Sudarshan Today
JHANSI

राष्ट्रीय लोककला महोत्सव 2022 की स्मृति पत्रिका का हुआ विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का विमोचन पुस्तक ज्ञान का भंडार ही नहीं मित्र भी हैं: डॉ संदीप सराबगी 

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी लक्ष्मी व्याम मंदिर के सामने गणेश सत्संग भवन पर संस्कार भारती द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित “राष्ट्रीय लोककला महोत्सव” की स्मृति पत्रिका प्रदेश महामंत्री नरेश चंद्र अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डा. संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का सम्पादन। डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की सोशल मीडिया के चलन में पुस्तकों का पतन होता जा रहा है जिसके कारण पुस्तक लोगों के जीवन से दूर होती जा रही है। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती हैं। इनमें हर तरह का ज्ञान भरा होता है। ये मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। पुस्तकें सच्चे पथप्रदर्शक का काम करती हैं जो मनुष्य को गलत राह पर चलने से सदैव रोकती हैं। जनसाधारण तक ये सुगमता से पहुँच सकें, इसके लिए समय-समय पर पुस्तक मेलों का आयोजन किया जाता है।पर विभाग संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी संजय राष्ट्रवादी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर महोत्सव में सहयोगी कलासाधकों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पवन गुप्ता तूफान एवं संगीत सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर झाँसी अध्यक्ष समीर भालेराव , अशोक गोश्वामी, हरनारायण सविता आदि ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए… कामिनी बघेल, आरिफ शहडोली, रामशंकर भारती, श्याम शरण नायक, प्रदीप पांडेय, सुदर्शन शिवहरे , मनमोहन मनु, सौरभ सेठ, कमलकांत गुप्ता, वीरेंद्र भदौरिया, ऋषि कुशवाहा, माता प्रसाद शाक्य, मनोज शर्मा, यशवंत जोशी, अतर सिंह, घनश्याम बिदुआ, डोली शाक्य, मयंक शाक्य आदि उपस्थित रहे… अंत में महामंत्री सीताराम कुशवाहा ने आभार व्यक्त किया

Related posts

संघर्ष सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रंगी चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

Ravi Sahu

उप मुख्यमंत्रीजी ने बरूआसागर नगर की मठ मंदिरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

Ravi Sahu

नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम बरूआसागर झाँसी में किया गया।

Ravi Sahu

वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक स्वर्णकार भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

सिर्फ़ शिक्षा ही, सक्षमता का मार्ग,, – बी. के. राणा क्लासेस

Ravi Sahu

Leave a Comment