Sudarshan Today
कानपुर देहात

छुटटा मवेशियों से किसान व राहगीर परेशान

 

 

 सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज खान शानू

 

भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर सिकंदरा मुगल रोड पर छुट्टा मवेशियों ने डेरा जमा रखा है इससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है छुट्टा मवेशियों के चलते आए दिन कई बाइक सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं छुट्टा मावेसियो से किसानों की फसलो को भी नुकसान पहुंच रहे है इन सबके बाद भी प्रशासन छुट्टा मवेशियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है सिकंदरा भोगनीपुर मुगल रोड पर छुट्टा मवेशियों का कब्जा रहता है छुट्टा मवेशी सड़क पर जगह-जगह झुंड लगाकर बैठे रहते हैं वहीं तमाम मवेसी विचरण करते रहते हैं इससे हादसे बढ़ रहे हैं और किसान की फसल भी बर्बाद हो रही शाहजहांपुर के देवेंद्र कुरील सुधीर गौतम कल्याण सिंह कई ग्रामीणों ने बताया कि खेत खलियान से लेकर मुगल रोड तक छुट्टा मवेशियों ने डेरा जमा रखा है जरा सा चूकने पर यह रायगीरो को गिरा देते हैं छुट्टा मावेसियो से किसान व राहगीर परेशान है छुट्टा मवेशी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं दिन के साथ रात में भी किसानों को जागकर अपनी  फसलों की रखवाली करनी पड़ रही हैं शाहजहांपुर रूरगाव सुजुगवा जहागीरपुर राजपुर मदियापुर बिधौली मोड़ सिकंदरा पटेल चौक बिरहाना सिकंदरा ओवर ब्रिज के पास छुट्टा मवेशियों का झुंड दिखाई देता है ऐसे में कभी-कभी छुट्टा मावेशी एक दूसरे में लड़ते नजर आते हैं अगर चलते बाइक सवार को धक्का लग जाता है तो गिरकर बुरी तरीके से घायल हो जाते हैं वही छुट्टा मावेसियो  से किसान व राहगीर परेशान है छुट्टा मावेशी से किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं किसानों को अधिक नुकसान हो रहा है किसान सर्दी के मौसम में रात भर खेतों में रखवाली करता है ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे किसानों की फसलें बच सकें इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया ने बताया कि स्थायी व अस्थायी गौशालाएं बनाई जा रही हैं जल्द ही छुट्टा मवेशियों को सुरक्षित किया जाएगा

*छुटटा मवेशियों से किसान व राहगीर परेशान*

*कानपुर देहात*

*सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज खान शानू*

भोगनीपुर कानपुर देहात भोगनीपुर सिकंदरा मुगल रोड पर छुट्टा मवेशियों ने डेरा जमा रखा है इससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है छुट्टा मवेशियों के चलते आए दिन कई बाइक सवार हादसे का शिकार हो चुके हैं छुट्टा मावेसियो से किसानों की फसलो को भी नुकसान पहुंच रहे है इन सबके बाद भी प्रशासन छुट्टा मवेशियों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं कर रहा है सिकंदरा भोगनीपुर मुगल रोड पर छुट्टा मवेशियों का कब्जा रहता है छुट्टा मवेशी सड़क पर जगह-जगह झुंड लगाकर बैठे रहते हैं वहीं तमाम मवेसी विचरण करते रहते हैं इससे हादसे बढ़ रहे हैं और किसान की फसल भी बर्बाद हो रही शाहजहांपुर के देवेंद्र कुरील सुधीर गौतम कल्याण सिंह कई ग्रामीणों ने बताया कि खेत खलियान से लेकर मुगल रोड तक छुट्टा मवेशियों ने डेरा जमा रखा है जरा सा चूकने पर यह रायगीरो को गिरा देते हैं छुट्टा मावेसियो से किसान व राहगीर परेशान है छुट्टा मवेशी किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं दिन के साथ रात में भी किसानों को जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही हैं शाहजहांपुर रूरगाव सुजुगवा जहागीरपुर राजपुर मदियापुर बिधौली मोड़ सिकंदरा पटेल चौक बिरहाना सिकंदरा ओवर ब्रिज के पास छुट्टा मवेशियों का झुंड दिखाई देता है ऐसे में कभी-कभी छुट्टा मावेशी एक दूसरे में लड़ते नजर आते हैं अगर चलते बाइक सवार को धक्का लग जाता है तो गिरकर बुरी तरीके से घायल हो जाते हैं वही छुट्टा मावेसियो से किसान व राहगीर परेशान है छुट्टा मावेशी से किसानों की फसलें बर्बाद होती हैं किसानों को अधिक नुकसान हो रहा है किसान सर्दी के मौसम में रात भर खेतों में रखवाली करता है ऐसे में प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे किसानों की फसलें बच सकें इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लवानिया ने बताया कि स्थायी व अस्थायी गौशालाएं बनाई जा रही हैं जल्द ही छुट्टा मवेशियों को सुरक्षित किया जाएगा

Related posts

कानपुर देहात समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में सैकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का किया स्वागत

Ravi Sahu

कानपुर देहात में यमुना नदी उफान पर 25 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा पानी

Ravi Sahu

एकता दिवस के रूप में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Ravi Sahu

ट्रैक्टर से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे आधा दर्जन लोग घायल घटना के बाद पिटाकपुर में क्षतिग्रस्त पड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली

Ravi Sahu

आज विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में जनगणना कार्य निदेशालय

Ravi Sahu

शिक्षक खंड की प्रत्याशी प्रियंका यादव के समर्थन में आधा दर्जन विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक से मिलकर वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय पुरानी पेंशन बहाली सभी समस्याओं पर चर्चा की गई

Ravi Sahu

Leave a Comment