Sudarshan Today
सारनी

मिशन एजुकेशन के तहत बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

सुदर्शन टुडे सारनी।

शहरी क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर दूर जामखोदर पंचायत के वन ग्राम बिसलदेहि में मानव उत्थान सेवा समिति के कैलाश खाड़े, दिलीप प्रसाद, कुणाल राणा, निलेश व उनके अन्य साथियों के द्वारा नन्हे-मुन्ने बच्चों में मिशन एजुकेशन के तहत शिक्षण सामग्री वितरित की गई। जिसमें लगभग 45 बच्चे उपस्थित रहे। उपस्थित बच्चों को पेन, पेंसिल, कटहल, रबड़ और कॉपियों का सेट दिया गया। जिसे पाकर बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था। मिशन एजुकेशन की टीम के कैलाश खाड़े, दिलीप प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा 2015 से मिशन एजुकेशन चलाया जा रहा है। जिसके तहत ग्रामीण अंचलों में पहुंच उनकी टीम बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण करती है इसके अलावा सर्दी आने पर ग्रामीण क्षेत्रों में गर्म कपड़े व एक माह का मेडिकल कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें गांव के सभी लोगों का फ्री मेडिकल चेकअप कराया जाता है। साथी मौसमी बीमारी की दवाइयां भी तत्काल उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि अभी मिशन एजुकेशन के तहत बच्चों में शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा रहा है इसके बाद आगामी समय में ग्रामीण अंचलों में मेडिकल कैंप लगाने का कार्य किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाएं भी पहुंचा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संदीप आरसे, आशीष गवड़ी, अर्जुन अमरवंशी उपस्थित रहे।

Related posts

मछली का जाल बिछाते समय नाव पलटी अधेड़ की पानी में डूब कर मौत, 24 घंटे बाद मिला शव पानी में लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर से नाव की सहायता से किनारे तक पहुंचाया शव

Ravi Sahu

केंद्रीय विद्यालय में मनाया वरिष्ठ अभिभावक दिवस, बड़ी संख्या में अभिभावकों की रही उपस्थिति

Ravi Sahu

प्लांट के दो सिविल अधिकारी रिटायरमेंट से पहले एक्सटेंशन लेने की तैयारी में, जबलपुर भेजी नोटशीट 660 की चर्चा गरमाई तो अधिकारियों ने भी अपनी फील्डिंग जमाना किया शुरू, नाम का खुलासा जल्द

Ravi Sahu

26 हजार के खनकतें सिक्के पूछते हैं अब हमारा क्या होगा मालिक, 5 साल से पिंजरे में बंद सिक्के लगा रहे गुहार

Ravi Sahu

रामरख्यानी स्टेडियम के जीर्णोद्धार की जरूरत, टूर्नामेंट के शुरुआती दिन में हुए तीन मैच क्रिकेट प्रेमियों में दिखा उत्साह, प्रतियोगिता देखने दर्शकों से भरा रहा स्टेडियम

Ravi Sahu

जाना था जापान पहुंच गए चीन कलेक्टर साहब शास.आ.जा.प्रा.शाला का निरीक्षण करते तो स्कूलों की वास्तविक स्थिति का पता चलता

Ravi Sahu

Leave a Comment