Sudarshan Today
BIORA

मंडावर में रघु परमार फ्रेंस कल्ब के तत्वाधान में आयोजित हुआ उत्कृष्ट सेवा सम्मान*

ब्यावरा से बेबी राजपूत की रिपोर्ट

सम्मान करना ही मेरा लक्ष्य हैं ,,रघु परमार,,
राजगढ जिले के नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी ग्राम लसुड़िया जागीर निवासी समाजसेवी रघु परमार द्वारा ग्राम मंडावर के ग्राम पंचायत भवन परिसर में रघु परमार फ्रेंस क्लब द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया,इस दौरान सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,इस दौरान गांव के समाजसेवी,
रिटायर्ड कर्मचारी, कोरोना काल में सेवा देने वाले डॉक्टर ,गांव के पटेल,सरपंच,सुंदर काण्ड समिति ,झंडा मंडली समिति ,गोसेवक टीम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी,शिक्षा विभाग से संकुल प्राचार्य बी के त्रिपति, सहित अन्य साथियों सहित 70 लोगो का शाल श्री फ़ल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया,इस मौके पर गांव के पटेल रामनारायण मंडलोई,विष्णु प्रसाद पाटीदार,अखिल भारतीय मेडतवाल समाज के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु प्रसाद करोड़िया,पाटीदार समाज के जिला अध्यक्ष गोविंद पाटीदार,अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल मंडलोई,प्रथम सरपंच चैनसिंह मंडलोई,वरिष्ट समाजसेवी प्यारेलाल वर्मा सेकेट्री साहब,मोहनलाल पटेल,लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी,वर्तमान सरपंच महेश मंडलोई ,उप सरपंच रामबाबू प्रजापति,सतीश चंद्रवंशी,विनोद शर्मा,
ईश्वर नायक,पत्रकार होकम प्रजापति,लोकेश सेन, पवन सेन,धर्मेंद्र सेन,आशिक खान,हेमराज पाटीदार,
सहित बड़ी संख्या में गांव के वरिष्ट नागरिक एवं युवा साथियों के सम्मानित होने वाले समाजसेवी एवं रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद थे,कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा ने किया और कार्यक्रम का आभार पूर्व सरपंच गोविंद पाटीदार ने माना,

ग्रामीणों ने किया रघु परमार का सम्मान
इधर मंडावर पहुंचे समाजसेवी ग्राम लड़ूडिया जागीर निवासी रघु परमार का ग्राम मंडावर के पटेल एवं सभी वरिष्ट जनों ने भी शाल श्रीफल और साफा बांदकर स्वागत सम्मान किया,आपको बता दे की रघु परमार द्वारा कोरोणा काल में नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काफ़ी योगदान दिया,और तन मन धन से ग्रामीणों एवं अस्पताल में सहायता की गई थी,जिसका भी मंडावर के ग्रामीणों के धन्यवाद प्रेषित किया,

Related posts

प्राथमिक विद्यालय निपानिया में लगे टुल्लू पंप को चोर खोल ले गए

Ravi Sahu

5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने दिलाई शपथ*

Ravi Sahu

केंद्र से मिल रहा अतिरिक्त बजट, पवन बंसल ने बिना तैयारी जनता को दी गलत जानकारी : बनवारीलाल पुरोहित

Ravi Sahu

गठित समिति से पात्र आवेदनों का किया गया परीक्षण दावा आपत्ति 30 मई 2023 तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट कानपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 28 मई को दमोह आएंगे*

Ravi Sahu

Leave a Comment