Sudarshan Today
बड़वानी

नशा मुक्त अभियान को बडवानी जिले के एक मात्र अंजड के वार्ड क्रमांक 13 ओर 14 के रहवासीयों का पुर्ण समर्थन, इस काम की हर तरफ हो रही है तारीफ…

 

वार्ड को चारों तरफ से सीसीटीवी कैमरों से किया लेस

 

स्थानीय महिलाओं ने जताई खुशी कहां 20 साल बाद बंद हो सके शराब क्षेत्र में बड़ी तादाद में बिक रही थी कच्ची शराब

 

 

विधिक सेवा पैरा लीगल वालंटियर की पहल लाई रंग,पुर्ण रूप से शराब का विक्रय हुआ बंद

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

अंजड-नशामुक्त अभियान का नगर के वार्ड क्रमांक 13 ओर 14 के रहवासी भी जबरदस्त समर्थन करते दिख रहे हैं,जिसको लेकर क्षेत्र में शराब बिक्री बंद करवाने कि मांग को लेकर स्थानीय रहवासी लामबंद हुए ओर एक सुर में क्षेत्र में अवैध शराब कि बिक्री को बंद करवाने के लिए विधिक सेवा पेरालिगल वालेंटियर कि पहल पर अंजड थानें सहित आबकारी विभाग से गुहार लगाने के साथ ही वार्ड कि सभी गलियों को सीसीटीवी कैमरे से पहले लेस किया गया वही उनके पासवर्ड अंजड़ थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा और आपकारी विभाग के मोबाइल में देते हुए शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगवाया गया वार्ड वासियों के द्वारा बताया जा रहा है कि यहां लगभग 20 सालों से 6 से 7 जगहों पर नगर के मध्य में खुलेआम शराब विक्रय का काम चल रहा था।जिसके कारण वार्ड में नशेडियों का सुबह से लेकर रात तक धुमाल मचते रहता था,इसके अलावा यहां अंडे-पापड ओर अन्य अवैध शराब के साथ वस्तूओं का विक्रय किया जा रहा था।पुलिस ओर आबकारी विभाग को शिकायत करने के बाद अधिकारी हरकत में आए कैमरों के द्वारा उनपर निगांहे रखने के साथ ही दबिश देकर शराब बिक्री को बंद करवाया गया,साथ ही जिंन लोगों ने शराब बेचने के लिए अपने मकान किराये से दिये थे वो भी खाली करवाए गये। वार्ड में रविवार उसी को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में

आबकारी विभाग वृत्त अधिकारी कपील कुमार सिंग मांगोदिया, सब इस्पेक्टर आर. सी. चौहान,

एएसआई अशोक भदौरीया,पटवारी सुनिल तरोले, स्थानीय पार्षद्वय कार्तिक चौहान व साधुराम वर्मा सहित प्रेरणा स्त्रौत विधिक सेवा पेरालिगल वालेंटिर सतीश परिहार को मंचासिन किया गया,जिसमें स्थानीय वासियों के द्वारा सभी अतिथीयों का स्वागत कर नशे से होने वाले दूष्परिणामों से अधिकारीयों ने अवगत करवाते हुए इसे बडवानी जिले सहित मध्यप्रदेश राज्य कि पहली और अनुकरणीय पहल बताया ओर कहा कि इस प्रकार से यदि सभी नागरीक जागरूक हो जाये तो हमारा प्रदेश पुर्ण रूप से नशामुक्ति को प्राप्त कर सकता है,इस दौरान आबकारी अधिकारी श्री मांगोदिया ओर पुलिस अधिकारीयों ने सभी को नशा मुक्ति कि शपथ दिलवाई,वहीं अपने उद्बोधन में श्री मांगोदिया के द्वारा नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत करवाया ओर वहीं इस पहल को जिले सहित राज्य कि पहली पहल बताया तो वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरालिगल वालेंटियर ने क्षेत्र को नशा मुक्त करने ओर उसमें सभी के सामुहिक प्रयासों के बारे में सभी को अवगत करवाया।इस दौरान वार्ड के रहवासियों के द्वारा शराब का नशा बंद करने पर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन दिपक वर्मा, जितेद्र वर्मा, संतोष चौहान, कृष्णा शेखावत, भगवान शेखावत, अंकित वर्मा, अमित वर्मा, शिव वर्मा सहित स्थानीय महिलाऐं व पुरूष मौजूद रहे।

Related posts

गाँव मे किया जा रहा जागरूक

Ravi Sahu

महिला मंडल के द्वारा शिव पार्वती के पुनर्मिलन के तीज पर्व पर हरि साड़ी पहन झूलों का लिया आनंद।

Ravi Sahu

थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा दुकान से टायर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफतार कर चोरी के टायर किये बरामद

asmitakushwaha

आयोजित हुआ जिला पंचायत के* *निर्वाचित सदस्यो* *का प्रथम सम्मेलन* ……………. *श्री बलवन्त पटेल अध्यक्ष एवं* *श्रीमती सुमन वर्मा बनी* *उपाध्यक्ष*

Ravi Sahu

ठीकरी नव गठित नगर परिषद के चुनाव मे भाजपा ने फहराया जीत का परचम 15 में से 08 वार्डो में भाजपा प्रत्याशियों की हुए जीत। 05 वार्ड कांग्रेस के खाते में। 02 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत

Ravi Sahu

Leave a Comment