Sudarshan Today
sehoreमध्य प्रदेश

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 335 लीटर देशी व अग्रेजी शराब, परिवहन मे प्रयोग की जा रही अर्टिगा कार सहित जप्त

 

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

 

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना जावर अन्तर्गत गंगा नगर कालोनी के बीच नाला लकुमडी रोड मुरावर से थाना प्रभारी जावर मदन इवने मय बल के दबिश देकर कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे मारूती आर्टिगा कार क्र.MP13CA9269 जिसमे अवैध रूप से 38 पेटी मदिरा (कुल 335 लीटर) देशी  व अग्रेजी शराब कुल कीमती 120600 रू. व आर्टिगा कार कीमती 7,00,000 रू. कुल  मशरूका कीमती  820600 रू. का जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।

कार्यवाहीः- दिनांक 26/10/22 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की अर्टिगा कार क्र. MP13CA9269 मे अवैध रूप से शराब लेकर लखुमडी तरफ से मुरावर तरफ आ रही है। सूचना पर मय फोर्स व राहगीर पंचानो को हमराह लेकर मुखबिर के बताये अनुसार गंगा नगर कालोनी के बीच नाला लकुमडी रोड मुरावर के पास पहुँचे जहां पर एक कार लखुमडी तरफ से आते हुई दिखाई दी जिसे शासकीय थाना वाहन सामने खडा कर रूकवाया जो काले रंग की आर्टिंगा कार क्र. MP13CA9269 थी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से वाहन को चेक किया तो कार मे कार चालक बैठा मिला कार को चेक करने पर पिछले हिस्से मे देशी शराब प्लेन मदिरा 30पेटी, 02 पेटी बैगपाईपर, 05 पेटी (पावर1000)बियर,1 पेटी 8पीएम कुल शराब कीमती 120600रू. की रखे मिली वाहन चालक से शराब के संबंध मे कोई वैद्म दस्तावेज नही होने से  उक्त शराब व आर्टिगा  कार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जावर में अपराध क्र.428/22 धारा- 34(2)आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

 

 

सराहनीय भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक मदन इवने, सउनि जुबानसिह भूरिया, प्रआर.621 अर्जुन वर्मा,आर.624 मनोज,आर.323 महेन्द्र,आर.813 आकाश, सै.146 बहादुर,सै.372 नारायण,सै.164 घासीराम,सै.121 बलबहादुर की सराहनीय भूमिका रही  है।

*अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही में कुल 335 लीटर देशी व अग्रेजी शराब, परिवहन मे प्रयोग की जा रही अर्टिगा कार सहित जप्त*

सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्धारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एवं मादक पदार्थो के धरपकड हेतु दिये गए निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे थाना जावर अन्तर्गत गंगा नगर कालोनी के बीच नाला लकुमडी रोड मुरावर से थाना प्रभारी जावर मदन इवने मय बल के दबिश देकर कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे मारूती आर्टिगा कार क्र.MP13CA9269 जिसमे अवैध रूप से 38 पेटी मदिरा (कुल 335 लीटर) देशी व अग्रेजी शराब कुल कीमती 120600 रू. व आर्टिगा कार कीमती 7,00,000 रू. कुल मशरूका कीमती 820600 रू. का जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।
कार्यवाहीः- दिनांक 26/10/22 को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की अर्टिगा कार क्र. MP13CA9269 मे अवैध रूप से शराब लेकर लखुमडी तरफ से मुरावर तरफ आ रही है। सूचना पर मय फोर्स व राहगीर पंचानो को हमराह लेकर मुखबिर के बताये अनुसार गंगा नगर कालोनी के बीच नाला लकुमडी रोड मुरावर के पास पहुँचे जहां पर एक कार लखुमडी तरफ से आते हुई दिखाई दी जिसे शासकीय थाना वाहन सामने खडा कर रूकवाया जो काले रंग की आर्टिंगा कार क्र. MP13CA9269 थी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से वाहन को चेक किया तो कार मे कार चालक बैठा मिला कार को चेक करने पर पिछले हिस्से मे देशी शराब प्लेन मदिरा 30पेटी, 02 पेटी बैगपाईपर, 05 पेटी (पावर1000)बियर,1 पेटी 8पीएम कुल शराब कीमती 120600रू. की रखे मिली वाहन चालक से शराब के संबंध मे कोई वैद्म दस्तावेज नही होने से उक्त शराब व आर्टिगा कार जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना जावर में अपराध क्र.428/22 धारा- 34(2)आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

सराहनीय भूमिकाः-उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक मदन इवने, सउनि जुबानसिह भूरिया, प्रआर.621 अर्जुन वर्मा,आर.624 मनोज,आर.323 महेन्द्र,आर.813 आकाश, सै.146 बहादुर,सै.372 नारायण,सै.164 घासीराम,सै.121 बलबहादुर की सराहनीय भूमिका रही है।

Related posts

अब स्मार्ट तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे स्कूली बच्चे।

Ravi Sahu

नहर परियोजना को लेकर लोक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत डेरिया में

Ravi Sahu

 संवाद करने पहुंचे डिंडौरी के कलेक्टर को शराबी शिक्षक ने दी मारने की धमकी

Ravi Sahu

महिला हिंसा विरोधी पकवाड़ा का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

सूर्यग्रहण की वजह से मंगलवार को नहीं हुई गोवर्धन पूजा:भाई दूज और गोवर्धन पूजा बुधवार एक साथ मनेगी; अन्नकूट की होगी शुरुआत

Ravi Sahu

लापता युवक का कुएं में मिला शव छ: दिसंबर को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment