Sudarshan Today
rajasthan

अब्बासी समाज के सदर बनने पर हाजी जमील खा का भव्य स्वागत।

गंगापुर सिटी। 19 दिसंबर को चूली की बगीची मस्जिद मुस्तफा के सामने अब्बासी समाज के लोगों ने हाजी जमील खान के पुनः सदर बनने पर हाजी जमील खान का भव्य इस्तकबाल स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की तादात में अब्बासी समाज के लोग इकट्ठे हुए मौलाना महमूद कासमी ने समाज को एकजुट होकर हाजी जमील साहब का सहयोग करने की बात की इसी मौके पर कारी यूसुफ साहब ने कहा कि कॉम का नेतृत्व किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए जो समाज को ऊंचाई तक ले जाए यह सिर्फ हाजी जमील खा के ही हक में बेहतर है और हमें हाजी जमील खान का हाथ मजबूत करना चाहिए उन्हें ताकत देनी चाहिए ताकि वह समाज के हितों में हमारे सहयोगी बन सके इस मौके पर शहजाद भाई  ने हाजी जमील खां को साफा पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और सैकड़ों लोगों ने मालाएं पहनाकर हाजी जमील खान का इस्तकबाल किया इसके बाद हाजी जमील खां को आमंत्रित किया गया बोलने के लिए हाजी जमील खान ने कहा कि मैं सभी अब्बासी समाज के बुजुर्ग और नौजवानों का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा मैं इंशाअल्लाह समाज के हितों के लिए हमेशा तैयार रहूंगा आप दिन के उजाले में या रात के अंधेरे में जब भी मुझे पुकारेगे इंशाअल्लाह मैं आप की खिदमत में हाजिर आपको मिलूंगा हाजी जमील खा ने कहा कि आज समाज को एकजुट होने की जरूरत है क्योंकि क्षेत्रीय विधायक जिस तरह से अब्बासी समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है हमारा समाज मुस्लिम समाज के अंदर बहुत पिछड़ा हुआ है और आबादी में मुस्लिम समाज में अब्बासी समाज सबसे ज्यादा है लेकिन क्षेत्रीय विधायक चंद लोगों के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं और अब्बासी समाज और दीगर समाजों को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए नगर परिषद चुनाव के अंदर आज तक अब्बासी समाज को एक टिकट नहीं मिला यह हमारा दुर्भाग्य है और हमारी फूट का नतीजा है चूली की बगीची के अंदर मदरसे की जमीन का निस्तारण नहीं  हुआ है और स्कूल पांचवी से दसवीं तक का नहीं किया गया है और कब्रिस्तान के लिए जगह भी हमें नहीं दी गई है हम चाहते हैं कि क्षेत्रीय विधायक हमारी बात को सुने अन्यथा अब्बासी समाज ब्याज समेत इस बात को वापस लौट आने के लिए तैयार है और शिक्षा के क्षेत्र में   हमे बहुत जल्द ही लड़कियों की कॉलेज के लिए योजना बना रहे हैं बहुत जल्द इंशाल्लाह लड़कियों के लिए कॉलेज बनाया जाएगा जिसमें अब्बासी समाज ही नहीं मुस्लिम समाज की तमाम लड़कियां उसके अंदर शिक्षा ग्रहण करेंगी और मुझे उम्मीद है कि शिक्षा से ही विकास संभव है शिक्षा ही हर समाज की रीढ़ की हड्डी है शिक्षा से ही हम मजबूत बन सकते हैं और लड़कियां पड़ेगी तभी हमारा समाज तरक्की करेगा हाजी जमील खां ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर किसी भी समाज के अंदर कोई बात हो जाती है तो तुरंत कुशल क्षेम पूछने के लिए वहां उपस्थित हो जाते हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा जिनको मुसलमानों ने सौ परसेंट वोट करके उनको जिताया है वह कभी नजर नहीं आते कल ही की घटना है उमर लोहार पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले की मृत्यु हो गई थी एक्सीडेंट में लेकिन क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा कहीं नजर नहीं आए यह अब्बासी समाज ही नहीं पूरे मुस्लिम समाज के दुख का विषय है कि जिसको हमने झोली भर कर वोट दिए हैं वह हमारे दुख में कभी शरीक नहीं होता जागना होगा अब्बासी समाज को और पूरे मुस्लिम समाज को एकजुट होना होगा और या तो ऐसे नेता अपने आप को सुधार ले वरना वक्त उनको सुधार देगा।अब्बासी समाज के सदर बनने पर हाजी जमील खा का भव्य स्वागत। मदन मोहन गर्ग

गंगापुर सिटी। 19 दिसंबर को चूली की बगीची मस्जिद मुस्तफा के सामने अब्बासी समाज के लोगों ने हाजी जमील खान के पुनः सदर बनने पर हाजी जमील खान का भव्य इस्तकबाल स्वागत किया। इस मौके पर सैकड़ों लोगों की तादात में अब्बासी समाज के लोग इकट्ठे हुए मौलाना महमूद कासमी ने समाज को एकजुट होकर हाजी जमील साहब का सहयोग करने की बात की इसी मौके पर कारी यूसुफ साहब ने कहा कि कॉम का नेतृत्व किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए जो समाज को ऊंचाई तक ले जाए यह सिर्फ हाजी जमील खा के ही हक में बेहतर है और हमें हाजी जमील खान का हाथ मजबूत करना चाहिए उन्हें ताकत देनी चाहिए ताकि वह समाज के हितों में हमारे सहयोगी बन सके इस मौके पर शहजाद भाई ने हाजी जमील खां को साफा पहनाकर उनका इस्तकबाल किया और सैकड़ों लोगों ने मालाएं पहनाकर हाजी जमील खान का इस्तकबाल किया इसके बाद हाजी जमील खां को आमंत्रित किया गया बोलने के लिए हाजी जमील खान ने कहा कि मैं सभी अब्बासी समाज के बुजुर्ग और नौजवानों का शुक्रगुजार हूं कि जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा मैं इंशाअल्लाह समाज के हितों के लिए हमेशा तैयार रहूंगा आप दिन के उजाले में या रात के अंधेरे में जब भी मुझे पुकारेगे इंशाअल्लाह मैं आप की खिदमत में हाजिर आपको मिलूंगा हाजी जमील खा ने कहा कि आज समाज को एकजुट होने की जरूरत है क्योंकि क्षेत्रीय विधायक जिस तरह से अब्बासी समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है हमारा समाज मुस्लिम समाज के अंदर बहुत पिछड़ा हुआ है और आबादी में मुस्लिम समाज में अब्बासी समाज सबसे ज्यादा है लेकिन क्षेत्रीय विधायक चंद लोगों के इर्द-गिर्द ही घूम रहे हैं और अब्बासी समाज और दीगर समाजों को नजरअंदाज कर रहे हैं जबकि उन्हें सबको साथ लेकर चलना चाहिए नगर परिषद चुनाव के अंदर आज तक अब्बासी समाज को एक टिकट नहीं मिला यह हमारा दुर्भाग्य है और हमारी फूट का नतीजा है चूली की बगीची के अंदर मदरसे की जमीन का निस्तारण नहीं हुआ है और स्कूल पांचवी से दसवीं तक का नहीं किया गया है और कब्रिस्तान के लिए जगह भी हमें नहीं दी गई है हम चाहते हैं कि क्षेत्रीय विधायक हमारी बात को सुने अन्यथा अब्बासी समाज ब्याज समेत इस बात को वापस लौट आने के लिए तैयार है और शिक्षा के क्षेत्र में हमे बहुत जल्द ही लड़कियों की कॉलेज के लिए योजना बना रहे हैं बहुत जल्द इंशाल्लाह लड़कियों के लिए कॉलेज बनाया जाएगा जिसमें अब्बासी समाज ही नहीं मुस्लिम समाज की तमाम लड़कियां उसके अंदर शिक्षा ग्रहण करेंगी और मुझे उम्मीद है कि शिक्षा से ही विकास संभव है शिक्षा ही हर समाज की रीढ़ की हड्डी है शिक्षा से ही हम मजबूत बन सकते हैं और लड़कियां पड़ेगी तभी हमारा समाज तरक्की करेगा हाजी जमील खां ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर किसी भी समाज के अंदर कोई बात हो जाती है तो तुरंत कुशल क्षेम पूछने के लिए वहां उपस्थित हो जाते हैं लेकिन क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा जिनको मुसलमानों ने सौ परसेंट वोट करके उनको जिताया है वह कभी नजर नहीं आते कल ही की घटना है उमर लोहार पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले की मृत्यु हो गई थी एक्सीडेंट में लेकिन क्षेत्रीय विधायक रामकेश मीणा कहीं नजर नहीं आए यह अब्बासी समाज ही नहीं पूरे मुस्लिम समाज के दुख का विषय है कि जिसको हमने झोली भर कर वोट दिए हैं वह हमारे दुख में कभी शरीक नहीं होता जागना होगा अब्बासी समाज को और पूरे मुस्लिम समाज को एकजुट होना होगा और या तो ऐसे नेता अपने आप को सुधार ले वरना वक्त उनको सुधार देगा।

Related posts

आईएफडब्ल्यूजे पदाधिकारियों की मीटिंग आज जयपुर में,पत्रकारों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों का पत्रकार महासम्मेलन फरवरी में

Ravi Sahu

सक्षम का जिला अधिवेशन व दिव्यांग सम्मान समारोह आयोजित अखिल कुमार गुरदैनिया

Ravi Sahu

संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

नालसा मोड्युल मेगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बने सुखराम

Ravi Sahu

ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी, बेटे समेत 4 की मौत:फैमिली संग हिमाचल घूमने गया था भीलवाड़ा का यार्न कारोबारी, लौटते समय हादसा

Ravi Sahu

Leave a Comment