Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

अवैध शराब के साथ धराए तीन आरोपी

SIR……..

————————————————————-

 

शाजापुर। एसपी जगदीश डाबर, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी शुजालपुर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु उनि नरेन्द्र कुशवाह द्वारा टीम गठित की जिनके द्वारा अलग-अलग दो स्थान से तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा।

11 अक्टूबर को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम रानीबडोद तरफ से ज्टै स्टार सिटी मोटर साईकल पर दो व्यक्ति बीच में अवैध शराब की पेटिया रखकर लेकर आ रहे है। जिन्हें नितडली जोड पर रोका चेक किया तो मोटर साईकल पर दो व्यक्तियों के बीच में शराब की 06 पेटिया रखी मिली। इस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनो ने अपना नाम इनकर राव पिता माधव राव निवासी अकोदिया व भोजराज पिता चतुर्भुज कतिया निवासी सिंगारपुर रानी बडोद बताया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पेटियां जब्त की। वही मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर जाटपुरा अकोदिया मे एक व्यक्ति को नीले रंग की दो केन में भरी हुई हाथ भटटी की कच्ची शराब 60 लीटर के साथ पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम जगदीश उर्फ जग्या पिता देवाजी निवासी जाटपुरा बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब जब्त की। दोनो कार्यवाही में टीआई नरेन्द्र कुशवाह, सउनि निर्मलसिंह तिग्गा, प्रधान आरक्षक रामबहादुर, कुलदीप, आरक्षक रवि रघुवंशी, शुभम रघुवंशी. तेजसिह सेन्धव, जगदीश लववंशी, होकम कारपेन्टर, महिला आरक्षक प्रियासिह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

00000000000

पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाएं रखेंगी व्रत

– करवा चौथ की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंची सुहागिनें

फोटो – 12 एसजेआर- 02 (केप्शन – ब्यूटी पार्लर पर लगी महिलाओं की भीड़।)

शाजापुर। आज सुहागनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ के रूप में मनाया जाएगा। दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चंद्रमा के साथ पति का पूजन कर महिलाएं पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलेंगी।

इस व्रत को लेकर बुधवार को शहरभर में सुहागिनें तैयारियों में जुटी रहीं। करवा चौथ के व्रत की तैयारियों के लिए बुधवार को बाजार में सुहागनों की खासी भीड़ लगी रही। व्रत के लिए करवा और अन्य सामग्री क्रय करने बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार पहुंची। वहीं दूसरी ओर व्रत को खास बनाने के लिए शहर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाएं फेशियल, मसाज, मेहंदी सहित अन्य शृंगार के लिए पहुंची। पार्लर संचलकों की माने तो कई दिनों से करवा चौथ के दिन अनेक महिलाओं ने शृंगार के लिए पहले से ही बुकिंग कराई हुई है।

00000000000

युवा उत्सव का हुआ समापन

फोटो – 12 एसजेआर- 03 (केप्शन – युवा उत्सव मंे अपनी प्रस्तुति देती छात्रा।)

शाजापुर। किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव का बुधवार को समापन हुआ।

युवा उत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक पक्ष की प्रतियोगिताओं में सुगम संगीत एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। सुगम संगीत में पूजा राठौर प्रथम, अमलेश द्वितीय एवं मनीषा मेवाड़ा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्न मंच में पूजा राठौर, मनीषा मेवाड़ा और अमलेश की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेरू बेग, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी मूंदड़ा, अतिथि विद्वान डॉ. संदीपकुमार सिंह, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ऋचा सक्सेना, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता, शबाना कुरैशी सहित छात्राएं मौजूद रही।

0000000000000

अपर कलेक्टर श्रीमती राय को सीईओ जिला पंचायत का प्रभार

शाजापुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अर्जित अवकाश पर रहने के कारण कलेक्टर दिनेश जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय को जिला पंचायत सीईओ का प्रभार सौंपा है।

0000000000

रातें होने लगी सर्द, दिन में अभी भी निकल रहा पसीना

– सूरज की तीखी किरणे अभी भी करा रही गर्मी का एहसास

शाजापुर। मौसम के तेवर अब नर्म पड़ने लगे हैं तथा रात में गर्मी के तेवर अब सर्द होने लगे हैं। जिसके चलते रात में लोगों ने अब कूलर का सहारा लेना बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी दिन में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही दिन में भी गर्मी कम होने लगेगी और जल्द ही शीत ऋतु दस्तक देगी।

पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज लोगों की समझ से परे थे। क्योंकि बारिश का मौसम बीतने के बाद भी बारिश शहर का पीछा नहीं छोड़ रही थी। तो दिन में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था और बारिश थमने के बाद लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा था। पल-पल बदलते मौसम के मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा था। तो बुधवार को भी शाम होते ही सर्दी का एहसास हो रहा था।

कम होने लगा तापमान, दिन का भी गिरा पारा

मौसम के बदलते तेवर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब रात का तापमान 25 डिग्री से कम होने लगा है। बुधवार को भी शहर का अधिकतम तापमान तो 33.1 डिग्री था, लेकिन रात का तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। तो शाम को ठंडी हवाओं ने भी डेरा डाल रखा था जो मौसम परिवर्तन के संकेत हैं। मौसम विभाग की माने तो अब बारिश की संभावना न के बराबर है। संभावना है कि 30 अक्टूबर तक शहर में बारिश हो, जिसकी संभावना भी कम है।

00000000000000

पीएम से मिले प्रदेश मंत्री, शहर विकास के लिए की चर्चा

फोटो – 12 एसजेआर- 04 (केप्शन – पीएम मोदी से चर्चा करते प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट।)

शाजापुर। उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट ने मुलाकात कर शहर विकास के लिए चर्चा की।

दरअसल श्री भट्ट भी उज्जैन में आयोजित समारोह में पहंुचे और इस अलौकिक आयोजन के साक्षी बने। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण समारोह के बाद जनता को संबोधित किया। इसके बाद श्री भट्ट ने उनसे मिलकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शहर के बारे में बताया। साथ ही शहर विकास और कराए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में उनसे चर्चा की। इसके बाद श्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।

000000000000SIR……..
————————————————————-
श्री गणेशाय नमः
अवैध शराब के साथ धराए तीन आरोपी
– मुखबिर की सूचना पर अकोदिया पुलिस को मिली सफलता
फोटो – 12 एसजेआर- 01 (केप्शन – पुलिस गिरफ्त में आरोपी।)
शाजापुर। एसपी जगदीश डाबर, एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी शुजालपुर के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु उनि नरेन्द्र कुशवाह द्वारा टीम गठित की जिनके द्वारा अलग-अलग दो स्थान से तीन व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ पकड़ा।
11 अक्टूबर को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की ग्राम रानीबडोद तरफ से ज्टै स्टार सिटी मोटर साईकल पर दो व्यक्ति बीच में अवैध शराब की पेटिया रखकर लेकर आ रहे है। जिन्हें नितडली जोड पर रोका चेक किया तो मोटर साईकल पर दो व्यक्तियों के बीच में शराब की 06 पेटिया रखी मिली। इस पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो दोनो ने अपना नाम इनकर राव पिता माधव राव निवासी अकोदिया व भोजराज पिता चतुर्भुज कतिया निवासी सिंगारपुर रानी बडोद बताया। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर पेटियां जब्त की। वही मुखबीर से सुचना प्राप्त होने पर जाटपुरा अकोदिया मे एक व्यक्ति को नीले रंग की दो केन में भरी हुई हाथ भटटी की कच्ची शराब 60 लीटर के साथ पकड़ा जिससे नाम पता पूछते अपना नाम जगदीश उर्फ जग्या पिता देवाजी निवासी जाटपुरा बताया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से शराब जब्त की। दोनो कार्यवाही में टीआई नरेन्द्र कुशवाह, सउनि निर्मलसिंह तिग्गा, प्रधान आरक्षक रामबहादुर, कुलदीप, आरक्षक रवि रघुवंशी, शुभम रघुवंशी. तेजसिह सेन्धव, जगदीश लववंशी, होकम कारपेन्टर, महिला आरक्षक प्रियासिह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
00000000000
पति की लंबी उम्र के लिए आज महिलाएं रखेंगी व्रत
– करवा चौथ की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंची सुहागिनें
फोटो – 12 एसजेआर- 02 (केप्शन – ब्यूटी पार्लर पर लगी महिलाओं की भीड़।)
शाजापुर। आज सुहागनों का सबसे बड़ा पर्व करवा चौथ के रूप में मनाया जाएगा। दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चंद्रमा के साथ पति का पूजन कर महिलाएं पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत खोलेंगी।
इस व्रत को लेकर बुधवार को शहरभर में सुहागिनें तैयारियों में जुटी रहीं। करवा चौथ के व्रत की तैयारियों के लिए बुधवार को बाजार में सुहागनों की खासी भीड़ लगी रही। व्रत के लिए करवा और अन्य सामग्री क्रय करने बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार पहुंची। वहीं दूसरी ओर व्रत को खास बनाने के लिए शहर के ब्यूटी पार्लरों पर महिलाएं फेशियल, मसाज, मेहंदी सहित अन्य शृंगार के लिए पहुंची। पार्लर संचलकों की माने तो कई दिनों से करवा चौथ के दिन अनेक महिलाओं ने शृंगार के लिए पहले से ही बुकिंग कराई हुई है।
00000000000
युवा उत्सव का हुआ समापन
फोटो – 12 एसजेआर- 03 (केप्शन – युवा उत्सव मंे अपनी प्रस्तुति देती छात्रा।)
शाजापुर। किला परिसर स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे युवा उत्सव का बुधवार को समापन हुआ।
युवा उत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक पक्ष की प्रतियोगिताओं में सुगम संगीत एवं प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। सुगम संगीत में पूजा राठौर प्रथम, अमलेश द्वितीय एवं मनीषा मेवाड़ा तृतीय स्थान पर रही। प्रश्न मंच में पूजा राठौर, मनीषा मेवाड़ा और अमलेश की टीम विजेता रही। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ. शेरू बेग, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पी मूंदड़ा, अतिथि विद्वान डॉ. संदीपकुमार सिंह, युवा उत्सव प्रभारी डॉ. ऋचा सक्सेना, अतिथि क्रीड़ा अधिकारी नीतेश गुप्ता, शबाना कुरैशी सहित छात्राएं मौजूद रही।
0000000000000
अपर कलेक्टर श्रीमती राय को सीईओ जिला पंचायत का प्रभार
शाजापुर। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी के 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक अर्जित अवकाश पर रहने के कारण कलेक्टर दिनेश जैन ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय को जिला पंचायत सीईओ का प्रभार सौंपा है।
0000000000
रातें होने लगी सर्द, दिन में अभी भी निकल रहा पसीना
– सूरज की तीखी किरणे अभी भी करा रही गर्मी का एहसास
शाजापुर। मौसम के तेवर अब नर्म पड़ने लगे हैं तथा रात में गर्मी के तेवर अब सर्द होने लगे हैं। जिसके चलते रात में लोगों ने अब कूलर का सहारा लेना बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी दिन में लोगों के पसीने छूट रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही दिन में भी गर्मी कम होने लगेगी और जल्द ही शीत ऋतु दस्तक देगी।
पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज लोगों की समझ से परे थे। क्योंकि बारिश का मौसम बीतने के बाद भी बारिश शहर का पीछा नहीं छोड़ रही थी। तो दिन में गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था और बारिश थमने के बाद लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा था। पल-पल बदलते मौसम के मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा था। तो बुधवार को भी शाम होते ही सर्दी का एहसास हो रहा था।
कम होने लगा तापमान, दिन का भी गिरा पारा
मौसम के बदलते तेवर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब रात का तापमान 25 डिग्री से कम होने लगा है। बुधवार को भी शहर का अधिकतम तापमान तो 33.1 डिग्री था, लेकिन रात का तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। तो शाम को ठंडी हवाओं ने भी डेरा डाल रखा था जो मौसम परिवर्तन के संकेत हैं। मौसम विभाग की माने तो अब बारिश की संभावना न के बराबर है। संभावना है कि 30 अक्टूबर तक शहर में बारिश हो, जिसकी संभावना भी कम है।
00000000000000
पीएम से मिले प्रदेश मंत्री, शहर विकास के लिए की चर्चा
फोटो – 12 एसजेआर- 04 (केप्शन – पीएम मोदी से चर्चा करते प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट।)
शाजापुर। उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने आए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश मंत्री क्षितिज भट्ट ने मुलाकात कर शहर विकास के लिए चर्चा की।
दरअसल श्री भट्ट भी उज्जैन में आयोजित समारोह में पहंुचे और इस अलौकिक आयोजन के साक्षी बने। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण समारोह के बाद जनता को संबोधित किया। इसके बाद श्री भट्ट ने उनसे मिलकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शहर के बारे में बताया। साथ ही शहर विकास और कराए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में उनसे चर्चा की। इसके बाद श्री मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे।
000000000000

Related posts

SST- टीम द्वारा बम्होरी में चेकिंग के दौरान वाहन से रखे तीन लाख रूपये नगद पकडे

Ravi Sahu

श्री राम जन्मोत्सव के तहत हिंदू महोत्सव समिति के माध्यम से प्रभु श्री राम जी की महा आरती का आयोजन रखा गया

Ravi Sahu

खरगोन जिले में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सुविधाएं देने 13 से 22 जुलाई तक विकाखण्डों में शिविर

Ravi Sahu

बुरहानपुर के तत्पर,सेवाभावी विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैय्या ने क्षेत्र में गत दिनों प्राकृतिक आंधी-तूफान से हुए नुकसान का दोरा कर जायजा लिया

Ravi Sahu

माता जिनको याद करे वो लोग निराले होते हैं… – माता की भक्ति से सराबोर हुआ शहर, शुभ मुहूर्त में हुई घट स्थापना

Ravi Sahu

“श्री महाकाल लोक “लोकार्पण कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कराने जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment