Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशहडोल

कमिश्नर शहडोल ने विभिन्न अमृत सरोवर तालाबों का किया निरीक्षण,अमृत सरोवर तालाबों में सिघाडे़ एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।

 आशीष नामदेव शहडोल

शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव ने सोमवार को उमरिया जिले के करकेली जनपद पंचायत क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भुण्डी में अमृत सरोवर के अर्न्तगत निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने ग्राम भुण्डी में 14 लाख 49 हजार रूपय की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम पंचायत नरवार में अमहा नाला में लगभग 15 लाख रूपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर तालाब ग्राम नरवार-2़9 के भटवा टोला में अमहा नाला में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया। इसी प्रकार कमिश्नर ने ग्राम पंचायत राधोपुर में 7.85 लाख रूपये की लागत से निर्मित तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने सभी तालाबों में मत्स्य पालन करने के लिए मछली बीज डालने के निर्देश दिए तथा कमिश्नर ने अपने समक्ष तालाबों में मछली के बीज डलवाएं। इस दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना के तहत निर्मित सभी तालाबों का लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलना चाहिए। इसके लिए उद्यानिकी विभाग एवं कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी किसानों से सम्पर्क स्थापित करें और किसानों को रबी सीजन फसल लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि नव निर्मित अमृत सरोवर तालाबों में सिघाडे़ एवं कमल की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। कमिश्नर ने सभी अमृत सरोवर तालाबों के परिसरों एवं आसपास पौधरोपण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती इला तिवारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी कमिश्नर के साथ रहें।

Related posts

कलेक्टर श्री दुबे ने उपनिर्वाचन क्षेत्रों के लिए जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेश

Ravi Sahu

शुजालपुर में पंडित लीलाधर जोशी समाधि स्थल पर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई।

sapnarajput

sapnarajput

क्षेत्रीय विधायक ने किया दिव्यांगों को साइकिल वितरित

Ravi Sahu

अवैध शराब के साथ धराए तीन आरोपी

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment