Sudarshan Today
shadol

सड़क पर चलते समय एक दुसरे की सुरक्षा का संकल्प लें, यातायात नियमों का पालन करें,

एडीजी विद्यासागर बचपन प्ले स्कूल वार्षिक उत्सव में नन्हे मुन्ने छात्रों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,साध्या सिंह, दिव्य राज चंदेल रहें प्रथम आशीष नामदेव शहडोल ब्यूरो बुढ़ार। इंग्लिश मीडियम विद्यासागर, एवं बचपन प्ले स्कूल में शनिवार की संध्या बेला पर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति जो आकर्षण का केंद्र रही। वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन विद्यासागर इंग्लिश मीडियम के संचालक सुधेश जैन एवं बचपन प्ले स्कूल के प्रमुख श्रीजनेश जैन ने कार्यक्रम के अतिथि एडीजी दिनेश चंद्र सागर का श्रीफल शाल एवं शील्ड प्रदान कर उनको सम्मानित किया। आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शहडोल ज़ोन के एडीजी दिनेश चंद्र सागर मुख्य अतिथि आंसदी से व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय एक दुसरे की सुरक्षा का जिम्मा लें एक दुसरे को दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान करें क्योंकि आपके परिवार में कोई आपका इंतजार कर रहा है, पुलिस के भय या किसी के भय से नहीं यातायात नियमों का पालन करें आज हम जीवित रहे और दूसरे को भी जीवित रहने दे देश की प्रगति के लिए। सर्वप्रथम मां वीणा वादिनी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। एडीजी श्री सागर ने विधालय प्रबंधन को शुभकामना देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों के अभिभावकों को 5 टिप्स देते हुए कहा कि आज की इस परिवेश में हम सब सोशल मीडिया के शिकंजे में फंसे हुए हैं प्रयास यह करें कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उनके भौतिक विकास के भागीदार बने जिससे वह विद्यालय से पढ़ लिखकर एक अच्छे मुकाम को हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें साथ ही एडीजी श्री सागर ने यातायात नियमों के पालन के लिए कहा कि कार बाइक चलाते समय लक्ष्य से अधिक बच्चों को बाइक में ना बैठा है विशेषकर बच्चों की मम्मीयों को टिप्स देते हुए कहा कि कार को ड्राइव करते समय हमेशा सीट बेल्ट का उपयोग करें और अपनी क्षमता अनुसार गति से चलें और सुरक्षित रहे नर्सरी यूकेजी के छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना स्वागत गीत एवं अनेक वेशभूषा से संबंधित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे कार्यक्रम में उपस्थित हजारों अभिभावकों में सराहना की। विद्यालय प्रबंधन के द्वारा शिक्षा पाठ्यक्रम के अलावा सांस्कृतिक पाठ्यक्रम को जोड़ते हुए छात्र छात्राओं को नई तालीम से जुड़ा। अव्वल रहे छात्रों एवं छात्राओं को किया पुरस्कृत मुख्य अतिथि एडीजी श्री सागर ने विधालय में प्रथम क्लास के प्रथम मानस बारी,शिवम तिवारी, प्रांशु मोटवानी, द्वितीय क्लास के प्रथम वीरांन विश्वकर्मा, संध्या तामने,नुर आलम एवं तृतीय क्लास के प्रथम राजबीर सिंह, आदित्य तिवारी,शिव सिंह चतुथ क्लास के प्रथम दीव्य राज सिंह चंदेल,अविका बारी, यशराज सिंह,पंचम क्लास की प्रथम छात्रा कु, साध्या सिंह चंदेल, ऐश्वर्या गुप्ता, सौरभ सोनी, तथा नर्सरी क्लास में अशी गुप्ता,मो आरिफ, प्रियांश सिंघानिया,एल के जी, गार्गी गुप्ता,दीवंशी श्रीवास्तव, संस्कार गोधवानी, यूं के जी, अंशु तिवारी,अंतिमा द्विवेदी, आर्य बर्धन तिवारी ने सर्व श्रेष्ठ रहें जिन्हें पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षक मैथिली शरण गुप्त, धनपुरी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती रविंदर कौर छावड़ा श्रीमती शालिनी सरावगी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत सिंह चंदेल,गीतानुरागी श्रीकांत शर्मा केशव राय, वरिष्ठ पत्रकार मोहन नामदेव,पीके भगत,टी आई राजेश चंद्र मिश्र, आशीष नामदेव, सुमित सोनी,अजय नामदेव, सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं नगर के गणमान्य नागरिक एवं विधालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थित रहे।

Related posts

ग्राम पंचायत रेउसा मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी

Ravi Sahu

फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल मैच में बुढार की टीम हुई विजयी,बुढार ने अनूपपुर को 1, 0 से जीत हासिल की

Ravi Sahu

पुलिस के कर्तव्य- फरियादी के अधिकार-फोरेंसिक का चमत्कार

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी

Ravi Sahu

सतर्क नागरिक बनें सी-विजिल का उपयोग करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजित करने हेतु बैठक 2 जनवरी को सुदर्शन टुडे शहडोल

Ravi Sahu

Leave a Comment