Sudarshan Today
दमोह

एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से हुआ कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ

दमोह

एचडीएफसी बैंक के वित्तीय सहयोग से क्रियांव्यन संस्था केयर इंडिया द्वारा दमोह जिले। में संचालित परियोजना लघु कृषकों हेतु जलवायु आधारित एकीकृत कृषि का निर्माण के अंर्तगत लघु कृषकों हेतु कृषि अभियांत्रिकी को बडावा देने के लिए कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभरंभ किया गया जिसमे कम रेंट पर किसानों को कृषि कार्य हेतु रोटावेटर, रोटरी प्लाऊ, सीड्रील, कल्टीवेटर, स्प्रे पंप , जैसे उपकरण होंगे जिससे कृषि की नवीनतम तकनीकी को अपनाते हुए लघु कृषकों की कृषि लागत भी कम होगी इस कस्टम हायरिंग सेंटर से कुल 4 से 5 ग्राम पंचायत के कुल 700 से 800 किसान लाभवंती होंगे कार्यक्रम में एचडीएफसी से गौरव तिवारी और उप संचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास से उप संचालक राजेश प्रजापति केयर इंडिया से प्रदीप महापात्रा और आनद शुक्ला की गरिमा मई उपस्थिति में सीहेरा ग्राम के नर्मदा धारा वाटर यूजर ग्रुप की अध्यक्ष मालती बाई ने सेंटर का फीता काटा अनावरण किया और यह सेंटर उनके ग्रुप को हस्तांतरित किया गया।

Related posts

शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

नियमित बैठकों ,श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन से ही ग्राम विकास किया जा सकता है-

Ravi Sahu

वीयू के वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा मृत तेन्दुए का किया गया शव परीक्षण

Ravi Sahu

बांदकपुर धाम मंदिर द्वार से अतिक्रमण हटाने कि बात कही और बांदकपुर -पवित्र क्षेत्र जागेश्वरनाथ भोले की नगरी के भव्य दिव्य विकास का विषय है जिले के पत्रकार बन्धुओं से निवेदन कर खबर को प्रमुखता से दिखाने के लिए उन्होंने कहाँ।

Ravi Sahu

ग्राम तिंदौनी में कानूनी जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन का उदासीन रवैया

Ravi Sahu

Leave a Comment