Sudarshan Today
julbaniya

गाय के गोबर से यज्ञशाला को लिपा गया, 51 शक्ति कलश सिर पर रखकर महिलाएं शोभायात्रा में शामिल होंगी

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

जुलवानिया– मां दुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 11 जनवरी से 15 जनवरी तक पांच दिवसीय अनुष्ठान बुधवार से शुरू होगा जिसको लेकर मंदिर समिति द्वारा विगत 1 माह से तैयारियां की जा रही है मंदिर समिति के विजय यादव, दीपक शर्मा ने बताया कि 125 स्क्वायर फीट में शक्ति वर्धन सभा मंडप तैयार किया गया है, बास एवं लकड़ी के तटों के सहायता से यज्ञशाला को तैयार किया गया है रविवार को मातृशक्ति द्वारा देसी गाय के गोबर से यज्ञशाला को लिपा गया, यज्ञशाला में 16 खंभे लगाए गए हैं 11 जनवरी को मंगल कलश यात्रा प्रातः 10:00 निकाली जाएगी दुर्गा मंदिर से शोभायात्रा में अश्व दल, बैंड बाजे, आदिवासी लोक नृत्य, ढोल ताशा दल शामिल होगा माता के 51 शक्ति पीठ के 51 कलश तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें 51 महिलाएं अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा में शामिल होंगी शोभा यात्रा मैं आकर्षक बग्गी पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की जाएगी, शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर बस स्टेशन राम मंदिर सिंगाजी मंदिर गायत्री मंदिर शिव मंदिर पुराना ए बी रोड से होते हुए दुर्गा मंदिर पर पहुंचेगी, 12 जनवरी को प्रातः देव आव्हान के साथ अग्नि स्थापन की जाएगी साथ ही शिव शक्ति पार्थेश्वर निर्माण कर अभिषेक पूजन किया जाएगा रात्रि में हिंदू जागरण मातृशक्ति मंडल द्वारा संगीतमय कार्यक्रम रहेगा, 13 जनवरी को हवन के साथ प्रतिमा का अधिवास होगा रात्रि में निमाड़ी भजन प्रसिद्ध गायक तुलसीराम पटेल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, 14 जनवरी मकर सक्रांति के अवसर पर हवन एवं मूर्ति का महा अभिषेक होगा रात्रि में देवी जगराता जिसमें शुभम रघुवंशी खरगोन एवं वंशिका साहू द्वारा जगराते की प्रस्तुति दी जाएगी 15 जनवरी को प्रातः मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा

आयोजन में संत समाज पधारे गा

पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में 1008 संत श्री योगेश्वर जी महाराज वालीपुर (मनावर), श्री हृदय गिरी जी महाराज मुख्य संत जगन्नाथ मंदिर महेश्वर, संत श्री उदय नाथ जी महाराज चैनपुरा, परम पूज्य बिजागढ वाले बाबा, संत श्री राजेंद्र जी बाबा प्रमुख पुजारी भिलट देव मंदिर नांगलवाड़ी, पुजारी श्री दयाराम बाबा नीलकंठ कार्यक्रम में पधारेंगे।

Related posts

जुलवानिया में चल रहा श्रीमद्भागवत गीता पाठ का आयोजन जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालू

Ravi Sahu

Leave a Comment