Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

थाना परवलिया सडक द्वारा अज्ञात चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं का खुलासा एवं बरामदगी

सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन की रिपोर्ट

दिनॉक – 22/08/2023

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देहात प्रमोद सिन्हा के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देहात डा. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी ईटखेड़ी सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन मे क्षेत्र मे हो रही लगातार चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के तारतम्य मे अज्ञात चोरो को पकड़ने हेतु एक टीम गठित की गई जिसके अंतर्गत थाना परवलिया सडक द्वारा अज्ञात चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुये 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। फरियादी याकूब पठान रेल्वे कैंप रेल्वे लाईन परवलिया सडक द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई कि परवलिया सडक मे चल रहे रेल्वे लाईन की साईट से पिछले दस दिनों के अंदर कई सेटिंग प्लेट, सरिया एवं तार के बंडल कुल मशरुका 30,000 रुपये का माल चोरी गया है। जिस पर थाना परवलिया सडक मे अज्ञात चोरो के विरुद्ध अपराध धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। इसी क्रम में दिनांक 21.08.23 फरियादी मुगीज अहमद सिद्दीकी नि0- गौतमनगर भोपाल द्वारा धारा 457,380 भादवि की रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बगोनिया स्थित फार्म हाउस पर घर मे घुसकर अज्ञात चोरो के द्वारा घरेलु सामान बिस्तर, कंबल, गैस सिलेण्डर चुल्हा, बर्तन एवं अन्य घरेलु सामान लगभग 26000 रुपये का मशरुका ताला तोड़कर ले गये। दिनांक 22.08.23 को फरियादी शरीफ खान नि0 श्यामला हिल्स भोपाल द्वारा धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करवाया गया कि ग्राम बगोनिया थाना परवलिया सडक के खेत के कमरे से आर्मेचर, टिल्लु पंप, गैस चुल्हा कुल मशरुका 9000 रुपये कमरे मे घुसकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करके ले गये है। क्षेत्र मे हो रही लगातार हो रही चोरी की घटनाओ को गंभीरता से लेते हुये एवं मुखबिर सूचना तंत्र से अज्ञात चोरो का पता लगाते हुये आरोपीगणो- (1) शाकिर शाह पिता नसीम शाह उम्र 19 साल नि0 परवलिया सडक हाल झिरनिया (2) मोहसिन उर्फ भूरा खान पिता सदरुद्दीन खान उम्र 26 साल नि0- परवलिया सड़क (3) इरफान अली पिता असलम अली उम्र 19 साल नि0- परवलिया सडक (4) इरशाद अली पिता इकबाल अली उम्र 19 साल नि0- परवलिया सडक को अभिरक्षा मे लेकर आरोपीगणो से पूछताछ की गई जो आरोपी गणो द्वारा आपस मे दोस्त होकर चोरी की तीनों घटनाओ को अपने द्वारा आरोपी इरशाद परवलिया सडक द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक- MP-42-G-2784 घटना मे प्रयोग कर रेल्वे लाईन का समान चोरी करना स्वीकार किया एवं इन्ही में से तीन आरोपी शाकिर एवं इरशाद व अन्य अज्ञात द्वारा रेल्वे लाईन के साथ साथ उपरोक्त दो घरो मे मोटरसाईकिल क्रमांक-MP-37-ZB- 8022 का उपयोग कर नकबजनी करना स्वीकार किया, अपने अन्य साथी जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है उनको भी उक्त घटना मे शामिल होना बताया आरोपी गणो द्वारा बताया गया कि चोरी करके घरेलु सामान हम सभी ने आपस में बांट लिया था एवं अपने अपने घरो मे उपयोग कर रहे थे आर्मेचर एवं अन्य कुछ सामान गांधीनगर के कबाड़ी छोटू रैकवार को बेचकर उससे प्राप्त पैसो को आपस मे बांटना बताया। प्रकरण में चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी छोटू रैकवार को भी धारा 411 भादवि का अंतर्गत आरोपी बनाया गया है।प्रकरण में तीनों चोरियों मे चोरी गये माल मे आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन क्रमांक- MP-42-G-2784 तथा एक मोटरसाईकिल क्रमांक-MP-37-ZB-8022 एवं चोरी गया मशरुका लगभग 20 सेटिंग प्लेट एवं अन्य दो चोरियों मे गया माल एक टिल्लू पंप, दो गैस चुल्हे, एक सिलेण्डर एवं अन्य चोरी गये घरेलु सामान कंबल, बर्तन, कप, गिलास, प्लेट, भगोने, थालिया इत्यादि सभी बरामद किये गये है।

 

उपरोक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी ईटखेडी मंजू चौहान, थाना प्रभारी का निरी रचना मिश्रा, सउनि रामसनेह सिंह, का. सउनि सुमेर सिंह, प्र. आर. 2812 मलखान सिंह, प्रआर 2159 विनय दांगी, प्र. आर. 2877 रामकुमार, प्रआर 2530 लखनलाल धुर्वे, आर. 2663 बलराम आर 828 अभिषेक तोमर, आर 2007 कन्हैयालाल, आर 1467 सचिन विनरोटिया आर 2381 विनेश वर्मा, म. आर. 4009 सोनल भदौरिया एवं सायबर के प्रआर मुस्ताक खां की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related posts

Ravi Sahu

लाइफस्टाइल एंजॉयमेंट प्राकृतिक भ्रमण शिविर का हुआ आयोजन… प्रीति प्रेमनारायण

Ravi Sahu

नगर के अधिकांश वार्डों में कई दावेदारों ने दाखिल किया नामांकन,पार्टी से टिकट के लिए जोर आजमाइश, नामांकन का आज अंतिम दिन अभी तक दलों ने नहीं घोषित किए प्रत्याशी, निर्दलीयों की लंबी कतार

Ravi Sahu

वार्षिक श्रीराम लीला महोत्सव -लक्ष्मण ने काटी सूर्पनखा की नाक छल से हरण कर ले गया लंकापति रावण ,लीला प्रसंग का मंचन देखने उमड़ा भारी जनसैलाब

Ravi Sahu

नकली गुटखा व तंबाकू बनाने वाले अवैध फॅक्टरी का कब होगा भंडाफोड़

Ravi Sahu

रंगोली बनाकर और मेंहदी लगाकर किया मतदान के लिये प्रेरित

Ravi Sahu

Leave a Comment