Sudarshan Today
raisen

शिव महापुराण कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन

 

रायसेन। नगर के अर्जुन नगर कॉलोनी वार्ड नंबर 15 में 23 दिसंबर से आयोजित शिव पुराण कथा का समापन29 दिसंबर 2022 को पूर्णाहुति के साथ हुआ शिव महापुराण के कथावाचक पंडित राम जी कृष्ण महाराज के सानिध्य में संपन्न किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं व पुरुष शामिल हुए कथावाचक पंडित रामजी कृष्ण महाराज ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्म्य से ओतप्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं इनका एक नाम भोला भी है अपने नाम के अनुसार ही बड़े भोले भाले एवं शीघ्र प्रश्न होकर भक्तों को मनोवांछित फल देने वाले हैं कथावाचक पंडित राम कृष्ण जी महाराज श्रद्धालुओं से कहा कि धार्मिक आयोजनों में भावनाएं होनी जरूरी है सगुण साकार सूर्य चंद्रमा जल पृथ्वी वायु यह एक शिव पुराण का स्वरूप है उन्होंने कहा कि अपने चारों और सदैव वातावरण शुद्ध रखें यहां स्वच्छता और शांति होती है वहां देवताओं का वास होता है जलवायु पेड़ एक चेतन से लेकर जड़ चेतन में आकरएक दूसरे के सहायक बनते हैं यहां आधार मित्ता बढ़ जाती है और कर्म को भूल जाते हैं वहां शिव और शक्ति दोनों नहीं होते हैं शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव ही मनुष्य को सांसारिक बंधनों से मुक्त कर सकते हैं शिव की भक्ति से सुख व समृद्धि प्राप्त की जा सकती है कहा कि इस अलौकिक शिव पुराण की कथा सुनना अर्थात पाप से मुक्त होना है आयोजित शिव महापुराण में कथा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे कथासार सुना सुना कर श्रोता झूम उठे पूर्णाहुति के पूर्व शिव महापुराण के कथावाचक पंडित राम कृष्ण जी महाराज ने शिव महापुराण कथा का सार बताया उन्होंने कहा कि अपने अभिमान को चूर होकर दक्ष प्रजापति ने कंगन में यज्ञ किया इसमें सभी देवों वासियों मुनियों को आमंत्रित कर उन्होंने भगवान शिव की उपेक्षा की इसकी सूचना सती को अपनी सहेलियों से मिली इसके बाद शिव के समझाने के बाद भी वह यज्ञ में पहुंच गई वहां देखा कि भगवान शिव का अपमान हो रहा है पूछने पर राजा दक्ष ने सती का भी अपमान किया नाराज सती ने यज्ञ कुंड में ही अपना शरीर त्याग दिया यह जानकारी जब शिव को हुई तब वह क्रोध रूप में आ गए और उन्होंने अपने गण ओ की मदद से कनखल को तबाह कर दिया कथा के इस प्रश्न को सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए समापन के अंतिम दिन समिति के सदस्यों ने कथावाचक पंडित रामकृष्ण महाराज का साल फूल देकर उनका आभार व्यक्त किया एवं नगर के भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें नगर के महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए प्रसाद वितरण किया गया

Related posts

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा विभागीय समय सीमा वाले पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

66वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रायसेन में 13 जनवरी से हुआ आगाज

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री दुबे की अध्यक्षता में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर कहा

Ravi Sahu

स्वीप प्लान अंतर्गत रायसेन में निकाली गई मतदाता जागरूकता वाहन रैली

Ravi Sahu

क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं तथा निर्माण कार्यो का करें निरीक्षण- कलेक्टर श्री दुबे टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment