Sudarshan Today
अशोकनगरमध्य प्रदेश

विदाई की बेला में जमकर बरस रहा मानसून

 

– पूरी रात चला बारिश का दौर, 24 घंटे में हुई 2.5 इंच से अधिक वर्षा

 

अकोदिया। वैसे तो अक्टूबर माह में मानसून विदा होकर नई शीतऋतु के आगमन का महीना होता है, लेकिन इस बार मानसून पूरे प्रदेश में पैर पसारकर बैठा है। कारण इस बार अलनीनो सिस्टम की वजह से मानसून लगातार बरस रहा है। गुरूवार रात को भी मानसूनी बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया और 24 घंटे में करीब 2.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।

गुरूवार को दिनभर मौसम साफ था, लेकिन रह-रहकर छा रहे बादल बारिश की संभावना जता रहे थे। रात करीब 10 बजे मौसम पूरी तरह मानसूनी हो गया और बारिश शुरू हो गई जो देखते ही देखते मूसलाधार बारिश में बदल गई। करीब 2 घंटे तक शहर में तेज बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इसके बाद जरूर बारिश धीमी हो गई, लेकिन रातभर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को भी बारिश की संभावना है और शनिवार को भी बारिश हो सकती है। यह सिलसिला 14 तक जारी रहेगा। इसके बाद मौसम खुलने की संभावना है।

किसानों की बढ़ी चिंता, कृषि वैज्ञानिकों ने कहा ज्यादा नहीं हुआ नुकसान

सोयाबीन फसल की कटाई में जूते किसान इस बारिश को लेकर चिंतित है क्योंकि इस समय खेतों में फसल कटाई का दौर चल रहा है। ऐसे में रह-रहकर हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है। हालांकि अधिकतर जगह फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ स्थानो पर किसानों ने खेतों में फसल काटकर रखी हुई है, जिनकी फसल खराब होेने की ज्यादा संभावना है। तो जिन किसानों ने फसल कटाई नहीं की है उनको इस बारिश से कोई नुकसान नहीं है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को खेतों से हटा लें।

बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम, अरब से मिल रहा सपोट

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का नया सिस्टम बना है जिसे अरब सागर से सपोर्ट मिलने से तेज बारिश हो रही है। जिसके फिलहाल 14 अक्टूबर तक सक्रिय रहने की संभावना है और जिले भर में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन दौरान कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होती रहेगी।

तार टूटने से घंटों बाधित रहा विद्युत प्रदाय

गुरूवार को रातभर बारिश के बाद शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी रही थी। इस कारण मगरिया क्षेत्र में बिजली का तार टूट गया था। इस कारण करीब 4 घंटे से अधिक समय तक विद्युत प्रदाय बाधित रहा। क्योंकि शुक्रवार को जल वितरण का दिन था ऐसे में जब बिजली गुल हो गई तो लोगों को भारी परेशानी हुई और कई लोगों के यहां जलापूर्ति नहीं हो सकी। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कंपनी कर्मचारियों ने तार को जोड़कर विद्युत प्रदाय सुचारू किया।

0000000000000

मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा सुनाई अपनी पीड़ा

– जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप की पेंशन राशि भुगतान की मांग

फोटो – 07 एसजेआर- 03 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते पेंशनर्स।)

शाजापुर। मप्र विद्युत मंडल पेंशन कर्मचारीयो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बयां की और बताया कि उन्हें अभी तक उन्हें पेंशन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में पेंशन पर आश्रित लोग कैसे दीपावली और अन्य त्यौहार मना सकेंगे।

संघ के जिलाध्यक्ष केएस पांडे ने बताया कि ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने एवं उनके जो दायित्व हैं उसका पालन कराने के लिए यह ज्ञापन दिया जा रहा है। क्योंकि ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसमिशन चार्ज मद में 392 करोड़ों रुपए की डिमांड में से मात्र 35 करोड़ का ही भुगतान कंपन द्वारा किया गया है। पेंशन विधि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस कारण समस्त विद्युत पेंशनर्श की सितम्बर माह की पेंशन के भुगतान का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि,  दशहरा एवं दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान समय पर पेंशन नहीं मिलने की आशंका में समस्त पेंशनर्स परेशान हैं। ज्ञापन में बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी में तो पिछली 5 प्रतिशत महंगाई राहत वृद्धि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है तथा राज्य शासन द्वारा पेंशनर्स को 6 प्रतिशत महंगाई राहत का आदेश जारी करने के बावजूद भी अभी तक विद्युत कंपनियों द्वारा अपने पेंशनर्स को महंगाई राहत वृद्धि के आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। जिलाध्यक्ष पांडे ने बताया कि सितंबर माह की पेंशन का तत्काल भुगतान कर हम पेंशनरों को राहत प्रदान की जाए।

0000000000000

वार्ड 16 के पार्षद व सभापति का जलाया पुतला

– बर्खास्त करने की मांग को लेकर सौंपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन

फोटो – 07 एसजेआर- 04 (केप्शन – पार्षद सोनी का पुतला दहन करते अखंड हिन्दू सेना के पदाधिकारी।)

फोटो – 07 एसजेआर- 05 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।)

शाजापुर। अखंड हिन्दू सेना ने वार्ड क्र. 16 के पार्षद व स्वच्छता विभाग के सभापति दुष्यंत सोनी का पुतला दहन किया व उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में अखंड हिन्दू सेना के जिला संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समी उल्ला खान के विजय जुलूस में कतिपय लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस संबंध में इस पार्षद पर प्रशासन द्वारा निषेधात्मक कार्रवाई करतेे हुए उज्जैन जेल भेज दिया गया था। जिसके जमानत पर बाहर आकर नपा भवन में पद्भार ग्रहण करने आने पर भाजपा के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद एवं स्वच्छता विभाग के सभापति दुष्यंत सोनी ने स्वागत किया और उसके पिता को सभापति की कुर्सी बैठने हेतु दी गई थी। इसके बाद 27 सितंबर को भी देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित कई लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया था जिसमें वार्ड क्र. 12 के पार्षद समीउल्लाह भी शामिल था। ऐसे व्यक्ति को सभापति की कुर्सी पार्षद द्वारा देने पर समस्त राष्ट्रवादी समाज एवं अखंड हिंदू सेना की भावना आहत हुई हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर को सौंपे गए ज्ञापन में सेना के पदाधिकारियों ने सभापति को तुरंत प्रभाव से सभापति के दायित्व से मुक्त करने और भविष्य में कोई काम न दिए जाने की मांग की है।

0000000000000

अज्ञात शव की तलाश में जुटी पुलिस, बसों पर चिपकाए पोस्टर

मामला: मंगलवार को मिले अज्ञात शव का

फोटो – 07 एसजेआर- 06 (केप्शन – बसों पर पोस्टर चस्पा करते पुलिसकर्मी।)

शाजापुर। सलसलाई पुलिस द्वारा सलसलाई-बमोरी जोड़ केे सामने खेत में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त लाश मिलने के चार दिन बाद भी नही हो सकी है। जिसने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। अब पुलिस द्वारा वाहनों पर पोस्टर चस्पा किए है ताकि जिस किसी को भी इस बारे में कोई भी जानकारी हो वह पुलिस से संपर्क कर सके।

गौरतलब है मंगलवार को सलसलाई-अकोदिया मार्ग स्थित बमोरी जोड़ के सामने खेत पर पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसके गले पर ईनर लिपटी हुई थी और उसके गले पर इसके निशान भी पाए गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं खेत मालिक ने भी पुलिस को बताया था कि वह रात में खेत खाली कर अपने घर चला गया था तब तक यहां कोई लाश नहीं थी। हालांकि पुलिस ने शव को दो दिनों के बाद शाजापुर में दफना दिया था। लेकिन युवक की शिनाख्ती के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

बसों पर चस्पा किए पोस्टर, सीसीटीवी कैमरों से भी हो रही तलाश

युवक का शव यहां तक कैसे पहुंचा यह अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा बसों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही अन्य जिलों के थानो में भी इसकी सूचना दी गई है ताकि कुछ तो सुराग हाथ लग सके। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।

00000000000

ग्राम मोरटा में मिला दुर्लभ प्रजाति का पंगोलीन

– ग्रामीणों रेस्क्यू कर किया वन विभाग के हवाले

फोटो – 07 एसजेआर- 07 (केप्शन – मोरटा में मिला दुर्लभ प्रजाति का जीव।)

शाजापुर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम मोरटा में ग्रामीणों ने दुर्लभ प्रजाति के पंगोलीन को पकड़ा और इसे वन विभाग की टीम को सौंपा। भारत में पैंगोलिन को चिंटी खो या सल्लू साँप भी कहते हैं, क्योंकि ये जीव चींटियों को खाकर अपना पेट भरता है और सांप की आकृति होती है।

ये शांत प्रकृति का है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। ग्रामीणों ने इस अजीब से दिखने वाले जीव को देखा तो उसे रेस्क्यू कर  पकड़ लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के आने तक इसे खुला ही छोड़ रखा। वन विभाग की टीम इसे उज्जैन भेंजेगी।

दवाईयों में होता है इसका उपयोग

जिले में वन विभाग की टीम ने पहले भी इसे पकड़ा है। शर्मीले प्रवृति के इस जीव के शरीर पर कड़ी और सुनहरी-भूरी स्केल्स होती है। दशकों से इस जीव की दुनियाभर में तस्करी हो रही है। इस जीव से बनने वाली दवाएं काफी महंगे दामों पर बिकती हैं। हालात ऐसा हो गया है कि अब पैंगोलिन विलुप्त होने वाले जीवों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। यह अफ्रीका औरएशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इनके निवास वाले वन शीघ्रता से काटे जा रहे हैं और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है, जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातियां अब संकटग्रस्त मानी जाती हैं और उन सब पर विलुप्ति का ख़तरा मंडरा रहा है।

000000000000

एकमुश्त राशि जमा करने पर परिवहन विभाग द्वारा दी जाएगी टैक्स में छूट

शाजापुर। दशहरे एवं दिपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त राशि जमा करने पर (कमर्शियल वाहनों पर) टैक्स में छूट प्रदान की गई है।

जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र. शासन परिवहन विभाग द्वारा 24 सितम्बर से बकाया टैक्स में छूट मासिक, त्रैमासिक, जीवनकाल कर वाहनों में प्रदान की गई है। जिसके अनुसार अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 साल तक पुराने पंजीकृत यान पर 5 प्रतिशत, अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 से 10 साल तक कम पुराने पंजीकृत यान पर 20 प्रतिशत, अधिसूचना जारी होने की तारीख 10 साल से अधिक पुराने पंजीकृत यान पर 30 प्रतिशत एवं 15 वर्ष से अधिक पुराने टैक्स बकाया वाहनो का एकमुश्त जमा कराने के तहत स्क्रेप (पंजीयन निरस्त) पर 90 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी व्यावसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र- अतिशीघ्र इस योजना का लाभ उठाए एवं बकायादार रहने से मुक्ति पाए।

000000000000

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

फोटो – 07 एसजेआर- 08 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।)

शाजापुर। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, सरकारी विभागों में भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाए जाने, संविदा नियुक्ति कर्मचारियों का नियमितीकरण, संविदा/आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति आदि करने, 18 माह का लंबित महंगाई भत्ता देने सहित प्रदेश सरकार द्वारा सातवें केंद्रीय वेतनमान अनुरुप भत्ते, गृहभाडा देने, पदोन्नति चालू करने, शिक्षकों/सभी संवगो को पदोन्नत पदनाम दिए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संघ जिला अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार, वसीम खान, जिला सचिव मनीष जोशी, लिपिक संघ अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सुरेश नागरा, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, जयंत बघेरवाल, हर्ष सेंगर आदि उपस्थित थे।

00000000000श्री गणेशाय नमः
विदाई की बेला में जमकर बरस रहा मानसून
– पूरी रात चला बारिश का दौर, 24 घंटे में हुई 2.5 इंच से अधिक वर्षा
फोटो – 07 एसजेआर- 01 (केप्शन – आसमान पर इस तरह रह-रहकर छा रहे काले बादल।)
फोटो – 07 एसजेआर- 02 (केप्शन – लगातार बारिश से खेतों में भराया पानी।)
अकोदिया। वैसे तो अक्टूबर माह में मानसून विदा होकर नई शीतऋतु के आगमन का महीना होता है, लेकिन इस बार मानसून पूरे प्रदेश में पैर पसारकर बैठा है। कारण इस बार अलनीनो सिस्टम की वजह से मानसून लगातार बरस रहा है। गुरूवार रात को भी मानसूनी बारिश ने पूरे जिले को तरबतर कर दिया और 24 घंटे में करीब 2.5 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना बनी हुई है।
गुरूवार को दिनभर मौसम साफ था, लेकिन रह-रहकर छा रहे बादल बारिश की संभावना जता रहे थे। रात करीब 10 बजे मौसम पूरी तरह मानसूनी हो गया और बारिश शुरू हो गई जो देखते ही देखते मूसलाधार बारिश में बदल गई। करीब 2 घंटे तक शहर में तेज बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। इसके बाद जरूर बारिश धीमी हो गई, लेकिन रातभर बारिश का दौर जारी रहा। जिससे जिले के कई नदी-नाले उफान पर आ गए और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को भी बारिश की संभावना है और शनिवार को भी बारिश हो सकती है। यह सिलसिला 14 तक जारी रहेगा। इसके बाद मौसम खुलने की संभावना है।
किसानों की बढ़ी चिंता, कृषि वैज्ञानिकों ने कहा ज्यादा नहीं हुआ नुकसान
सोयाबीन फसल की कटाई में जूते किसान इस बारिश को लेकर चिंतित है क्योंकि इस समय खेतों में फसल कटाई का दौर चल रहा है। ऐसे में रह-रहकर हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है। हालांकि अधिकतर जगह फसल कटाई का काम पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ स्थानो पर किसानों ने खेतों में फसल काटकर रखी हुई है, जिनकी फसल खराब होेने की ज्यादा संभावना है। तो जिन किसानों ने फसल कटाई नहीं की है उनको इस बारिश से कोई नुकसान नहीं है। कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसलों को खेतों से हटा लें।
बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम, अरब से मिल रहा सपोट
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का नया सिस्टम बना है जिसे अरब सागर से सपोर्ट मिलने से तेज बारिश हो रही है। जिसके फिलहाल 14 अक्टूबर तक सक्रिय रहने की संभावना है और जिले भर में बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि अब तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन दौरान कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश होती रहेगी।
तार टूटने से घंटों बाधित रहा विद्युत प्रदाय
गुरूवार को रातभर बारिश के बाद शुक्रवार सुबह भी बारिश जारी रही थी। इस कारण मगरिया क्षेत्र में बिजली का तार टूट गया था। इस कारण करीब 4 घंटे से अधिक समय तक विद्युत प्रदाय बाधित रहा। क्योंकि शुक्रवार को जल वितरण का दिन था ऐसे में जब बिजली गुल हो गई तो लोगों को भारी परेशानी हुई और कई लोगों के यहां जलापूर्ति नहीं हो सकी। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कंपनी कर्मचारियों ने तार को जोड़कर विद्युत प्रदाय सुचारू किया।
0000000000000
मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स ने ज्ञापन सौंपा सुनाई अपनी पीड़ा
– जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप की पेंशन राशि भुगतान की मांग
फोटो – 07 एसजेआर- 03 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते पेंशनर्स।)
शाजापुर। मप्र विद्युत मंडल पेंशन कर्मचारीयो ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बयां की और बताया कि उन्हें अभी तक उन्हें पेंशन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे में पेंशन पर आश्रित लोग कैसे दीपावली और अन्य त्यौहार मना सकेंगे।
संघ के जिलाध्यक्ष केएस पांडे ने बताया कि ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने एवं उनके जो दायित्व हैं उसका पालन कराने के लिए यह ज्ञापन दिया जा रहा है। क्योंकि ट्रांसमिशन कंपनी की ट्रांसमिशन चार्ज मद में 392 करोड़ों रुपए की डिमांड में से मात्र 35 करोड़ का ही भुगतान कंपन द्वारा किया गया है। पेंशन विधि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस कारण समस्त विद्युत पेंशनर्श की सितम्बर माह की पेंशन के भुगतान का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान समय पर पेंशन नहीं मिलने की आशंका में समस्त पेंशनर्स परेशान हैं। ज्ञापन में बताया कि पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी में तो पिछली 5 प्रतिशत महंगाई राहत वृद्धि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है तथा राज्य शासन द्वारा पेंशनर्स को 6 प्रतिशत महंगाई राहत का आदेश जारी करने के बावजूद भी अभी तक विद्युत कंपनियों द्वारा अपने पेंशनर्स को महंगाई राहत वृद्धि के आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। जिलाध्यक्ष पांडे ने बताया कि सितंबर माह की पेंशन का तत्काल भुगतान कर हम पेंशनरों को राहत प्रदान की जाए।
0000000000000
वार्ड 16 के पार्षद व सभापति का जलाया पुतला
– बर्खास्त करने की मांग को लेकर सौंपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन
फोटो – 07 एसजेआर- 04 (केप्शन – पार्षद सोनी का पुतला दहन करते अखंड हिन्दू सेना के पदाधिकारी।)
फोटो – 07 एसजेआर- 05 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते पदाधिकारी।)
शाजापुर। अखंड हिन्दू सेना ने वार्ड क्र. 16 के पार्षद व स्वच्छता विभाग के सभापति दुष्यंत सोनी का पुतला दहन किया व उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में अखंड हिन्दू सेना के जिला संयोजक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद समी उल्ला खान के विजय जुलूस में कतिपय लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। इस संबंध में इस पार्षद पर प्रशासन द्वारा निषेधात्मक कार्रवाई करतेे हुए उज्जैन जेल भेज दिया गया था। जिसके जमानत पर बाहर आकर नपा भवन में पद्भार ग्रहण करने आने पर भाजपा के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद एवं स्वच्छता विभाग के सभापति दुष्यंत सोनी ने स्वागत किया और उसके पिता को सभापति की कुर्सी बैठने हेतु दी गई थी। इसके बाद 27 सितंबर को भी देश विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित कई लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया था जिसमें वार्ड क्र. 12 के पार्षद समीउल्लाह भी शामिल था। ऐसे व्यक्ति को सभापति की कुर्सी पार्षद द्वारा देने पर समस्त राष्ट्रवादी समाज एवं अखंड हिंदू सेना की भावना आहत हुई हैं। भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर को सौंपे गए ज्ञापन में सेना के पदाधिकारियों ने सभापति को तुरंत प्रभाव से सभापति के दायित्व से मुक्त करने और भविष्य में कोई काम न दिए जाने की मांग की है।
0000000000000
अज्ञात शव की तलाश में जुटी पुलिस, बसों पर चिपकाए पोस्टर
मामला: मंगलवार को मिले अज्ञात शव का
फोटो – 07 एसजेआर- 06 (केप्शन – बसों पर पोस्टर चस्पा करते पुलिसकर्मी।)
शाजापुर। सलसलाई पुलिस द्वारा सलसलाई-बमोरी जोड़ केे सामने खेत में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त लाश मिलने के चार दिन बाद भी नही हो सकी है। जिसने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है। अब पुलिस द्वारा वाहनों पर पोस्टर चस्पा किए है ताकि जिस किसी को भी इस बारे में कोई भी जानकारी हो वह पुलिस से संपर्क कर सके।
गौरतलब है मंगलवार को सलसलाई-अकोदिया मार्ग स्थित बमोरी जोड़ के सामने खेत पर पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसके गले पर ईनर लिपटी हुई थी और उसके गले पर इसके निशान भी पाए गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहीं खेत मालिक ने भी पुलिस को बताया था कि वह रात में खेत खाली कर अपने घर चला गया था तब तक यहां कोई लाश नहीं थी। हालांकि पुलिस ने शव को दो दिनों के बाद शाजापुर में दफना दिया था। लेकिन युवक की शिनाख्ती के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बसों पर चस्पा किए पोस्टर, सीसीटीवी कैमरों से भी हो रही तलाश
युवक का शव यहां तक कैसे पहुंचा यह अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। जिसे सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा बसों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही अन्य जिलों के थानो में भी इसकी सूचना दी गई है ताकि कुछ तो सुराग हाथ लग सके। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।
00000000000
ग्राम मोरटा में मिला दुर्लभ प्रजाति का पंगोलीन
– ग्रामीणों रेस्क्यू कर किया वन विभाग के हवाले
फोटो – 07 एसजेआर- 07 (केप्शन – मोरटा में मिला दुर्लभ प्रजाति का जीव।)
शाजापुर। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम मोरटा में ग्रामीणों ने दुर्लभ प्रजाति के पंगोलीन को पकड़ा और इसे वन विभाग की टीम को सौंपा। भारत में पैंगोलिन को चिंटी खो या सल्लू साँप भी कहते हैं, क्योंकि ये जीव चींटियों को खाकर अपना पेट भरता है और सांप की आकृति होती है।
ये शांत प्रकृति का है और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। ग्रामीणों ने इस अजीब से दिखने वाले जीव को देखा तो उसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम के आने तक इसे खुला ही छोड़ रखा। वन विभाग की टीम इसे उज्जैन भेंजेगी।
दवाईयों में होता है इसका उपयोग
जिले में वन विभाग की टीम ने पहले भी इसे पकड़ा है। शर्मीले प्रवृति के इस जीव के शरीर पर कड़ी और सुनहरी-भूरी स्केल्स होती है। दशकों से इस जीव की दुनियाभर में तस्करी हो रही है। इस जीव से बनने वाली दवाएं काफी महंगे दामों पर बिकती हैं। हालात ऐसा हो गया है कि अब पैंगोलिन विलुप्त होने वाले जीवों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। यह अफ्रीका औरएशिया में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। इनके निवास वाले वन शीघ्रता से काटे जा रहे हैं और अंधविश्वासी प्रथाओं के कारण इनका अक्सर शिकार भी किया जाता है, जिसकी वजह से पैंगोलिन की सभी जातियां अब संकटग्रस्त मानी जाती हैं और उन सब पर विलुप्ति का ख़तरा मंडरा रहा है।
000000000000
एकमुश्त राशि जमा करने पर परिवहन विभाग द्वारा दी जाएगी टैक्स में छूट
शाजापुर। दशहरे एवं दिपावली के शुभ अवसर पर प्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा एकमुश्त राशि जमा करने पर (कमर्शियल वाहनों पर) टैक्स में छूट प्रदान की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी एपी श्रीवास्तव ने बताया कि म.प्र. शासन परिवहन विभाग द्वारा 24 सितम्बर से बकाया टैक्स में छूट मासिक, त्रैमासिक, जीवनकाल कर वाहनों में प्रदान की गई है। जिसके अनुसार अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 साल तक पुराने पंजीकृत यान पर 5 प्रतिशत, अधिसूचना जारी होने की तारीख 5 से 10 साल तक कम पुराने पंजीकृत यान पर 20 प्रतिशत, अधिसूचना जारी होने की तारीख 10 साल से अधिक पुराने पंजीकृत यान पर 30 प्रतिशत एवं 15 वर्ष से अधिक पुराने टैक्स बकाया वाहनो का एकमुश्त जमा कराने के तहत स्क्रेप (पंजीयन निरस्त) पर 90 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी ने सभी व्यावसायिक वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे शीघ्र- अतिशीघ्र इस योजना का लाभ उठाए एवं बकायादार रहने से मुक्ति पाए।
000000000000
तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
फोटो – 07 एसजेआर- 08 (केप्शन – ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।)
शाजापुर। तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के आव्हान पर विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन की बहाली, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, सरकारी विभागों में भर्ती पर अघोषित प्रतिबंध हटाए जाने, संविदा नियुक्ति कर्मचारियों का नियमितीकरण, संविदा/आउटसोर्सिंग प्रथा को समाप्त कर नियमित नियुक्ति आदि करने, 18 माह का लंबित महंगाई भत्ता देने सहित प्रदेश सरकार द्वारा सातवें केंद्रीय वेतनमान अनुरुप भत्ते, गृहभाडा देने, पदोन्नति चालू करने, शिक्षकों/सभी संवगो को पदोन्नत पदनाम दिए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर संघ जिला अध्यक्ष रघुवीरसिंह पंवार, वसीम खान, जिला सचिव मनीष जोशी, लिपिक संघ अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत, सुरेश नागरा, रविन्द्र श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, जयंत बघेरवाल, हर्ष सेंगर आदि उपस्थित थे।
00000000000

Related posts

प्रजापति समाज का किया स्वागत सम्मान

Ravi Sahu

विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत आयोजित स्वीप् में गतिविधियों के अंतर्गत निकाली साइकिल रैली

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य पर खरीदी की तिथि तय नहीं:कृषि उपज मंडी में 1500 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल घाटे में बेच रहे मूंग

Ravi Sahu

मनीष अहिरवार जिला पत्रकार संघ के थांदला तहसील अध्यक्ष मनोनीत हुए

Ravi Sahu

” संडे हो या मंडे , नशे को मारो डंडे नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ “

Ravi Sahu

शनिवार और रविवार को जिले में शासकीय कार्यालय खुलेगे

Ravi Sahu

Leave a Comment