Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

सरपंच सचिव की मिलीभगत के चलते कागजों में बन गई सड़क अधिकारी के  पास शिकायत के बाद भी नही हुई कार्य वाही ?

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड…

 

 

मेंहदवानी जनपद पंचायत के खजरवारा ग्राम पंचायत के पोषक ग्राम सुडगांव में सरपंच सचिव ने कागजो में सड़क का निर्माण कर दिया ।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद पंचायत से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक की ।लेकिन न तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही हुई और न ही सड़क का निर्माण करवाया गया ।अब जनपद सी ई ओ कह रही है कि शिकायतकर्ता अभी तक मेरे पास नही आये है।

मस्टर रोल भी जारी मटेरियल का भी पैसा निकला

सुडगांव के ग्रामीण संजय साहू ,रोशन ,महेश ने बताया कि वर्ष 2014-15 में पंच परमेश्वर योजना के तहत सुरेश के घर से प्रधानमंत्री सड़क तक सी सी सड़क का निर्माण कराया जाना था।तत्कालीन सरपंच अर्जुन सिंह ,सचिव गेंद सिंह ने बिना सड़क निर्माण करवाये मटेरियल भुगतान और मस्टर रोल जारी करवाकर मजदूरी भुगतान के नाम पर पैसा निकाल लिया गया।जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो जनपद में जाकर अधिकारियों से शिकायत की वहाँ सुनवाई नही हुई तो जिला पंचायत और कलेक्टर से भी शिकायत की गयी लेकिन अब तक दोषियों पर कार्यवाही हुई और न ही सड़क बन पाई है।

 

जाँचकर्ता बोले मामला सही है नही बनी सड़क

सड़क निर्माण के सम्बंध में जब इंजीनियर मुकेश पटेल से बात की गई तो उनका कहना है कि उस समय ए एच खान इंजीनियर थे ग्रामीणों की शिकायत सही है उस जगह पर सड़क निर्माण नही करवाया गया है ।कार्यवाही तो अधिकारियों को करनी है।वही जनपद पंचायत सी ई ओ चेतना पाटिल का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत कर्ता मेरे पास शिकायत करने नही आया है अगर शिकायत कर्ता शिकायत करते है तो जाँच करवा लेंगे कह कर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने से पीछे नहीं हटते हैं आखिर महेंदवानी विकासखंड में कब तक चलता रहेगा भ्रष्टाचार ???

Related posts

कल हुई 2 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने दूसरे दिन भी हटाया अतिक्रमण

asmitakushwaha

टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी हुए सम्मानित

Ravi Sahu

नाट्य कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को आत्मविश्वासी बनाना है – तनुज व्यास

asmitakushwaha

थाना नोहटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, मां की हत्या के आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर किया गया न्यायालय पेश

Ravi Sahu

कर्मचारी लामबंद प्रमोशन पेंशन के लिए बनाया दबाव

Ravi Sahu

भीकनगांव विधायक ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment