Sudarshan Today
गोतमपुरामध्य प्रदेश

महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस मैदान मे

संवाददाता गोपाल राठौड़

गौतमपुरा /पिछले वर्ष राधा किशन कॉलोनी के सामने,गौशाला के पास में जहां पर मंदिर भी हे,स्कूल भी है आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान की परमिशन देकर शराब दुकान खोली गई थी, जिसका विरोध स्थानीय रहवासी महिलाओं द्वारा किया गया था विरोध स्वरूप दुकान हटा ली गई थी।लेकिन पुलिस द्वारा महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया था जिसके विरोध में “विधायक विशाल जी पटेल” के नेतृत्व में गौतमपुरा नगर बंद रखा गया था और एक प्रतिनिधिमंडल उच्चाधिकारियों से मिला था उसके पश्चात आश्वासन मिला था कि महिलाओं के खिलाफ F.I.R का खात्मा कर दिया जाएगा। उसके बाद मामले को पेंडिंग रख कोई कार्य नहीं की गई थी।लेकिन अभी पत्रिका पेपर से जानकारी मिली है कि पुलिस द्वारा 11 महिलाओं की गुपचुप तरीके से संपत्ति का विवरण ले रही है, तो क्या कोई बड़ी कार्यवाही करने के मूड में है प्रशासन,क्या वे महिला है अपराधिक प्रवृत्ति की है जो इस प्रकार की उन ऊपर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है और यदि आबकारी विभाग सही था तो महिलाओं के विरोध के बाद में वहा से दुकान क्यों हटा ली और यदि आबकारी विभाग गलत था तो महिलाओं पर कार्यवाही किस बात की की गई। माताओं बहनों के सम्मान के लिए इस मामले को विधायक विशाल जी पटेल द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा यदि प्रशासन इस कार्यवाही का खात्मा नहीं करेगी तो विधायक जी के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार गौतमपुरा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो नगर बंद भी किया जाएगा व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान जो कि केवल बहन बेटियों के ऊपर बड़े-बड़े भाषण देते हैं लेकिन हकीकत में शराब माफियाओं का संरक्षण करते हैं के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

इस के माध्यम से प्रशासन को खुली चेतावनी है यदि माता बहनों के ऊपर प्रकरण का खात्मा नहीं किया गया तो “विधायक विशाल जी पटेल”के नेतृत्व में कांग्रेस परिवार सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगा और उग्र आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि रहेगी।

Related posts

खरगोन जिले के रतनपुरमे 328 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर आयुर्वेद औषधि का किया वितरण

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री ने जिले की मनावर, गंधवानी, सरदारपुर और धार विधानसभा में चुनावी सभाओं को किया संबोधित मै सरकार नहीं परिवार चलाता हूं – शिवराज सिंह चौहान बहनों को लखपति बनाना ही हमारा संकल्प- मुख्यमंत्री

Ravi Sahu

नवीन मतदाताओं ने जानी ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया  

Ravi Sahu

*खरगोन जिले के झिरनिया हॉस्पिटल की लापरवाही ने लेली समाज की बिटिया की जान हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेंडर नहीं होने से हुआ निधन*

Ravi Sahu

कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान कर दी विदाई

Ravi Sahu

मंदिरों में मनाई सभी ने श्री कृष्णा जन्माष्टमी भव्य श्रंगार कर की आरती

Ravi Sahu

Leave a Comment