Sudarshan Today
baitul

*बैतूल में टोल टैक्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शनआम आदमी पार्टी ने खोला मोर्चा परिवहन मंत्री से मांग_रोड टैक्स वापस दे या जिले के वाहनों को टोल की छूट मिले

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल।आम आदमी पार्टी ने आज टोल टैक्स के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा आम आदमी पार्टी ने जिले रोड टैक्स की राशि बी वापस करने की गुहार लगाई है पार्टी ने आज टोल टैक्स के खिलाफ कलेक्ट्रेट बैतूल में प्रदर्शन करते हुए टोल टैक्स वसूली को नाजायज बताया है

कलेक्ट्रेट पहुंचे आप जिला अध्यक्ष अजय सोनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने परिसर में धरना भी दिया उन्होंने मांग की है कि बैतूल जिले के अंतर्गत आने वाले NHAI और राज्य राजमार्ग के समस्त टोल प्लाजा पर जिले के स्थानीय वाहन टोल फ्री किया जाए।

पार्टी ने परिवहन एवं सड़क मंत्री से कहा कि देशभर में करोड़ों निजी और व्यवसायिक वाहन से आपके अधिनस्थ देशभर के परिवहन विभागों में जीवनकाल कर 15 वर्षों के लिए एक मस्त हजारों रुपए वाहन क्रय करते समय राशि जमा कर ली जाती है रोड टैक्स के नाम पर और वह सभी वाहन स्वामित्व भी बिना किसी आपत्ति के आपके मंत्रालय के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन कर रोड टैक्स भरकर वाहन क्रय करते हैं लेकिन हजारों लाखों रुपए रोड टैक्स के नाम पर परिवहन विभाग में जमा करने के बावजूद भी उन्हें सुगम यात्रा के लिए देशभर में अवस्थित सड़के सरकारों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जाती है जिससे वाहन स्वामी अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं वही राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना फास्ट टैग के दोहरा टैक्स भरना पड़ता है

Related posts

“सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास” से ही विकसित भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना संभव 

Ravi Sahu

बैतुल में 3 ही लोगो का राज कोठी बाजार में पप्पू पाल शोयेब और गंज में नानु पुलिस के आखो में धूल झोकर सट्टे का अवैध कारोबार प्रशाशन मौन

Ravi Sahu

वैष्णवी बनी मिस हॉस्टल

Ravi Sahu

जिला शिक्षा अधिकारी बोले कहा ठंड लग रही है, मेरे मोबाइल में तो तापमान 12 डिग्री दिखा रहा है..

Ravi Sahu

कमलनाथ का बेटा बनेगा सांसद,जनता के बच्चे बजायेंगे ढोल,चरायेगे ढोर:-बबला शुक्ला

rameshwarlakshne

नहीं होती नियमित साफ-सफाई, सामाजिक संगठन भी चुप उपेक्षा का शिकार हो रही महापुरूषो की प्रतिमा

Ravi Sahu

Leave a Comment