Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सोयाबीन चोरी का आरोपी कांतीलाल थाना थांदला पुलिस गिरफ्त में

 

रिपोर्ट.. धीरज वाघेला

थांदला के सोयाबीन व्यापारी सुनिल पिता कन्हैयालाल राठौर के गोदाम से अज्ञात बदमाशों द्वारा सोयाबीन चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना थांदला पर अपराध क्रमांक 725/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 10.11.2022 को कल्याणपुरा क्षेत्र में में सोयाबीन, चने, कपास दुकान के अंदर से अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे, जिसमें आरोपी सूरेश पिता टिटू हेलोत उम्र 28 वर्ष निवासी सजेली नानिया सात, दिनेश पिता पुनिया हेलोत उम्र 24 वर्ष निवासी सजेली, टिटीया पिता लाला डामोर उम्र 25 वर्ष निवासी भगौर को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पुछताछ करने पर उनके द्वारा थाना थांदला क्षेत्र में व्यापारी सुनिल के गोदाम से भी अपने साथी कांतीलाल डामोर निवासी सजेली मालीपुरा, राकेश निवासी सजेली, मुनसिंह निवासी सजेली एवं राहुल निवासी भगौर के साथ मिलकर सोयाबीन चुराना बताया था, जिस पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा प्रकरण में आरोपी कांतीलाल डामोर निवासी सजेली मालीपुरा, राकेश निवासी सजेली, मुनसिंह निवासी सजेली एवं राहुल निवासी भगौर घटना दिनांक से फरार थे। जिस पर आज दिनांक 14.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी कांतीलाल उर्फ कांतिया पिता रेवा डामोर उम्र 24 वर्ष निवासी सजेली मालीपुरा को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
सराहनीय कार्य में योगदान :-
उक्त आरोपी कांतीलाल की गिरफ्तारी में सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन तथा अअपु थांदला के मागदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान, उनि अशोक बघेल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक 133 नाहरसिंह की मुख्य भूमिका रही ।

Related posts

डिंडौरी के सरवाही में कोटवार का शव पेड़ पर लटका मिला है। स्‍वजन ने जांच की मांग की है। फांसी में लटका मिला कोटवार का शव

asmitakushwaha

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में रोड को चौड़ा करने के लिए सड़क किनारे के अतिक्रमण हटाए जा रहे है।

Ravi Sahu

कलेक्टर की अध्यक्षता में विशेष डीएलआरसी की बैठक आयोजित

Ravi Sahu

इंदौर नाका पर स्थापित होगी सेन महाराज की प्रतिमा

Ravi Sahu

सबके सहयोग से महाविद्यालय में होगा विकास -रत्नेश वर्मा, शासकीय महाविद्यालय पचोर में जनभागीदारी अध्यक्ष ने किया पदभार ग्रहण

Ravi Sahu

((16 जुलाई को सरकारी अस्पतालों में कोविड के प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगेंगे))

Ravi Sahu

Leave a Comment