Sudarshan Today
सारनी

जगन्नाथ एस, एन, डी, के कलाकारों की धमाकेदार प्रस्तुति दी

नवीन सोनी सुदर्शन टुडे

सतपुड़ा सांस्कृतिक उत्सव समिति सारनी के तत्वावधान में नवरात्रि पर्व स्टेडियम में मनाया जा रहा हैं। जिसमे जगन्नाथ एस, एन, डी डांस एन्ड कल्चर ग्रुप सारनी के डांसिंग स्टार की 1 अक्टूबर शनिवार रात्रि 9,30 बजे से कार्यक्रम शरू हुआ। और देर रात 1 बजे अंतिम प्रस्तुति दी गयी।स्टेडियम लोगो की भीड़ से लबालब भरा हुआ था और स्थानीय कलाकारो को बहुत खूब पसंद किया गया देर रात तक भीड़ स्टेडियम में जमी रही और रंगारंग एक से बढ़कर एक नृत्यों का आनंद लेकर लुफ्त उठा रहे थे । जगन्नाथ एस एन डी डांस एन्ड कल्चर ग्रुप के डारेक्टर संचालक रंजीत डोंगरे ,ग्रुप कोरियाग्राफ़र भारती सिन्दूर, हितेन सिंदूर ,अर्जुन सिन्दूर,मनोज सिंदुर ,प्रकाश सिंदूर ने बताया की ग्रुप में स्थानीय व आमंत्रित कलाकारों ने बालीबुड फिल्मी गीतों , हिपहॉप, कंटेपरि,क्लासिकल, गरबा, डांडिया, सभी फोक नृत्य एकल युगल सामूहिक नृत्य भक्ति गीतों पर मनमोहक धमाकेदार रंगारंग प्रस्तुति दी गई जिसमें गणेश वंदना, देर न हो जाये कही देर न हो जाये , रक्त चरित्र, कोका कोका , कोई शहरी बाबू दिल लहरी बाबू ,रेशम का रुमाल गले मे डाल के, ओ सामी मेरे सामी, ढ़ोलिना ढ़ोलिना,उड़िया ,बंगाली, आदिवासी, मराठी व शंकरा रे शंकरा आदि गीतों पर लोगो को मंत्रमुग्ध करते हुए शानदार मनमोहन प्रस्तुतिया दी जिसकी सराहनीय समिति के सचिव वी डी त्रिपाठी और अन्य सदस्यों ने कहा कि ये पूरे नवरात्रि में धूम मचाने ओर सबसे आकर्षित कार्यक़म रहा लोगो व समिति को कार्यक़म खूब पंसद आया ग्रुप के बच्चो को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की । इस कार्यक़म में कु शिखा सिंदुर, कु नँदनी सिन्दूर,कु रुपाली सतनकर, सावन सिंदूर, कु सरिता शास्त्री , दीप्ति सिन्दूर, विनेश सोनी, युग कुमार,राधा, शीतल,मोहनी,ममता,वंशु ,रोशनी, विसनी,पूजा ,सोनम ,सोनिया, आरुषि,कुनिका,विधा,दिशा, खुशी,गायत्री, भूजवंती, सोनिया,तमन्ना, अंबिका, लता,मयूरी, स्नेहा, डोली ,अंजली,पूनम, रोशनी, स्वाति रामगड़े,सलोनी,सुहानी,रुझल, त्रिशा, जेयशी, अर्पित, दिव्यांश ,तन्मय, दिव्याम्बरी जोयल, अभिनव, खुशी, दिशा, रानू, विधा , नैना, दिया,नाजमा, अनिता, अर्पिता, देव, अंकित,सोनम सोनिया,रानी, पायल,विजेंन, राज, विजय, राहुल, मेगुलाल, एमी इत्यादि अन्य सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतिया दी।

Related posts

एनटीपीसी का दौरा सरकार का स्टंट या धरातल पर क्षेत्र को मिलेगी 660 की सौगात

Ravi Sahu

मिशन एजुकेशन के तहत बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

Ravi Sahu

आज होगा जय बाबा मठारदेव खेल आयोजन समिति के तत्वधान में रामरख्यानी स्टेडियम में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Ravi Sahu

केंद्रीय विद्यालय में मनाया वरिष्ठ अभिभावक दिवस, बड़ी संख्या में अभिभावकों की रही उपस्थिति

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 36 के प्रबल दावेदार हो सकते हैं किशोर मोहबे या मीनाक्षी मोहबे भाजपा के दो कद्दावर नेता आमने-सामने, अब पार्टी में टिकट को लेकर संशय बना हुआ है।

Ravi Sahu

वार्ड नंबर 36 के लगभग 200 लोग नगर पालिका मतदान का करेंगे विरोध बहुत हुई तानाशाही, अब जनता की बारी

Ravi Sahu

Leave a Comment