Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसारंगपुर

मंडल का सुघोष प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

 

सारंगपुर :- भारतीय जनता पार्टी मंडल सारंगपुर द्वारा रविवार को भाजपा कार्यालय मे”सुघोष प्रशिक्षण अभियान 2022 “सोशल मीडिया” एवं आईटी विभाग” का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रखा गया *जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर वरिष्ट भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर , जिला सोशल मीडिया विभाग के जिला सह संयोजक दिलीप कुशवाह सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना और मंडल व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल मंच पर आसीन रहे सत्र की शुरूआत मंचशीन अतिथियों द्वारा भारत माता और श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी, प.दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पण व दीप प्रज्वलन कर की उसके मंचशीन अतिथियों का पुष्पमाला और दुप्पटे से स्वागत किया गया सर्व प्रथम मंडल अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने सुघोष प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुऐ मुख्य वक्ताओं का परिचय उपस्थित कार्यकर्ताओं से कराया जिसके पश्चात प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता ज्ञानसिंह गुर्जर ने इतिहास के पन्नों से अपनी बात शुरू की उन्होंने बताया की भारत की आजादी के लिऐ कई क्रांतिकारियो और शहीदों की शहादत से देश को आज़ादी मिली है आज़ादी के बाद सत्ता के लिऐ लोगों ने इस देश के टुकड़े कर दिए और सत्ता में काबिज हो गए उसके बाद इस देश में दो विचार धाराओं के बीच लड़ाई की एक विचार सत्ता को हथिये रखना और दूसरी देश की एकता अखंडता के साथ देश के वैभव को बड़ने वाली जिसके प. दीनदयाल जी और डा श्याम प्रसाद मुखर्जी जीवन भर संघर्ष किया और अपने प्राण न्यौछावर कर दिए इस विचार धारा के लिए कई लोगों ने संघर्ष किए अटल जी की सरकार 13 दिन फिर 13 महीने चली लेकीन सिद्धांतो से समझौता नही किया जनसंघ से भारतीय जानता पार्टी का सफर बहुत बड़ा है लेकीन हमारी विचार धारा ने देश को प्रधानमंत्री सड़क और किसान क्रेडिट कार्ड जेसी योजना दी जो आज सबसे उपयोगी है इसके बाद 2014 मे देश में एक बदलाव आया मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी नोटबंदी , जीरो बैलेंस के खाते खोल योजनाओ सीधा लाभ हितग्राहियों के खाते में पहुंचे जिसके बाद पुनः मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी धारा 370 तीन तलाक जैसे मुद्दों पे फेसला लिया और राममंदिर के मुद्दे को खत्म किया आज श्री राम मंदिर का भव्य निर्माण चालु है देश बदल रहा है प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है हमारी विचार धारा के आधार पर ही योजनाओं का निमार्ण किया जाता है जिससे समाज के अन्तिम व्यक्ती को उसका लाभ मिले सोशल मीडिया आज की महती अवशक चीज बन चुकी है जिसके उपयोग से हम मिनटों में अपने विचार मिलो तक हजारों लोगों से तक पहुंच जाती है इसके बाद दिव्तीय सत्र में दिलीप कुशवाह ने सोशल मिडिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और कई सारी बारीकियों के बारे में बताया साथ ही एक वीडियो के माध्यम से भी पूरी जानकारी दी।तीसरे और अन्तिम सत्र के विषय हमारा व्यवहार और अनुशासन विषय मुख्य वक्त किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित कहा की देश में कई पार्टियां हे लेकीन किसी की कोई विचारधारा नही है हमारी विचारधारा और हमारा अनुशासन ही जिसकी वजह से आज भाजपा देश की सबसे बड़ी और अनुशासित पार्टी है, हम सभी को अपना व्यवहार सर्वहारा, सर्वस्पर्शीय होना चाहिए हमारे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी सम्मान देना चाहिए सभी की पार्टी में सम्मनीय है यदि हमे कोइ दायित्व मिले तो उसका विनम्रता से निर्वाह करना चाहिए और अनुशासन ही हमारी पार्टी का सबसे बड़ी पहचान है भाजपा ही ऐसा दल जो कार्यकर्ता पर आधारित जिसमे कार्यकर्ताओं का निरंतर निर्माण करती है हम कार्यकर्ताओ से ही देश में प्रदेश में इतनी मजबूत सरकार बनी है आज हमारे नेता मोदी जी देश नही पूरे विश्व के आशा का केंद्र है

उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचलन रमेश लववंशी ने किया आभार मंडल उपाध्यक्ष जुगल चौहान ने माना।।

Related posts

स्वर्गीय हरिसिंह आदिवासी के घर पहुंच कर 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक सौंपां।

asmitakushwaha

मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना अंतर्गत नगर परिषद बोड़ा ने 13 लोगो को पट्टे दिए

Ravi Sahu

प्राइम अकैडमी राजपुर ने मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस डॉक्टर मंसूरी ने दी जानकारी किया बच्चों का स्वास्थ्य का चेकअप

asmitakushwaha

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं मिले शराब के क्वार्टर

Ravi Sahu

ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिति की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

थाना खनियाधाना में17 वर्षो से लगातार फरार10,000 रुपये का इनाम घोषित किया बदमाश गिरफ्तार

asmitakushwaha

Leave a Comment