

बारिश ने तोड़े अपने ही पिछले 100 साल के रिकॉर्ड

Ravi Sahu

Leave a Comment