Sudarshan Today
छतरपुर

फाइनल रोमांचक मुकाबले में 07 विकेट से जीती गगन यादव फैंस क्लब सीनियर

 

अभिषेक टीनू पटैरिया नौगांव

 

राजा यादवेंद्र सिंह जूदेव स्टेडियम में खेले जा रहे 67 वें ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का खिताब हुआ गगन यादव फैंस क्लब सीनियर के नाम, शनिवार को खेले गए गगन यादव फैंस क्लब सीनियर और एस जे क्रिकेट क्लब सीनियर के मध्य फाइनल मैच में गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस जे क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट पर 159 रन बनाए, एस जे क्रिकेट क्लब की ओर से कैलाश रैकवार ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जिसमें 02 चौके और एक शानदार छक्का भी शामिल था, रोहित चौबे ने 23, सतेंद्र जडिया ने 18, चित्रांश नायक और आकाश राजपूत ने 17 और नीलेश नायक ने अपनी टीम के 15 रनों का योगदान दिया, गगन यादव फैंस क्लब की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाज नदीम अंसारी रहे जिन्होंने 04 ओवर में 22 रन देकर अपनी टीम के लिए 03 विकेट हासिल किए,,, जवाब में उतरी गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने यह लक्ष्य 07 विकेट से हासिल कर फाइनल मैच को जीत लिया,, गगन यादव फैंस क्लब सीनियर से नदीम अंसारी ने सर्वाधिक 47 बॉल पर 04 छक्कों और 07 चोको की मदद से शानदार नाबाद 67 रन बनाए,वसीम अंसारी ने 31, अमित चंदेल ने 24 और कलीम अंसारी ने 18 रन बनाए,, इस मैच में निर्णायक भूमिका में मेन अंपायर विशेष रावत और लेग अंपायर की भूमिका में नितिन तिवारी रहे मेन आफ द मैच का खिताब नदीम अंसारी को दिया गया कमेंट्री में जय कुमार दुबे और सुशील कुमार वैद्य रहेे स्कोरर में यतेंद्र सिंह सेंगर रहे,, मीडिया प्रभारी अभिषेक टीनू पटैरिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन कूल आफ द टूर्नामेंट का खिताब सतेंद्र जडिया को दिया गया बेस्ट फील्डर आकाश सिंह बेस्ट विकेट कीपर धर्मेंद्र सेंगर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रोहित नायक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कलीम अंसारी मेन आफ द सीरीज हर्षित भदौरिया को दिया गया आज के मैच में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह की भतीजी सुनीता सिंह, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मप्र शासन भंवर राजा, साथ में पूर्व विधायक गुड्डन पाठक, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अवनींद्र पटेरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री नीतू सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता, सूरज देव मिश्रा, सभापति ताहिर मंसूरी, नगरपालिका के सभी पार्षद गण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे…..राजा यादवेंद्र सिंह जूदेव स्टेडियम में खेले जा रहे 67 वें ऐतिहासिक मेला वीक किक्रेट टूर्नामेंट में फाइनल मैच का खिताब हुआ गगन यादव फैंस क्लब सीनियर के नाम, शनिवार को खेले गए गगन यादव फैंस क्लब सीनियर और एस जे क्रिकेट क्लब सीनियर के मध्य फाइनल मैच में गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस जे क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 09 विकेट पर 159 रन बनाए, एस जे क्रिकेट क्लब की ओर से कैलाश रैकवार ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जिसमें 02 चौके और एक शानदार छक्का भी शामिल था, रोहित चौबे ने 23, सतेंद्र जडिया ने 18, चित्रांश नायक और आकाश राजपूत ने 17 और नीलेश नायक ने अपनी टीम के 15 रनों का योगदान दिया, गगन यादव फैंस क्लब की ओर से सबसे सफलतम गेंदबाज नदीम अंसारी रहे जिन्होंने 04 ओवर में 22 रन देकर अपनी टीम के लिए 03 विकेट हासिल किए,,, जवाब में उतरी गगन यादव फैंस क्लब सीनियर ने यह लक्ष्य 07 विकेट से हासिल कर फाइनल मैच को जीत लिया,, गगन यादव फैंस क्लब सीनियर से नदीम अंसारी ने सर्वाधिक 47 बॉल पर 04 छक्कों और 07 चोको की मदद से शानदार नाबाद 67 रन बनाए,वसीम अंसारी ने 31, अमित चंदेल ने 24 और कलीम अंसारी ने 18 रन बनाए,, इस मैच में निर्णायक भूमिका में मेन अंपायर विशेष रावत और लेग अंपायर की भूमिका में नितिन तिवारी रहे मेन आफ द मैच का खिताब नदीम अंसारी को दिया गया कमेंट्री में जय कुमार दुबे और सुशील कुमार वैद्य रहेे स्कोरर में यतेंद्र सिंह सेंगर रहे,, मीडिया प्रभारी अभिषेक टीनू पटैरिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि कैप्टन कूल आफ द टूर्नामेंट का खिताब सतेंद्र जडिया को दिया गया बेस्ट फील्डर आकाश सिंह बेस्ट विकेट कीपर धर्मेंद्र सेंगर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रोहित नायक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज कलीम अंसारी मेन आफ द सीरीज हर्षित भदौरिया को दिया गया आज के मैच में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री वी.पी.सिंह की भतीजी सुनीता सिंह, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मप्र शासन भंवर राजा, साथ में पूर्व विधायक गुड्डन पाठक, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अवनींद्र पटेरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री नीतू सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी उपाध्यक्ष दौलत तिवारी, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता, सूरज देव मिश्रा, सभापति ताहिर मंसूरी, नगरपालिका के सभी पार्षद गण एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे…..

Related posts

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित हुए परिणाम जिसमें शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो छात्रों ने किया बिजावर टॉप

Ravi Sahu

आयुष्मान कार्ड हेल्प डेक्स अभियान में वार्ड बनाये गये 53 कार्ड

Ravi Sahu

डोरली छतरपुर के ग्रामीणों द्वारा कचरा डम को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

Ravi Sahu

त्रि नेत्र आई केयर में लगा १३ दिवस का नेत्र शिविर

Ravi Sahu

जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत नदगायबट्ट्यन में बिना काम किए निकाले लाखों रुपये। हुआ बड़ा घोटाला

Ravi Sahu

दो दिवसीय अनुभूति कैंप का हुआ समापन छात्र छात्राओं ने ली पर्यावरण बचाने की शपथ

Ravi Sahu

Leave a Comment