Sudarshan Today
SAJAPUR

गरीबों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, आज होगा संजीवन क्लीनिक का भूमिपूजन

– राजस्व विभाग और नपा अमले ने की जमीन की नपती, जल्द शुरू होगा क्लीनिक
फोटो – 10 एसजेआर- 05 (केप्शन – जमीन की नपती करता राजस्व व नपा का अमला।)
शाजापुर। गरीबो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संजीवनी क्लीनिक की सौगात दी जा रही है। इसके लिए शुक्रवार को जमीन की नपती भी कर ली गई है। जिसका शनिवार को भूमिपूजन भी होगा। शनिवार को नपा और राजस्व अमले ने इसके लिए जरूरी कार्यवाही पूरी की।
दरअसल महानगरों में इस तरह के अस्पताल चल रहे हैं जहां गरीबों को उनके ही क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। ऐसा ही कान्सेप्ट यहां भी लागू किया जा रहा है। इसके लिए पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है और राशि भी जारी हो चुकी है। वहीं इसके लिए पहले ही जमीन भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा चुकी है। इसके लिए जमीन की नपती भी की गई। नपा के उपयंत्री अमन मोटघरे ने बताया कि वार्ड क्र. 10 में जमीन की नपती कर ली गई है। कुछ जमीन कम पड़ रही थी लेकिन उसका भी निराकरण करते हुए पास की जमीन संबंधित से चर्चा कर ले ली गई है। उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया हो चुकी है।
यह मिलेगी सुविधाएं
सीएमएचओ डाॅ. राजू निदारिया ने बताया कि संजीवनी क्लीनिक में डायबिटिज की जांच, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सहित दवाईयां भी लोगों को मुफ्त में मिलेगी। इसके अलावा लोगों को उनके क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की यह बेहतर सौगात है जिससे लोग लाभान्वित होंगे।

Related posts

कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, जिला बदर बदमाश को

Ravi Sahu

सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर का हुआ स्वागत

Ravi Sahu

– बेरछा पुलिस ने वारंटी से 14 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया

Ravi Sahu

स्व.श्री महेश जी भावसार की स्मृति में किया जा रहा कैंसर रोग निदान तथा बचाव के लिए जन जागृति शिविर

Ravi Sahu

विकास यात्रा में सभी विभाग के अधिकारी सम्मिलित होकर

Ravi Sahu

रेलवे स्टेशन पर मनाया जा रहा यात्री सुरक्षा सप्ताह, यात्रियों को दी जा रही जानकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment