Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*खरगोन जिले के झिरनिया हॉस्पिटल की लापरवाही ने लेली समाज की बिटिया की जान हॉस्पिटल में आक्सीजन सिलेंडर नहीं होने से हुआ निधन*

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

 

 

खरगोन जिले के झिरनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिख समाज की एक बेटी की अचानक तबीयत खराब होने से

उसे सरकारी हॉस्पिटल लाया गया

और तबीयत ज्यादा बिगड़ने से उसको ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी लेकिन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं था और ना ही एंबुलेंस में था और फिर गुरुद्वारा साहब से ऑक्सीजन सिलेंडर लाया गया और इतने में तबीयत ज्यादा बिगड़ी और जान जा चुकी थी और डॉक्टरों द्वारा उन को मृत घोषित कर दिया गया

वहां पर मौजूद हॉस्पिटल के कर्मचारी 30 मिनट ऑक्सीजन मशीन का पाना ढूंढने में लगा दिए गए और जब ऑक्सीजन मशीन का पाना मिला और उससे ऑक्सीजन मशीन को खोला गया और उसमें ऑक्सीजन नहीं थी

जिम्मेदारों को हॉस्पिटल की

की कोई सुध नहीं हैऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद है या नहीं

सिख समाज हॉस्पिटल की सेवाओं का घनी निंदा करता है और सिख समाज के सभी समाज जनों ने बिटिया के निधन पर रोष व्यक्त किया

समाजजनों ने कहा अगर आक्सीजन सिलेंडर होता तो जान बच सकती थी

हॉस्पिटल में और एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं होने के कारण आज हम समाज की बिटिया को खो बैठे हैं

बीएमओसुनील कुमार चौहान से समजाजनो की बात चीत हुई तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है मैं फिल्डपर था और उनसे कल जवाब देते नहीं बन रहा था वह पूरा का पूरा झूठ बोल रहे थे क्योंकि जब यह घटना हुई जब बीएमओसुनील चौहान साहब खुद हॉस्पिटल में मौजूद थे यह समाज जनों ने अपनी आंखों से देखा है और समाज जनों ने उसी टाइम बीएमओ से बात भी की थी

Related posts

मौनी अमावस्या पर महिलाओं ने मां नर्मदा को ओढ़ाई चुनरी मौन साधना,पीपल की परिक्रमा और पितरों का किया तर्पण

Ravi Sahu

राजपुर के निहाली के धवड़िया फलिया की प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने घर पर लगाई फांसी

Ravi Sahu

5 हजार के ईनामी बदमाश के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

Ravi Sahu

बरुआसागर टीम बनी उपविजेता विदिशा कबड्डी टूर्नामेंट में

sapnarajput

लोहरदगा में खिदमते खल्क हाजी कमेटी के बैनर तले मिलाद शरीफ प्रोग्राम आयोजित

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत नरावला में चलाया सफाई अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment