Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसीहोर

*अधिक दाम पर खाद बेचने की सूचना पर कृषि विभाग की छापामार कार्यवाही*  *दुकान में उपलब्ध उर्वरक जप्त कर क्रय, विक्रय तथा परिवहन पर प्रतिबंध* 

 

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

 

*गल्ला मंडी स्थित मेवाड़ा कृषि सेवा केंद्र द्वारा अधिक दाम पर बेची जा रही थी खाद*

सीहोर 14 अक्टूबर 2022

निर्धारित दर से अधिक दाम पर उर्वरक बेचने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बीएस देवड़ा एवं जिला उर्वरक निरीक्षक श्री पीके शर्मा द्वारा गल्ला मंडी सीहोर स्थित मेवाड़ा कृषि सेवा केंद्र पर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान निर्धारित दर से अधिक दाम पर उर्वरक बेचना पाया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री केके पांडे ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन पाए जाने पर मेवाड़ा कृषि केन्द्र का उर्वरक क्रय, विक्रय तथा परिवहन पर प्रतिबंद कर दिया गया है।

कृषि विभाग की टीम द्वारा बीती रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा निर्धारित से अधिक दर पर यूरिया 266 के स्थान पर 350 रु प्रति बोरी एवं डीएपी 1350 के स्थान पर 1450 रुपये प्रति बोरी विक्रय किये जाने की सूचना के आधार पर मेसर्स मेवाड़ा कृषि सेवा केंद्र पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पदेन उर्वरक निरीक्षक विकासखंड सीहोर, श्री बी एस देवड़ा एवं जिला उर्वरक निरीक्षक श्री पी के शर्मा द्वारा रात्रि 9.25 बजे छापामार कारबाही की गई। कार्यवाही के दौरान प्रथम दृष्ट्या श्री बाबूलाल मेवाड़ा द्वारा उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 का उल्लंघन किया जाना प्रतीत होने पर विक्रेता के विक्रय से सबंधित अभिलेख एवं उर्वरक स्कन्ध का भौतिक सत्यानपन किया गया। भौतिक सत्यानपन में उर्वरक भान्डारण यूरिया 51.7 मि.टन एवं डीएपी 13.55 मि. टन तथा अन्य उर्वरक को आगामी आदेश तक उर्वरक (नियंत्रण) आदेश-1985 के तहत क्रय विक्रय एवं स्थानांतरण प्रतिबंधित करते हुए उर्वरक जप्त कर सम्बन्घित बिक्रेता की सुपुर्दगी में दिया गया।

Related posts

स्व.विनोद मुंगरे जी की प्रथम पुण्यतीथति पर उनकी स्मृति में संगीत निशा का आयोजन

Ravi Sahu

संजू प्रजापति का जन्मदिन

Ravi Sahu

बाल दिवस के मौके पर नौनिहालों ने लगाई प्रदर्शनी बालक माध्यमिक शाला प्रांगण निजी स्कूलो मे मनाया बाल दिवस हुए विविध आयोजन

Ravi Sahu

निमाड़ी कवियों ने खूब गुदगुदाया कुश नवरात्रा उत्सव में हुआ कवि सम्मेलन

Ravi Sahu

((अतिवृष्टि की स्थिति में शहर में परेशानी ना हो : कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी समीक्षा बैठक में कहा आम जनजीवन पर प्रभाव पड़ने पर प्रभारी अधिकारी जिम्मेदार होंगे))

Ravi Sahu

नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम ने व्यापारी एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment