Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने का दिया जा रहा है नि:शुल्क प्रशिक्षण

 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

सीहोर। जिस तरह के युवा वर्ग पर्यावरण बचाव हेतु वृक्षा रोपण व उनकी देखभाल कर जागरुकता का परिचय दे रहे हैं। उसी कड़ी में विगत् कई दिनों से पर्यावरण एवं जीवजन्तु के लिये हानिकारक केमिकल एवं प्लास्टर आफ पेरिस से बनाई जाने वाली मुर्तियों का उपयोग ना करते हुए हमारे देश की मिट्टी के गणेश व अन्य मुर्तियों के प्रति लोगों का रुझान है। इसी को देखते हुए रॉयल यूथ सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एक अनुकरणीय पहल चलाई जा रही है, जिसके तहत् सोसायटी के सदस्यों स्वयं ही मिट्टी उपलब्ध कराकर मिट्टी के श्रीगणेश बनाने नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में परिसर में सोसायटी द्वारा नगर पालिका के सहयोग से नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षदगणों की विशेष उपस्थिति में अनेकों बच्चों को मिट्टी के श्रीगणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया और मिट्टी के श्रीगणेश का अपने हाथों से निर्माण कर अपने-अपने घर स्थापित करने हेतु ले गये।

सोसायटी के सचिव राजपाल सिंह ने अतिथियों का आभार एवं बच्चों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि आज रविवार को नगर के गंज क्षेत्र में नि:शुल्क मिट्टी के श्रीगणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस हेतु जो भी प्रशिक्षणार्थी भाग लेना चाहते हैं, वह मोबाईल नम्बर 9977799963, 9893622744 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जो भी बच्चे मूर्ति निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उन्हें सोसायटी द्वारा पुरूस्कृत भी किया जावेगा।

पर्यावरण संरक्षण हेतु मिट्टी के गणेश बनाने का दिया जा रहा है नि:शुल्क प्रशिक्षण
बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ ले रहे हैं बच्चे भाग
मुर्ति निर्माण में उत्कृष्ट बच्चों को सोसायटी द्वारा किया जावेगा पुरुस्कृत

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। जिस तरह के युवा वर्ग पर्यावरण बचाव हेतु वृक्षा रोपण व उनकी देखभाल कर जागरुकता का परिचय दे रहे हैं। उसी कड़ी में विगत् कई दिनों से पर्यावरण एवं जीवजन्तु के लिये हानिकारक केमिकल एवं प्लास्टर आफ पेरिस से बनाई जाने वाली मुर्तियों का उपयोग ना करते हुए हमारे देश की मिट्टी के गणेश व अन्य मुर्तियों के प्रति लोगों का रुझान है। इसी को देखते हुए रॉयल यूथ सोशल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा एक अनुकरणीय पहल चलाई जा रही है, जिसके तहत् सोसायटी के सदस्यों स्वयं ही मिट्टी उपलब्ध कराकर मिट्टी के श्रीगणेश बनाने नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में परिसर में सोसायटी द्वारा नगर पालिका के सहयोग से नपाध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के मुख्य आतिथ्य एवं पार्षदगणों की विशेष उपस्थिति में अनेकों बच्चों को मिट्टी के श्रीगणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लिया और मिट्टी के श्रीगणेश का अपने हाथों से निर्माण कर अपने-अपने घर स्थापित करने हेतु ले गये।
सोसायटी के सचिव राजपाल सिंह ने अतिथियों का आभार एवं बच्चों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि आज रविवार को नगर के गंज क्षेत्र में नि:शुल्क मिट्टी के श्रीगणेश निर्माण का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस हेतु जो भी प्रशिक्षणार्थी भाग लेना चाहते हैं, वह मोबाईल नम्बर 9977799963, 9893622744 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जो भी बच्चे मूर्ति निर्माण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उन्हें सोसायटी द्वारा पुरूस्कृत भी किया जावेगा।

Related posts

अमन वीर सिंह वेस्य होंगे गुना कलेक्टर राज्य शासन ने जारी किए निर्देश

Ravi Sahu

जल सहियाओं ने किया प्रदर्शन कांग्रेस ने दिया नैतिक समर्थन

Ravi Sahu

आज 12 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जी मंडला में मां नर्मदा एवं चौगान की मढिया का करेंगी पूजन, रामनगर में आमसभा को करेंगी संबोधित

Ravi Sahu

रैगांव में BJP को बहुमत, इतने वोटो से है आगे….

Ravi Sahu

*महेश्वरी साड़ी की मूल्य वृद्धि हेतु महेश्वर ग्रामीण की महिला बुनकरों को बाग प्रिंटिंग प्रकिया की बारीकीयाँ बाग विजिट पर सिखाई गई*

Ravi Sahu

मध्‍य प्रदेश के डिंडौरी में भगवान को इंसान बनाकर दस्तावेजों में बन गए उनके वंशज

asmitakushwaha

Leave a Comment