Sudarshan Today
मध्य प्रदेशशाजापुर

5 हजार के ईनामी बदमाश के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

श्री गणेशाय नमः

 

– भारी पुलिस बल और अधिकारियों की मौजूदगी में धराशायी हुआ लाखों का मकान

फोटो – 24 एसजेआर- 01 (केप्शन – आरोपी के मकान पर चला बुल्डोजर।)

फोटो – 24 एसजेआर- 02 (केप्शन – कार्यवाही के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिसबल।)

शाजापुर। लंबे समय से फरार चल रहे एक फरार वारंटी के अवेैध निर्माण पर प्रशासन का बुल्डोजर चला और उसके आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया। एसपी जगदीश डाबर के निर्देश पर हुई इस कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद था। तो अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि ये लोग सरेंडर कर अपराध का रास्ता छोड़ दें तो इनकी समिति बना दी जाएगी अन्यथा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बेरछा थानांतर्गत रूलकी कंजर डेरे निवासी राहुल पिता बनेसिंह (35) के खिलाफ ट्रक कटिंग, लूट, डकैती, मोटर साइकिल चोरी, अवैध शराब सहित कई मामले दर्ज थे, जिसकी गिरफ्तारी के लिए इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था, लेकिन यह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। जिसके चलते पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इसके रूलकी कंजर डेरे स्थित मकान पर बुल्डोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया।

20 लाख रू. कीमत की जमीन करवाई मुक्त

जानकारी के अनुसार उक्त बदमाश ने 2 हजार स्क्वेयर फीट पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रू. बताई जा रही है। जिसे आज प्रशासन ने मुक्त करवा दिया है। हालांकि इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध भी करना चाहा, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली और पूरी कार्यवाही बिना रोकटोक के संपन्न हो सकी।

100 से अधिक पुलिसकर्मी रहे मौजूद

उक्त कार्यवाही में बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी सहित सुंदरसी, सलसलाई, मक्सी, सुनेरा, लालघाटी थाना, अकोदिया थाने सहित करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद थे। इसके अलावा एएसपी टीएस बघेल, बेरछा एसडीओपी भविष्य भास्कर, शाजापुर एसडीओपी दीपा डोडवे, तहसीलदार, एसडीएम गोरव पोरवाल, नायब तहसीदार बेरछा आदि अधिकारी मौजूद थे, जिनकी निगरानी में बिना बाधा के उक्त कार्यवाही की गई।

पहले भी हो चुकी है कार्यवाही

पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हुए बेरछा थाना क्षेत्र में विगत वर्ष में भी बड़ी कार्यवाही हो चुकी हैै। जिले के पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के कमान संभालते ही जिस प्रकार चोरी ओर अन्य अपराधों में भी लगातार सक्रियता दिखते हुए कार्यवाही कर रही है। वहीं सोमवार को फिर एक बड़ी कार्यवाही करके संदेश दिया है कि अपराधी अपराध का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में नहीं लौटे तो इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

00000000000

बैरागी प्रदेश उपाध्यक्ष बने

फोटो – 24 एसजेआर- 03 (केप्शन – श्री बैरागी को सम्मानित करते वरिष्ठजन।)

शाजापुर। भारतीय जनता मजदूर संध के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शांतप्रकाश जाटव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष अंाश्ुल बैरागी की अनुशंसा पर इश्वरदास बैरागी को संघ का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इनके प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर इष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

000000000000

रासेयो ने 53वां स्थापना दिवस मनाया

फोटो – 24 एसजेआर- 04 (केप्शन – स्वयं सेवकों को सम्मानित करती श्रीमती सिंह।)

शाजापुर। पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को 53 वा स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह, विशेष अतिथि समाज सेवी विपुल कसेरा, अंकुर अभियान एवं महिला बाल विकास चाइल्ड लाइन से देवेंद्र गोटी थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरकेएस राठौर ने की। मुख्य अथिति जिला पंचायत सीईओ मिशा सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को चहुमुखी विकास का मंच कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम की जो राष्ट्रीय सेवा योजना ने प्रस्तुति दी है वो बहुत ही शानदार रही। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर बड़े कलाकार प्रस्तुति दे रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राठौर ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा हम बड़े ही भाग्यशाली हैं कि हमारे महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के ऐसे होनहार स्वयंसेवक हैं जिन पर पूरे महाविद्यालय परिवार को गर्व है। कार्यक्रम में समूह डांस, एकल डांस एकल गीत , आदि अनेक गतिविधि का आयोजन किया गया। संचालन महेंद्र वर्मा ने किया तथा आभार दुष्यंत यादव ने माना।

00000000000

गच्छाधिपति के 102वें जन्मदिवस पर हुई गुरू गुणानुवाद सभा

फोटो – 24 एसजेआर- 05 (केप्शन – प्रवचन देती साध्वी।)

शाजापुर। आसोज वदी चतुर्दशी पर संघ स्थविर प.पू.गच्छाधिपति दौलतसागर सुरीश्वरजी महाराजा के 102वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नगर में गुरु गुणानुवाद सभा आयोजित की गई।

मीडिया प्रभारी मंगल नाहर ने बताया कि 24 सितंबर शनिवार को स्थानीय ओसवालसेरी स्थित जैन उपाश्रय में विराजित पपू गुरूवर्या अमित-अनंत शिशु शुद्धि प्रसन्ना श्रीजी, प्रवृद्धि श्रीजी व समृद्धि श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में प्रातः 9.30 बजे से संयमी वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुविशाल गच्छाधिपति दौलतसागरजी म.सा. के जीवन पर गुणानुवाद किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

000000000

सडक़ दुर्घटना में क्षतिपूर्ति के 16 लाख 03 हजार 680 रुपए देने के निर्देश

शाजापुर। सड़क दुर्घटना में लाड़सिंह पिता देवीसिंह गुर्जर 28 वर्ष निवासी ग्राम भीलसामी थाना बेरछा जिला शाजापुर की मृत्यु पर उनके परिजनों को तृतीय सदस्य मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण शाजापुर ने क्षतिपूर्ति स्वरूप कुल 16 लाख 03 हजार 680 रुपए प्रदान किए जाने के आदेश दिए हैं।

अभिभाषक कमलकुमार पाटीदार एवं अभिभाषक जावेद पठान ने बताया कि लाड़सिंह 30 दिसंबर 2019 को एबी रोड पर राधास्वामी सत्संग के ब्रिज तलाई के पास बरखेड़ा देवास रोड किनारे पैदल जा रहा था, तभी रात लगभग 8 बजे पीछे से सफेद मारुती वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 2829 को उसका चालक अत्यन्त तेजगति एवं लापरवाही चलाता हुआ लाया और लाड़सिंह को टक्कर मार दी। इस घटना में लाड़सिंह को मृत्यु हो गई। लाड़सिंह को डायल-100 की सहायता से शासकीय जिला चिकित्सालय देवास भेजा। दुर्घटना की रिपोर्ट थाना टोंकखुर्द में पंजीबद्ध हुई है। मृतक लाड़सिंह की मृत्यु पर उनके परिजनों द्वारा शाजापुर न्यायालय में दुर्घटना दावा प्रस्तुत किया गया, जहां सुनवाई के पश्चात तृतीय एमएसीटी शाजापुर बृजेश गोयल ने क्षतिपूर्ति स्वरूप 16 लाख 03 हजार 680 रुपए क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने के आदेश दिए।

00000000000

Related posts

विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र शिविर का हुआ आयोजन लोगों को आँखों की सुरक्षा हेतु किया जागरूक

Ravi Sahu

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने का दिया जा रहा है नि:शुल्क प्रशिक्षण

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

Ravi Sahu

अभिभावक शिक्षक परिषद की बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

26 वर्षीय युवा दीक्षार्थी प्रियांश कमलेश लोढ़ा का 19 दिसम्बर को सकल संघ करेगा अभिनन्दन – निकलेगी जयकार यात्रा

Ravi Sahu

मुहिम,नजूल की जमीन पर कब्जा:जनसेवा अस्पताल सहित नजूल भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर लगाए लाल क्रास

asmitakushwaha

Leave a Comment