Sudarshan Today
DAMOH

घुटकुआं रपटा का ऊंचाई बढ़ाकर नहीं हो पाया निर्माण विकास यात्रा मे क्षेत्रीय लोग विधायक को देंगे ज्ञापन

बारिश में बाढ़ ग्रस्त होने पर हो जाता है आवागमन बंद

ब्लॉक संवाददाता- रानू जावेद खान
जबेरा दमोह

दमोह जिले की जबेरा विधानसभा क्षेत्र के एकमात्र कटनी बीना रेल सेक्शन के रेलवे स्टेशन घटेरा से बनवार बम्होरी चौबीसा सहित आसपास के सैकड़ों गांव के लोगों को यदि रेल यात्रा का सफर करना हो तो उन्हें घटेरा रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन पकड़नी पड़ती है यहां पहुंचने के लिए घटेरा बनवार मुख्य सड़क मार्ग से रेलवे स्टेशन घटेरा पहुंचना होता है गर्मी और ठंड के मौसम में घटेरा पहुंचना आसान है लेकिन बारिश के दिनों में घटेरा पहुंचकर यात्री ट्रेन पकड़ना उस स्थिति में मुश्किल होता है जब घुटकुआं रपटा बाढ़ ग्रस्त होता है क्योंकि घटेरा बनवार सड़क मार्ग पर बने रपटे की ऊंचाई सड़क मार्ग से काफी कम होने के कारण 1 घंटे की लगातार बारिश में ही यह बाढ़ ग्रस्त हो जाता है जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता है ऐसी स्थिति में सैकड़ों गांव की जनता का रेलवे स्टेशन घटेरा से संपर्क टूट जाता है क्षेत्रीय जनता के द्वारा कई वर्षों से लगातार यह मांग की जा रही है कि घुटकुआं रपटे की ऊंचाई बढ़ाकर निर्माण किया जाए जिससे रेलवे स्टेशन तक यह मार्ग सरल और सुलभ हो सके लेकिन विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है , जबेरा विधायक द्वारा विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है इसी क्रम में जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घटेरा में 16 फरवरी को होने वाली विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के सरपंच एवं ग्रामीण ज्ञापन देकर जबेरा विधायक को घुटकुआं रपटे की ऊंचाई बढ़ाए जाने की मांग करेंगे
गौरतलब है कि घटेरा बनवार क्षेत्र के करीब 50 गांव की जनता के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए बनवार से बांदकपुर होते हुए एवं बनवार से नोहटा होते हुए सड़क मार्ग से जाना होता है बनवार से बांदकपुर होते हुए जिला मुख्यालय तक पहुंचने वाली सड़क मार्ग में बनवार के पास बयारमा नदी पर बड़े घाट पुल का निर्माण एवं बांदकपुर के पास करौदी नाला का निर्माण हो चुका है वही बनवार से 17 मील तक दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे सड़क मार्ग से जोड़ने और इस सड़क मार्ग में बने महादेव घाट एवं धुनगी नाला पर पुल का निर्माण भी किया जा चुका है ,जिससे बनवार से नोहटा होकर या बांदकपुर होकर जिला मुख्यालय पहुंचना सड़क मार्ग से सुलभ और सरल हो गया है लेकिन बारिश के मौसम में बनवार से रेलवे स्टेशन घटेरा और घटेरा होते हुए ग्राम चंद्रपुरा, गढ़िया सलैया से सीधे दमोह कटनी मुख्य मार्ग के घाट पिपरिया बेरियल तक पहुंच पाना परेशानी का सबब बना हुआ , यदि घटेरा बनवार सड़क मार्ग के बीच बना घुटकुआं रपटा का निर्माण सड़क मार्ग के बराबर हो जाए तो यह मार्ग भी बारिश के मौसम में आवागमन के लिए सुलभ और सरल हो जाएगा,

(1)इनका कहना है- क्षेत्रीय लोगों की काफी लंबे समय से है मांग रही है ,घुटकुआं रपटे की ऊंचाई बढ़ा कर अब तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है जिससे रपटा बारिश के दिनों में बाढ़ ग्रस्त हो जाता है विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर जबेरा विधायक को ज्ञापन दिया जाएगा

कंछेदी यादव- जनपद सदस्य ,क्षेत्र क्रमांक 1 घटेरा

(2) इनका कहना है- आपके द्वारा घटेरा बनवार सड़क मार्ग के बीच घुटकुआं रपटे का मामला संज्ञान में लाया गया है 16 फरवरी को घटेरा में होने वाली विकास यात्रा के दौरान जबेरा विधायक से क्षेत्रीय लोगों की समस्या से अवगत कराया जाएगा ,

राघवेंद्र सिंह (गुड्डू ठाकुर )सरपंच
ग्राम पंचायत घटेरा

Related posts

राइट वे इंडियन कान्वेंट स्कूल पटेरिया की छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया

Ravi Sahu

कैंप लगाकर लाड़ली बहना योजना के प्रमाण पत्र किए गए वितरण*

Ravi Sahu

यह चुनाव आप के भविष्य का जो गारंटी वचन दिये है वह निभायेगें- प्रियंका गांधी

Ravi Sahu

बिजली सर्किट से किसानों की फसल जलकर हुई खाक

Ravi Sahu

5 फरवरी 2023 श्री बागेश्वर नाथ धाम सरकार जाएगी बाहन रैली

Ravi Sahu

जयपुर में में हुई सम्मानित दमोह जिले की डॉ.मनीषा दुबे

Ravi Sahu

Leave a Comment