Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

वीयू के वन्यप्राणी चिकित्सकों द्वारा मृत तेन्दुए का किया गया शव परीक्षण

 

 

 

दमोह

 

03/12/2022 को लगभग सायं 06 से 07 बजे के बीच सगौनी रेंज, जो कि दमोह डिवीजन के अंतर्गत आती है वहां के रेंजर अखिलेश चौरसिया ने सूचना दी कि पड़री गांव के पास एक नर तेन्दुआ घूम रहा है, जो कि प्रथम दृष्टया दोपहर के आसपास गांव के छोर पर दिखाई दिया। जिसकी मॉनिटरिंग के लिये वन विभाग और पुलिस विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेन्दुआ की निगरानी करते रहे। निगरानी के दौरान ही वन विभाग के एक चौकीदार को घायल भी कर दिया गया। चौकीदार को छुडाने के लिये वन विभाग की अमले के साथ गांव के लोगों ने चौकीदार को छुड़ाने में मदद की। और अंततः सफल भी हुये। इसी दौरान कुछ देर बाद तेन्दुआ अशक्त अवस्था में हो गया। ऐसी वारदातों में वन विभाग के शिचत अमले विधिवत तेन्दुआ पकडने में माहिर होते है, वन विभाग के अमले ने तेन्दुए को पकड़ा और स्थानीय डाक्टर से सम्र्पक करने पर विटनरी डाक्टर ने नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय के अंतर्गत स्थित स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर अतिशीघ्र ले जाने की सिफारिस की तदानुसार तेन्दुए के अशक्त होने के कारणों की जांच हेतु स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर लाया जा रहा था मगर उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई तथा तेन्दुए का शव परीक्षण स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर में ही किया गया। प्रथम दृष्टया शव परीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि तेन्दुए की मृत्यु रेस्पायरेटरी फेल्योर के कारण हुई है। विस्तृत विवेचना शव परीक्षण के दौरान जुटाये गये तथ्यों व नमूनों के आधार पर मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे। इस दौरान दमोह डिवीजन के वन मण्डल अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह उइके, द्वारा अपने टीम के साथ शव परीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय जबलपुर के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉक्टर) सीता प्रसाद तिवारी के निर्देशन एवं स्कूल ऑफ वाईल्डलाईफ फॉरेंसिक एण्ड हैल्थ, जबलपुर की संचालिका डॉ. शोभा जाबरे की उपस्थिति में डॉ. के. पी. सिंह, डॉ. काजल कुमार जाधव, डॉ. अमोल रोकडे, डॉ. निधि राजपूत एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। फिलहाल शव परीक्षण की बारीकियों को तथ्यात्मक तौर पर विवेचना के बाद ही तेन्दुए के मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। तेन्दुए की मृत्यु की विभागीय स्तर पर सूक्ष्मता से जांच हेतु दमोह वन मण्डल स्तर पर एक समिति गठित की गई है जिसमें दो उप वन मण्डल स्तर के अधिकारी एवं दो रेंजर स्तर के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है। तेन्दुए के शव का दाह संस्कार श्री अशोक बंशल सी. सी. एफ. आर. जी.एम. जबलपुर एवं एम.एस. उइके डी.एफ.ओ. दमोह तथा सगोनी रेंजन श्री अखिलेख चौसरिया एवं स्टाफ के उपस्थिति में जबलपुर में ही किया गया।

Related posts

भीकनगांव विधानसभा के चिरिया मंडल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का सघन जनसंपर्क संपन्न हुआ

Ravi Sahu

थाना चैनपुर के पास आयशर बाइक में जोर दार भिड़त दो गंभीर घायल

Ravi Sahu

संभाग आयुक्त ने ली राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक

Ravi Sahu

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेरिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया को संभागीय आयुक्‍त द्वारा किया निलंबित

Ravi Sahu

पंच प्यारो का केंद्र बना अमलई थाना, प्रभारी के नाक के नीचे हो रहा जुए फड़ संचालन

Ravi Sahu

परेशान हो रहे मरीज, तीसरी मंजिल पर विकलांग वार्ड 

Ravi Sahu

Leave a Comment