Sudarshan Today
बलियामध्य प्रदेश

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

 

 

 

 

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

सिंकदरपुर बलिया।इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में शनिवार को रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न थीम पर आधारित रंगोली का डिजाइन किया। जिसमें मुख्य रूप से एक भारत एक घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत का अंतरिक्ष मिशन, आत्मनिर्भर, सशक्त भारत इत्यादि पर आधारित बहुत ही मनमोहक रंगोली बनाई । क्रमशः केजी ग्रुप्स में एल के जी अ प्रथम , यूकेजी अ द्वितीय

प्राइमरी ग्रुप में कक्षा तीन अ प्रथम कक्षा पांच अ द्वितीय कक्षा तीन ब तृतीय, उच्च प्राथमिक में सात अ प्रथम कक्षा आठ अ द्वितीय कक्षा छः बी तृतीय, माध्यमिक में कक्षा नौ अ प्रथम कक्षा दस अ द्वितीय कक्षा नौ ब तृतीय और उच्च माध्यमिक में बारहवी वीं वाणिज्य एवं मानविकी ने संयुक्त रुप से  प्रथम स्थान कक्षा बारह मैथ्स एंड बायो ग्रुप्स ने संयुक्त रुप से रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष धनञ्जय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी , वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र मिश्रा, शत्रुघ्न जायसवाल, अरविन्द शर्मा, प्रज्ज्वल राय, रनेन्द्र तिवारी, अंजना राय, प्रज्ञा गुप्ता, तनमन राय, गौरव यादव, मिथिलेश यादव आदि मौजूद रहे ।

इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

सिंकदरपुर बलिया।इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल लिलकर में शनिवार को रंगोली कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न थीम पर आधारित रंगोली का डिजाइन किया। जिसमें मुख्य रूप से एक भारत एक घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भारत का अंतरिक्ष मिशन, आत्मनिर्भर, सशक्त भारत इत्यादि पर आधारित बहुत ही मनमोहक रंगोली बनाई । क्रमशः केजी ग्रुप्स में एल के जी अ प्रथम , यूकेजी अ द्वितीय
प्राइमरी ग्रुप में कक्षा तीन अ प्रथम कक्षा पांच अ द्वितीय कक्षा तीन ब तृतीय, उच्च प्राथमिक में सात अ प्रथम कक्षा आठ अ द्वितीय कक्षा छः बी तृतीय, माध्यमिक में कक्षा नौ अ प्रथम कक्षा दस अ द्वितीय कक्षा नौ ब तृतीय और उच्च माध्यमिक में बारहवी वीं वाणिज्य एवं मानविकी ने संयुक्त रुप से प्रथम स्थान कक्षा बारह मैथ्स एंड बायो ग्रुप्स ने संयुक्त रुप से रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया किया । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष धनञ्जय मिश्रा, प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा, प्रधानाचार्य राघवेन्द्र त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी , वरिष्ठ शिक्षक राजेन्द्र मिश्रा, शत्रुघ्न जायसवाल, अरविन्द शर्मा, प्रज्ज्वल राय, रनेन्द्र तिवारी, अंजना राय, प्रज्ञा गुप्ता, तनमन राय, गौरव यादव, मिथिलेश यादव आदि मौजूद रहे ।

Related posts

नगर परिषद में रखें लाइव प्रसारण में हितग्राहियों ने लिया हिस्सा

sapnarajput

*सड़क पर गहरे गड्ढे से हो रहे हैं आए दिन हादसे अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

Ravi Sahu

शिवमन्दिर बोड़ा में भगवान नन्दीश्वर की प्राण प्रतिष्ठा हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

श्रीमती झूमा सोलंकी द्वारा कांग्रेस पार्टी में नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र सोफा

Ravi Sahu

जिला पंचायत खण्डवा का शपथ विधि समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत पर नवनिर्वाचित विधायक जयसिंह मरावी के साथ निकला विजयी जुलूस

Ravi Sahu

Leave a Comment