Sudarshan Today
PICHOUR

शिवपुरी जिले के ग्राम खोड़ में दबंग लोगों द्वारा जबरजस्ती जमीन पर कब्जा किया जा रहा है

संवाददाता शिशुपाल सिंह बुंदेला करेरा शिवपुरी।

पटवारी पंचायत सचिव की सांठगांठ करके रकवा नंबर 33 जो की इनका भूस्वामी कैलाश जाटव भगवती जाटव आदि लोग हैं और है और पटवारी और सचिव ने सांठगांठ करके जो 32 नंबर सरकारी नंबर है उसको उसके 33 नंबर का रकबा 32 नंबर में मिलाकर सचिव कुछ गांव के दलाल लोग उसको बेचकर जबरन मकान बनवा रहे हैं जो कि शासकीय भूमि बेचने का अधिकार किसी व्यक्ति को नहीं है कैसे वह जमीन बेच रहे हैं कैसे मकान बनवा रहे हैं सांठगांठ करके इससे यह पता चलता है कि प्रशासन की मिलीभगत से सब काम चल रहा है उनकी ना कोई अधिकारी सुन रहा है जब बह को रोकने जाते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है इस तरह सरेआम भ्रष्टाचार चल रहा है प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है कहीं कोई सुनवाई नहीं करता है वह लोग तहसीलदार महोदय एसडीएम महोदय कलेक्टर महोदय हर जगह चक्कर लगा चुके हैं आवेदन दे चुके हैं आज तक उन लोगों पर किसी प्रकार की प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की पटवारी द्वारा सीमांकन कराया था जो मकान बने हुए हैं वह 3:30 नंबर में है उनके पास सीमा कनकी रिपोर्ट्स वगैरह सब है ट्रिपटवर पंचायत सचिव ने पैसा देकर पटवारी को द्वारा सीमा बताया तो वह मकान 32 नंबर में निकाल दिए और अभी वर्तमान में उस पर नया निर्माण करवा रहे हैं ना तो को रोकने के लिए पुलिस आ रही है ना कोई प्रशासन में चक्कर लगा कल परेशान हो रहे हैं इस तरह का पंचायतों के लोग ग्रामों में भ्रष्टाचार कर रहे हैं लोगों को बेवजह सता रहे हैं पर प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता सीमांकन करवा रहे हैं कैलाश जाटव भागवती जाटव प्रमोद जाटव इन लोगों ने सीमांकन कराया था उनकी सीमा निश्चित पटवारी आर आई सीमा बना गए थे पर उन लोगो ने निसान हटा दिए गए थे पर गांव के सचिव द्वारा दूसरे पटवारी को पैसा देकर फिर उन्होंने 32 नंबर का सीमांकन कराया जो कि शासकीय है वह 33 नंबर का रकबा इन्होंने 32 नंबर निकलवा दिया पटवारी से सांठगांठ करके और जब वह लोग उनको रोकने पहुंचे तो उनको मारने की धमकी दी और अगर 32 नंबर में है तो क्या किसी आम व्यक्ति को बेचने का अधिकार है इस तरह का भ्रष्टाचार चल रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही है और रातों-रात उस पर काम चल रहा है ना तो पुलिस सुन रही है ना प्रशासन कोई सुन रहा है

Related posts

शारदीय नवरात्रि में आयोजन, भैसवा माता तक मार्ग में विभिन्न स्थानों पर हुआ चुनरी यात्रा का भव्य स्वागत

Ravi Sahu

शिशुपाल सिंह बुंदेला करेरा शिवपुरी। पिछोर तहसील के भौंती कस्बा के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र में अवैध बिजली कटौती की जा रही है

Ravi Sahu

पचोर कॉलेज में तीन दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन 

Ravi Sahu

संविधान दिवस मनाया गया

Ravi Sahu

लोकसभा राजगढ़ में आज भाजपा प्रत्याशी रोडमल जी नागर के समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव बोड़ा और मधुसूदनगढ़ मैं करेंगे जनसभा।

Ravi Sahu

माली समाज मोहल्ले में गणेश उत्सव के दौरान झांकियां एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जा रहा है गणेशोत्सव 

Ravi Sahu

Leave a Comment