Sudarshan Today
पथरिया

बाबा साहब की मूर्ति अंधकार और अतिक्रमण की शिकार

 पथरिया

नगर की सुंदरता बढ़ाने के लिए नगरपरिषद द्वारा बण्डा तिराहा पर स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद मूर्ति वर्तमान स्थिति में अंधकार और अतिक्रमण का दंश झेल रही है।नगर के मुख्य मार्ग पर मात्र एक स्थान जहाँ सुंदरता एवं संविधान को दर्शाती यह मूर्ति जिसके तीनो ओर ग्रिल एवं फूलदार पौधे लगाए गए थे जो अतिक्रमण के कारण लोगो को दिखाई ही नही देते मूर्ति स्थल के तीनों ओर अस्थाई एवं स्थाई कब्जा दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है जिसमें खाने पीने के ठेले होने के कारण से गंदगी एवं यातायात की गंभीर समस्या बनी रहती है और तो और स्वक्षता के लिए परिषद द्वारा लगाए गए डस्टबिनो को भी निकाल फेंका गया दुकानदारों द्वारा क्या यह शोभनीय हैं ?गौरतलब होकि 2019 में विधायिका द्वारा लगवाई गई विधायक निधि से सोलर लाइट भी पिछले 3 वर्षों से बंद पड़ी हुई है जोकि देखरेख के अभाव में दुर्दशा की शिकार है जिस पर पक्षियों ने अपने घोंसले रख लिए हैं।साथ ही नगरपरिषद के द्वारा लगी स्ट्रीट लाइट भी लंबे समय से खराब होने के कारण मूर्ति पर अंधेरा क्षाया रहता है।क्या शासन और प्रशासन,राजनेताओं के लिए बाबा साहब मात्र जन्मजयंती, संबिधान दिवस,परिनिर्वाण दिवस पर ही याद आते हैं माल्यार्पण करने।नगर के वाशियो की कलेक्टर एवं नगरपरिषद अधिकारी से माँग है कि नगरकी सुंदरता का ध्यान रखते हुए बाबा जी की मूर्ति को देखने के लिए पर्याप्त प्रकाश एवं अतिक्रमण हो अविलंब हटाया जाएं।

Related posts

24 घंटे के अंदर रजपुरा पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी

asmitakushwaha

पथरिया तहसीलदारअनिल श्रीवास्तव जी को भावभीनी विदाई दी

Ravi Sahu

सच्ची कहानी बेटी पूजा, पार्वती और संतोषी पुरसाम अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने ले रहीं प्रशिक्षण

Ravi Sahu

नगरीय निकाय हटा, पटेरा और तेन्दूखेड़ा में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न -कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चैतन्य

asmitakushwaha

विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा,जर्जर केबिल और तार जमीन में डालें एक दिन पूर्व सतपारा में करंट लगने से युवक की मौके पर मौत एक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है

Ravi Sahu

बाल विवाह मुक्त अभियान सुरक्षित बचपन अभियान तहत जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment