Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

 संवाद करने पहुंचे डिंडौरी के कलेक्टर को शराबी शिक्षक ने दी मारने की धमकी

सुदर्शन टुडे डिण्डौरी

कलेक्टर जिले के जनपद बाजाग मुख्यालय पहुंचे तो यहां शिक्षकों से संवाद के दौरान खपरीपानी मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक विजय भारवे शराब के नशे में कलेक्टर के पास जा पहुंचा। शिक्षक अपने एरिएस व वेतन भुगतान को लेकर डीएम को मारूंगा कहकर धमकी देने लगा।

कलेक्टर विकास मिश्रा इन दिनों लगातार निरीक्षण कर शैक्षणिक गतिविधियों सहित अन्य योजनाओं का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में जब कलेक्टर जिले के जनपद बाजाग मुख्यालय पहुंचे तो यहां शिक्षकों से संवाद के दौरान खपरीपानी मिडिल स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक विजय भारवे शराब के नशे में कलेक्टर के पास जा पहुंचा। संबंधित शिक्षक अपने एरिएस व वेतन भुगतान को लेकर डीएम को मारूंगा कहकर धमकी देने लगा। इस दौरान शराबी शिक्षक ने दो से तीन बार डीएम को मारूंगा कहा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहां की हां मुझे मारो। बस इसके बाद बीईओ सहित अन्य शैक्षणिक स्टाफ ने शराबी शिक्षक को मौके से भगा दिया। फिलहाल इस मामले में कलेक्टर ने अब तक उक्त शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की है। बीईओ बजाग एसके पद्राम का कहना है कि घटना उनके सामने की है। शराबी शिक्षक विजय भारवे कलेक्टर को मारने की बात कह रहा था। बताया गया कि कलेक्टर ने उसे कार्यक्रम से जाने को कह दिया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीएस पंड्राम के अनुसार शराबी शिक्षक लगातार तीन माह स्कूल से अनुपस्थित बना हुआ है, जिसके चलते उसका वेतन व एरियर भी रुका हुआ है। शिक्षक के द्वारा मेडिकल लगाने की बात तो कही जाती है, लेकिन अब तक शराबी शिक्षक ने अपना मेडिकल प्रस्तुत नहीं किया है। इसी के चलते उसका वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा। डीएम को मारने की बात को लेकर शराबी शिक्षक को नोटिस जारी किया जा रहा है। इस घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में इस तरह घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं, लेकिन कलेक्टर को उनके सामने इस तरह मारने की बात कहना पहली बार सामने आया है

Related posts

सी.सी.एल.ई. सहित विदाई समारोह का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

दिव्यांग आयुष्य का पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने का सपना हुआ साकार

asmitakushwaha

व्‍यय प्रेक्षक श्री अनूप कुमार द्वारा अंतरराज्‍यीय सीमा के एसएसटी चैक प्‍वाइंट का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक विकास को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है— रोहिला 

Ravi Sahu

अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस का  आयोजन

asmitakushwaha

सी एम राइज फतेहगढ़ में मूलभूत साक्षरता संख्यात्मक (एफ एल एन )मेले का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment