Sudarshan Today
राजगढ़

छात्रों की जायज मांगों को लेकर एनएसयूआई उत्तरी मैदान में।

 

कॉलेज प्रबंधन ने ज्ञापन लेना उचित नहीं समझा तो की सड़क जाम।

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

 

राजगढ़।

छात्रों की जायज मांगों को लेकर छात्र संगठन हमेशा नित नए-नए ज्ञापन धरना प्रदर्शन सहित कई ऐसे काम जो छात्रों के हित में हो को लेकर करते रहते हैं। फिर चाहे बात एबीवीपी की हो या एनएसयूआई की लेकिन इस बार जब एनएसयूआई ने अपनी जायज मांगों को लेकर कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की तो उन्होंने ज्ञापन लेना तक उचित नहीं समझा। और छात्र लंबे समय तक कालेज के गेट पर इंतजार करते रहे उसके बाद उन्होंने पुरानी बस स्टैंड की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क को अपना सहारा बनाया और वहां पर सड़क जाम करते हुए धरने पर बैठ गए। जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से तो कोई नुमाइंदा वहां तक नहीं पहुंचा लेकिन पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और उन्हें समझाइश देते हुए राजगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की बात कही गई। जिस पर वह माने और उन्होंने अनेक प्रकार के सरकार के विरुद्ध व कालेज प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए  कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन राजगढ़ एसडीएम जूही गर्ग को सौंपा और उन से निवेदन किया कि हमारी मांगे जायज हैं इन्हें जल्द पूरा कराने का प्रयास करें राजगढ़ एसडीएम ने भी उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि इस हेतु का मैं पत्र बनाकर कालेज प्रशासन को  भेजती हूं। आपकी मांगों को लेकर जल्द ही कालेज प्रशासन कार्यवाही करेगा। एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष जगमोहन वर्मा की मानें तो उन्होंने बताया कि राजगढ़ कॉलेज में छात्र जहां पीड़ित और परेशान है वही समय से ना तो उन्हें स्टेशनरी मिल रही है ना ही छात्रवृत्ति ऐसे में अपनी बात रखने के लिए हमने ज्ञापन देना उचित समझा था। किंतु कालेज प्रशासन ने हमें नजरअंदाज किया इसलिए हमें सड़क पर उतरना पड़ा ।इस अवसर पर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष जगमोहन वर्मा, नगर अध्यक्ष नितेश तंवर, यश संजोधीया,राहुल मेघवाल, आकाश मालवीय, राहुल वर्मा, हेम सिंह कटारिया सहित एनएसयूआई के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related posts

ग्राम पंचायत हांसरोद के सरपंच पद के प्रत्याशी धीरप सिंह सोंधिया का तूफानी जनसंपर्क जोर-शोर से जारी

Ravi Sahu

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

जयस राष्ट्रीय संरक्षक एवं विधायक डॉक्टर अलावा का किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

चौथी कक्षा की छात्रा की लिखावट देखकर कलेक्टर हुए आश्चर्यचकित।

Ravi Sahu

सलेपुर पंचायत भी भ्रष्टाचार की भेंट चड़ गई पंचायत भवन मरम्मत की राशि निकालकर डकार गए जिम्मेदार ..

asmitakushwaha

अन्नदाता के आंसू…. सोशल मीडिया पर किसानों से किया था वादा अब बोल रहे हैं पता नहीं किस तालुके को मिलेगा पानी। पोस्ट देखकर अधिक पानी के बीज की बुआई की, खेतों में अभी तक नहीं लगे बॉक्स तो सूखे में पड़ा है बीज।

Ravi Sahu

Leave a Comment