Sudarshan Today
पटेरा

महिलाओं के विरूद्ध हिंसा और भेदभाव को समाप्त करने तथा उनके सशक्तिकरण हेतु चलाये जा रहे अभियान

 

अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा एवं अजीविका मिशन भवन पटेरा में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

 

पटेरा

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती रेणुका कंचन, माननीय प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय एवं श्री अम्बुज पाण्डेय , जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति हटा द्वारा दिनांक 03.12.2022 को शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पटेरा एवं अजीविका मिशन भवन पटेरा में महिलाओ के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव को समाप्त किये जाने के उद्देश्य से दिनांक 25.11.22 से दिनांक 10.12.2022 तक चलने वाले जागरूकता अभियान अंतर्गत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यशाला में महिला एवं बालविकास परियोजना पटेरा के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा की समस्त छात्रायें प्रतिभागी के रूप में एवं प्राचार्य श्री आई.एल. अठया एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य श्री आई.एल.अठया द्वारा किया गया। तत्पश्चात श्रीमती कल्पना अहिरवार द्वारा कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी प्रतिभागियों को दी गई साथ ही बालकों के विरूद्ध लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी दी गई।
श्रीमती विमला श्रीवास्तव, पर्यवेक्षक पटेरा द्वारा बाल विवाह के कारणों, दुष्प्रभावों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्रीमती संगीता कुर्मी पर्यवेक्षक द्वारा दहेज प्रथा कुप्रथा पर विस्तृत चर्चा की गई। श्रीमती गिरजा पाठक द्वारा घरेलू हिंसा पर विस्तृत जानकारी देते हुये निराकरण की प्रक्रिया को समझाया गया। श्री कृपाल आठिया परियोजना अधिकारी पटेरा द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, लाड़लीलक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा समस्त उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा किये गये प्रश्नों का समधान भी किया गया।

Leave a Comment