Sudarshan Today
rajgarh

निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित

राजगढ़।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल ने निर्देशित किया कि महिला बाल विकास अंतर्गत ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में प्रचलित आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के संबंध में कियान्वयन एजेन्सीवाईज अद्यतन समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सी.एम.ओ. एवं सहायक यंत्री, श्री पी.ओ. डूडा, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे
प्रत्येक शुक्रवार सांयकाल 05:30 बजे आंगनवाड़ी भवनों की प्रगति के संबंध में समीक्षा की जायेगी। सी.डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. परियोजना को भी अनिवार्यत बुलाया जावेगा ।
अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों को त्वरित गति दी जाकर शीघ्र ही पूर्ण कराया जाए एवं अप्रारंभ आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ कराएं जाना सुनिनिश्चत करे। भूमि विवाद वाले आंगनवाड़ी भवन में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व निराकरण सुनिश्चित करेंगे ।
ग्राम धतुरी, ग्राम पंचायत गोरियाखेड़ा में आंगनवाड़ी भवन में अवैध लोगों के द्वारा कब्जा कर रखा है। इसे हटाए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजगढ़ शीघ्र ही कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बरखेड़ाडोर नरसिंहगढ़ आंगनवाड़ी केन्द्र के समीप खलेली में कोल इंडिया लिमिटेड के निर्मित शौचालय क्षतिग्रस्त है। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग नरसिहगढ़ शीघ्र ही समुचित कार्यवाही करे।
नगरीय क्षेत्रों में खिलचीपुर 5, छापीहेड़ा 3 एवं जीरापुर 1 कुल 9 आंगनवाड़ी भवनों का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। कार्य में त्वरित गति दी जाकर पूर्ण कराए जाए।
माचलपुर में 8 आंगनवाड़ी भवनों का कार्य कभी से पूर्ण है, किन्तु लोकार्पण के अभाव में प्रारंभ नहीं हो पाई है। अगले सप्ताह इन आंगनवाड़ी भवनों को प्रारंभ कराये जाने हेतु निर्देश डी.पी.ओ. को दिये गए।
बैठक में नगरीय विकास अधोसरंचना निर्माण कार्यो की भी प्रत्येक नगर निकायवार समीक्षा की गई एवं समयावधि में अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए।।

Related posts

बुजुर्गों का सम्मान,सुंदरकां पाठ, मंदिरों में स्वच्छता अभियान दीवार लेखन में शामिल हुए मंत्री नारायण सिंह पंवार,,,

Ravi Sahu

राम मंदिर पर सुदर्शन टुडे का पूर्व प्रांत संयोजक से संवाद।

Ravi Sahu

300 रुपए के लिए केब ड्राइवर की ले ली शराब के नशे में जान।

Ravi Sahu

पूर्व विधायक के साथ मोहनपुरा ऑफिस पहुंचे किसान।

Ravi Sahu

रविवार को सुबह 10 बजे तक छाया रहा गहरा कोहरा।

Ravi Sahu

न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं सहित कर्मचारियों, समाजसेवकों व पत्रकारगण द्वारा रक्तदान में किया गया योगदान।

Ravi Sahu

Leave a Comment