Sudarshan Today
dindori

लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग द्वारा सहयोगी प्रशिक्षण संस्था सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च एंड डेवलपमेंट कार्ड के तत्वाधान में

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी……जल जीवन मिशन अंतर्गत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, नल जल योजना के संचालन संधारण हेतु चयनित स्व सहायता समूह के सदस्यों का क्षमता संवर्धन शाहपुरा विकासखंड के होटल ” छाया पैलेस ” में दिनांक 6 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया गया। विकासखंड शाहपुरा, मेंहदवानी, डिंडोरी से कुल 10 ग्राम से 51 प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा योजना के सुचारू रूप से संचालन संधारण हेतु आवश्यक गतिविधियां एवं समस्याओं से निपटने हेतु समाधान कैसे किया जाए, नल जल योजना के मरम्मत कार्य में समिति की भूमिका, योजना से आय व्यय का लेखा संधारण, जल जनित बीमारी और उसके निदान ,जल गुणवत्ता परीक्षण की विधि को विस्तार से पीपीटी, समूह परिचर्चा, वीडियो एवं खेल गतिविधियों के माध्यम से बताया गया। नल जल योजना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल का संरक्षण आवश्यक है एवं ग्राम की बेहतरी के लिए आप सभी ग्रामवासी को मिलकर जनहित में निर्णय लेना है, का जन संदेश राजेश गौतम सहायक यंत्री द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया। महिलायो को विशेष लाभ मिलेगा, साथ ही समय बचत होने से बेहतर शिक्षा एवं आर्थिक रूप से उन्नति के द्वार खुलेंगे। जमीनी स्तर पर बेहतर समझ विकसित करने हेतु प्रतिभागियों को ग्राम गुतल वाह का भ्रमण कराया गया प्रतिभागियों को भ्रमण के दौरान योजना के सभी विभिन्न मापदंडों से परिचित करवाया गया। भ्रमण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा संबंधित ग्राम के हितग्राहियों से प्रतिदिन पानी की सप्लाई, निर्माण कार्य की गुणवत्ता संबंधी विषयो पर चर्चा की गई। इसके उपरांत पांच समूह में विभाजित प्रतिभागियों द्वारा चार्ट पेपर के माध्यम से भ्रमण के दौरान उपलब्ध जानकारी को साझा किया गया, साथ ही योजना में सुधार एवं बेहतरी के लिए सामूहिक परिचर्चा की गई। प्रशिक्षकों द्वारा पाइप लाइन नल कनेक्शन , ग्रे वाटर मैनेजमेंट , वर्षा जल संचयन विषय पर भी समूह चर्चा किया गया एवं सफलता की कहानी साझा की गई। प्रतिभागियों को ग्राम कार्य योजना बनाना प्रशिक्षण में बताया गया।
जल गुणवत्ता की जांच करना
एफटीके किट के माध्यम से योगेश परते एवं धरम वीर धुर्वे द्वारा प्रतिभागियों को बताया गया। जिसमे समिति की महिलाओ द्वारा स्वयं परिक्षण किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला समापन अवसर पर राजेश गौतम सहायक यंत्री द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र , स्मृति चिन्ह, जलमित्र बेच, कैप और बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ कार्ड संस्था की टीम मौजूद रही।

Related posts

कलेक्टर ने सुबह ग्रामीणों के बीच पहुंच किया संवाद,जानी समस्याएं

Ravi Sahu

डिंडोरी पुलिस सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में बालाघाट जोन में टॉप पर,प्रदेश में हासिल किया 4 था स्थान पर

Ravi Sahu

बिना साइड वॉल बनाए पूरा कर दिया चेक डैम, 4 माह में जर्जर हुआ डैम

Ravi Sahu

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान जिला सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे राष्ट्रीय सचिव भाजपा के प्रयास से विकास कार्य हुए स्वीकृत

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का शहपुरा मे 25 नवम्बर को कार्यक्रम प्रस्तावित कलेक्टर श्री विकास मिश्रा में कार्यक्रम के लिए सौपी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

पूर्व सरपंच एवं पूर्व पंच के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार लाखों की हेरा फेरी

Ravi Sahu

Leave a Comment