Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

महिला हिंसा विरोधी पकवाड़ा का हुआ आयोजन

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपूर-: पहल जनसहयोग विकास संस्था द्वारा टीडीएच के सहयोग से बड़वानी जिले के 15 गांव में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिला हिंसा विरोधी पकवाड़ा मनाया जाना है इस पखवाड़े के अंतर्गत  हिंसा के प्रति जागरूकता लाने के लिए गतिविधियों के माध्यम से महिला व समुदाय को इसके प्रति सजग बनाना है इस पखवाड़े के तहत 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमीत सिसोदिया जी,पहल से अनुपा जी तथा जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री दिलीप मुजाल्दे द्वारा आॅनलाइन मिटींग कर ग्राम वासीयो को संवेधानिक अधिकारो के बारे में तथा विधि विभाग से उन्हे क्या क्या सहायता मिल सकती है यह जानकारी दी गयी। संस्था से अनुपा जी ने बताया कि संविधान के अंतर्गत सभी लिंग के व्यक्तियों के लिए समान अधिकार दिए गए हैं परंतु आज भी हमारे समाज में महिलाओं को उनके अधिकार प्राप्त नहीं हैं आज भी हमारे समाज में हम बलात्कार छेड़खानी मारपीट व कई प्रकार के हिंसा के स्वरूप को देखते हैं इस हिंसा के खिलाफ समुदाय को एकजुट करने के लिए इस पखवाड़े को मनाया जाना है

सभी गांवो से ग्रामीण ने इस में  हिस्सा  लिया माननीय सचिव महोदय द्वारा संविधान के महत्व, संविधान के मूल्यों व कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई श्री मुजाल्दा जी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथी पहल की साथी अनुपा जी द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर के 16 दिन के इतिहास के बारे में बतायाब

लिया  इस पखवाड़े का आयोजन पहल पिछले 15 वर्षों से करता रहा है और इस वर्ष भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए 16 दिन इस पखवाड़े का आयोजन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जाना है।

यह गतिविधि बडवानी के जामली ,नांदेड़,लवानी,पानवा,रेलवा,कलालदा ,उपला, निहाली , मेणीमाता, हिरकराय, मे

यह गतिविधि कराई गई यह पखवाड़ा  25 नवंबर से शुरू  होकर 10 दिसम्बर तक अलग अलग दिनाक मे इन गांवो  मे मनाया जाना है

इस पखवाड़े  का संचालन जिला समन्वयक हर्षा परमार  व जाहिद शेख द्वारा  किया गया

फिल्ड आफिसर  लक्ष्मी,   कविता  , पूजा , मतीन,लोकेश,अमन,हंसा, राजकिरण, दिपक,ज्योती

द्वारा गतिविधि का आयोजन  करया गया।

महिला हिंसा विरोधी पकवाड़ा का हुआ आयोजन

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपूर-: पहल जनसहयोग विकास संस्था द्वारा टीडीएच के सहयोग से बड़वानी जिले के 15 गांव में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिला हिंसा विरोधी पकवाड़ा मनाया जाना है इस पखवाड़े के अंतर्गत हिंसा के प्रति जागरूकता लाने के लिए गतिविधियों के माध्यम से महिला व समुदाय को इसके प्रति सजग बनाना है इस पखवाड़े के तहत 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अमीत सिसोदिया जी,पहल से अनुपा जी तथा जिला विधिक सेवा अधिकारी श्री दिलीप मुजाल्दे द्वारा आॅनलाइन मिटींग कर ग्राम वासीयो को संवेधानिक अधिकारो के बारे में तथा विधि विभाग से उन्हे क्या क्या सहायता मिल सकती है यह जानकारी दी गयी। संस्था से अनुपा जी ने बताया कि संविधान के अंतर्गत सभी लिंग के व्यक्तियों के लिए समान अधिकार दिए गए हैं परंतु आज भी हमारे समाज में महिलाओं को उनके अधिकार प्राप्त नहीं हैं आज भी हमारे समाज में हम बलात्कार छेड़खानी मारपीट व कई प्रकार के हिंसा के स्वरूप को देखते हैं इस हिंसा के खिलाफ समुदाय को एकजुट करने के लिए इस पखवाड़े को मनाया जाना है
सभी गांवो से ग्रामीण ने इस में हिस्सा लिया माननीय सचिव महोदय द्वारा संविधान के महत्व, संविधान के मूल्यों व कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई श्री मुजाल्दा जी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथी पहल की साथी अनुपा जी द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर के 16 दिन के इतिहास के बारे में बतायाब
लिया इस पखवाड़े का आयोजन पहल पिछले 15 वर्षों से करता रहा है और इस वर्ष भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने के लिए 16 दिन इस पखवाड़े का आयोजन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किया जाना है।
यह गतिविधि बडवानी के जामली ,नांदेड़,लवानी,पानवा,रेलवा,कलालदा ,उपला, निहाली , मेणीमाता, हिरकराय, मे
यह गतिविधि कराई गई यह पखवाड़ा 25 नवंबर से शुरू होकर 10 दिसम्बर तक अलग अलग दिनाक मे इन गांवो मे मनाया जाना है
इस पखवाड़े का संचालन जिला समन्वयक हर्षा परमार व जाहिद शेख द्वारा किया गया
फिल्ड आफिसर लक्ष्मी, कविता , पूजा , मतीन,लोकेश,अमन,हंसा, राजकिरण, दिपक,ज्योती
द्वारा गतिविधि का आयोजन करया गया।

Related posts

कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी ने खरगोन लोकसभा से 4 लाख वोटों से अधिक लिया जीत का संकल्प

Ravi Sahu

कांग्रेस के घर – घर चलो अभियान में बढ़ते हुए बिजली के बिलों पर चाणक्यपुरी के लोगों ने जताया रोष

asmitakushwaha

शिव पुत्र कार्तिकेय ने विदिशा रायसेन लोकसभा क्षेत्र में दिखाई सक्रियता लोकसभा चुनाव 2014 बनाए जा सकते हैं भाजपा प्रत्याशी

Ravi Sahu

प्रेस नोट पुलिस थाना मोती नगर जिला सागर

Ravi Sahu

राजपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरावला में 421 मतदान कर्मियों को दिया गया

Ravi Sahu

रोजगार सहायक रहेंगे पांच दिवसीय अवकाश पर

Ravi Sahu

Leave a Comment