Sudarshan Today
bhopal

जलजीवन मिशन में घोटाला बिना टंकी निर्माण किए ही आहरित कर ली सेतिस लाख अड़तीस हजार की राशी !

सुदर्शन टुडे समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन भोपाल

फंदा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बड़ी ही तेज गति से जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीणों को निर्मल नीर पिलाने का काम चल रहा है जलजीबन मिशन में केंद्र सरकार पानी के लिए पानी की तरह पैसा लगा रही है लेकिन निर्माण एजेंसी इसमे जमकर फर्जीवाड़ा कर रही है जिसका ताजा मामला मुंगालियां हाट पंचायत में देखा जा सकता है यहां पर बिना टंकी निर्माण किए ही सिर्फ प्लास्टिक पाईप लाईन 323 नल कनेक्शन जिन्मेसे 160 नल पूर्व के है 163 कनेक्शन ठेकेदार ने दिए जिन पर 37.38 लाख की राशि खर्च का बोर्ड पुरानी टंकी के पास देखा जा सकता है जिस पर सवाल खड़े हो रहे है !


बिना टोंटी के चल रहे नल – ग्राम में जब नवदुनिया टीम ने जलजीवन मिशन का जायजा लिया तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए नल जल योजना चल रही थी और ग्रामीण पानी भर रहे थे नल कनेक्शन से 10 फिट की नली लगी हुई थी उससे डायरेक्ट ग्रामीण पानी भर रहे थे पानी भरने के बाद टोंटी के स्थान पर लकड़ी लगाकर पानी को बंद किया जा रहा था जबकि मुक्यमंत्री जी का साफ कहना है की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं को जाएगी जिन ग्रामों में टोंटी नही मिलेगी वहां पर कार्रवाई होगी !
ठेकेदार ने बोर्ड पर अपना नंबर नही लिखा – यहां गौर करने वाली बात यह है की जलजीवन मिशन अंतर्गत काम करने वाले ठेकेदार ने जो बोर्ड लगाया उस पर बारीक से बारीक जानकारी लिखी लेकिन अपना नंबर या कोई शिकायत करने की जानकारी कही नही दिखती !
मेसर्स मन्नत इलेक्ट्रिकल्स द्वारा किया गया कार्य – जलजीवन मिशन का कार्य मुंगालिया हाट पंचायत में मेसर्स मन्नत इलेक्ट्रिकल्स के द्वारा किया गया है इस ठेकेदार ने 37.38 लाख की राशि बिना ओवरहेड टैंक निर्माण किए बगैर सिर्फ पाइपलाइन बिछाने और 163 नल कनेक्शन पर कैसे खर्च कर दी !
*क्या कहते है जिम्मेदार –
* ( ठेकेदार द्वारा जितना कार्य किया गया है उसी का भुगतान किया जाएगा हमने पंचायत से पूर्व में किए गए कार्य का ब्यौरा मांगा है और कोई भी ग्रामीण हमारे यहां आकर जानकारी ले सकते है ) सुदेश मालवीय एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी एच ई फंदा ब्लॉक

Related posts

विक्रमादित्य महाविद्यालय के 13 छात्रों का Just Dial में चयन

Ravi Sahu

पटवारी की रिश्वत खोरी से तंग किसान ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई

Ravi Sahu

तहसील हुजूर के ग्राम पंचायत शाहपुर में शासकीय रास्ते को खोदकर कब्जे में लेने की कोशिश ओबीसी महासभा के संज्ञान में आया मामला       

Ravi Sahu

दुआ की नमाज से इज्तिमा का होगा समापन आज सुबह से बदलेगा ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से जाने के लिए ट्रैफिक प्लान किया जारी

Ravi Sahu

भोपाल मै चल रही साजिश वेब सीरीज की शूटिंग

Ravi Sahu

ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश गर्ग ने गाया तो हॉल दर्शकों की तालियों से गूंज उठा।

Ravi Sahu

Leave a Comment