Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

फोरलेन हाइवे चौड़ीकरण बनते ही सड़क उखड़ी, थेगड़े लगाकर की जा रही औपचारिकता, इंजीनियरों की बजाय अनट्रेंड कर्मचारियों से करवा रहे घटिया पेंचवर्क

रायसेन।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने 53 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन हाइवे सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की सौगात शहरवासियों को दी है।जिसके चलते इस निर्माण कार्य का ठेका हरियाणा के ठेकेदार इंद्रपाल सिंह जादौन को दिया गया है।फोरलेन सड़क चौड़ीकरण घटिया निर्माण की वजह कई जगहों पर बनते ही धंस चुकी है।शहर के निवासी निरंजन पप्पू कुशवाहा, ओमकार गौर, दीपक नागवंशी का कहना है कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराई जा रही है।सड़क उखाड़े बगैर ही सड़क पर गिट्टी डामर का मिश्रण अनट्रेंड कर्मचारियों द्वारा डाल कर रस्म अदायगी की जा रही है।
: पीडब्लूडी रायसेन के जिम्मेदार अधिकारियों सहित ठेकेदार के साइट इंजीनियर निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करते हैं।
एक साइड की सड़क निर्माण दूसरी तरफ की अधूरी वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी…..
सागर भोपाल स्टेट हाइवे सड़क चौड़ीकरण कार्य सागर भोपाल तिराहे से लेकर पाटनदेव होते हुए जिला जेल पठारी तक लगभग 6 किमी तक बननी है।ये सड़क चौड़ीकरण की डेड लाइन माह जून 2021 तक पूरी की जानी थी।लेकिन डेड लाइन बीत जाने के 8 महीने के बावजूद फोरलेन हाइवे सड़क चौड़ीकरण कार्य अधूरा ही पड़ा है।वर्तमान में सागर तिराहे से लेकर मुखर्जी नगर कालोनी मेनगेट तक सिंगल सड़क बन सकी है।बिखरती गिट्टियां और उड़ती धूल शहर की फिलहाल पहचान बन चुकी है।
: पीडब्लूडी रायसेन के जिम्मेदार अधिकारियों सहित ठेकेदार के साइट इंजीनियर निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करते हैं।
एक साइड की सड़क निर्माण दूसरी तरफ की अधूरी वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी…..
सागर भोपाल स्टेट हाइवे सड़क चौड़ीकरण कार्य सागर भोपाल तिराहे से लेकर पाटनदेव होते हुए जिला जेल पठारी तक लगभग 6 किमी तक बननी है।ये सड़क चौड़ीकरण की डेड लाइन माह जून 2021 तक पूरी की जानी थी।लेकिन डेड लाइन बीत जाने के 8 महीने के बावजूद फोरलेन हाइवे सड़क चौड़ीकरण कार्य अधूरा ही पड़ा है।वर्तमान में सागर तिराहे से लेकर मुखर्जी नगर कालोनी मेनगेट तक सिंगल सड़क बन सकी है।बिखरती गिट्टियां और उड़ती धूल शहर की फिलहाल पहचान बन चुकी है।इस संबंध में पीडब्लयूडी ईई किशन वर्मा का कहना है कि धंसी हुई सड़क फिलिंग के साथ निर्माण कराई जाएगी।सड़क ठेकेदार को सूचना देकर क्वालिटी युक्त फोरलेन सड़क चौड़ीकरण कराया जाएगा।.

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

Related posts

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में “राष्ट्रीय गणित दिवस” के उपलक्ष्य पर “गणित प्रश्नमंच प्रतियोगिता” का आयोजन

Ravi Sahu

प्रथम श्रावण सोमवार पर रुपनाथ धाम पहुंचे कलेक्टर

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाहन चैकिंग सप्ताह के अभियान के पहले दिन बिना नंबर प्लेट वाले 18 वाहन थाने पर खड़े किये

Ravi Sahu

थाना परवलिया सडक द्वारा अज्ञात चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं का खुलासा एवं बरामदगी

Ravi Sahu

कमिश्नर शहडोल ने विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण,अमृत सरोवर तालाबों में सिघाडे़ एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।

Ravi Sahu

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर कर रहा प्रगति – राज्यमंत्री लोधी भाजपा के होली मिलन समारोह में राज्यमंत्री ने होली की दी शुभकामनाएं।

Ravi Sahu

Leave a Comment