Sudarshan Today
SILWANI

वरिष्ठ अधिकारियों ने प्राइवेट स्कूल संचालकों की ली बैठक दिए निर्देश

संवाददाता।।सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी । जैसा कि आए दिन स्कूल वाहन पलटने एवं अन्य घटनाओं को चलते आज जनपद पंचायत के हाल में सिलवानी एसडीएम रविश कुमार श्रीवास्तव, एसडीओपी राजेश तिवारी ,बी ई ओ नरेश रघुवंशी, बीआरसी नरेंद्र रघुवंशी के द्वारा समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों की बैठक ली गई। जिसमें सिलवानी एसडीओपी राजेश तिवारी के द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। कि आप सभी अपने वाहनों का फिटनेस कराएं ,बड़ी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए साथी जो मैजिक वाहन एवं बसों में ड्राइवर क्लींजर चल रहे हैं उनका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं। उनके आधार कार्ड उनकी सूची थाना में उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि आप सभी संचालक सुनिश्चित करें कि जो भी ड्राइवर वाहन चला रहे हैं वह अधिक गति में ना चलाएं, स्पीड गवर्नर अपनी बसों में जरूर लगवाएं ।बड़ी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे,जिससे कि आपकी उन पर निगरानी बनी रहे।
एसडीएम रविश कुमार ने कहा कि समय-समय पर वाहनों का चेकिंग होना जरूरी है जो भी छोटे मैजिक या वाहन चला रहे हैं उनकी जितनी क्षमता है उससे अधिक बच्चों को ना बिठाले। जरूरत पड़े तो एक से बढ़कर दो और तीन वाहन लगाएं, जिससे कि बच्चों को दिक्कत परेशानी ना हो। वहीं उन्होंने कहा कि जो भी आप लोगों को आज निर्देश दिए जा रहे हैं इन सभी का पालन आपको 7 दिवस के अंदर करना है अन्यथा इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिम्मेदार आप लोग स्वयं होंगे। साथ ही छोटे बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि आप लोग स्वयं पालको की बैठक लें और दिशा निर्देश दें कि छोटे बच्चे भी बाइकों से ना आए उनको मना करें। जिससे आए दिन हो रही घटना दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।

Related posts

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सियरमऊ में हुई कैरियर काउंसलिंग

Ravi Sahu

सुल्तानगंज में विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन, स्वास्थ्य मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक हुए शामिल।

Ravi Sahu

रघुवंशी समाज का होली मिलन समारोह हुआ संपन्न। बैठक में प्रदेश, जिला, के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Ravi Sahu

पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान बनाए गए चालान

Ravi Sahu

भाजपा युवा मोर्चा नगर सिलवानी की कामकाजी बैठक संपन्न।

Ravi Sahu

मकान में अचानक आग लगने से गृहस्थी का सामान सहित कृषि यंत्र मोटर पाइप केबिल जलकर हुए खाक। पांच लाख का नुकसान।

Ravi Sahu

Leave a Comment